Connect with us

CTET

CTET 2024: हिंदी भाषा शिक्षण से पूछे जाने वाले 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए

Published

on

Hindi Pedagogy Multiple Choice Question for CTET 2024: सीटेट परीक्षा की आयोजन की तारीख बेहद नजदीक आ चुकी है ऐसे में सभी आवेदक एडमिट कार्ड जारी होने के इंतजार में है 21 जनवरी 2024 को सीबीएसई की ओर से परीक्षा भारत के विभिन्न राज्यों में ऑफलाइन माध्यम से कंडक्ट कराई जाएगी, जिसमें लगभग 30 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे. यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो, यहां दिए गए हिंदी भाषा शिक्षण के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लेवे.

हिंदी भाषा शिक्षण पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी, CTET परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ें—CTET 21 January 2024 Hindi pedagogy multiple choice question and answer

Q.1 भाषा शिक्षक को विद्यार्थियों में लेखन कौशल का विकास करते हुए आवश्यक रूप से किस पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए?

1. अच्छी लिखावट

2. व्याकरण पक्ष

3. शब्द सीमा

4. विचारों की अभिव्यक्ति

Q.2 अभिकथन (A) – शिक्षक को कक्षा में संप्रेषणात्मक कार्य से संरचनाओं को संबंध करना आवश्यक है 

कारण (R) – संप्रेषणात्मक कार्यों का अभ्यास शिक्षार्थियों को समाज में बेहतर प्रदर्शन के समर्थ बनाता है।

1. (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है

2. (A) तथा (R) दोनों सही हैं किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है

3. (A) सत्य है किंतु (R) असत्य है

4. (A) असत्य है किंतु (R) सत्य है

Q.3 भाषा अधिगम में युक्ति के रूप में कहानी सुनाने का उद्देश्य क्या है?

1. शिक्षार्थियों को नैतिक शिक्षण देना है

2. शिक्षकों को कहानी याद करने में समर्थ बनाना है

3. शिक्षार्थियों को कहानी के पठन के लिए समर्थ बनाना है

4. शिक्षार्थियों को भाषा सीखने के मौके देना है

Q.4 उपचारात्मक शिक्षण का क्या अर्थ है?

1. शिक्षार्थी के अधिगम को सुधारना

2. शिक्षार्थियों के अधिगम तथा शिक्षकों के शिक्षण दोनों में सुधार करना

3. परीक्षण में शिक्षार्थियों के निष्पादन में सुधार करना

4. कक्षा प्रदर्शन में सुधार करना

Q.5 शब्द दीवार लिखित या मुद्रित शब्दों का समूह है जो बड़े आकार में होते हैं और कक्षा की दीवार पर इस तरह लगाए जाते हैं कि वे दिखाई पड़ें । इस शब्द दीवार के माध्यम से साक्षरता की कौन-सी अवधारणाएँ या कौशल नहीं सिखाए जा सकते?

1. वर्तनी की आकृति के प्रति जागरूकता

2. कठिन शब्दों का उच्चारण

3. ध्वनि के नियमों को समझकर पढ़ना

4. मूल शब्दों की समझ

Q.6 निम्नलिखित में से कौन-सी गतिविधि अध्यापक द्वारा सहायता देने का उदाहरण नहीं है?

1. विद्यार्थी से कोई पॉडकास्ट सुनने के लिए कहें और उससे सीखे किन्हीं दो नए शब्दों को साँझा करने के लिए कहें।

2. विद्यार्थियों को एक ऐसी लघुकविता पढ़ने के लिए दें जिसमें शुरू में ही कठिन शब्दों के अर्थ लिखे हों।

3. विद्यार्थियों से मौखिक रूप से बहुत से सरल प्रश्न पूछे और एक बड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए इन प्रश्नों का सार प्रस्तुत करें।

4. विद्यार्थियों को विषयों की सूची दें जिनपर उन्हें दो मिनट के लिए बोलना है, कौन-से बिन्दु बोले जाएँ, उसके लिए संकेत देना।

Q.7 वह कौन-सा परीक्षण है जिसके दवारा किसी विशिष्ट कार्य के संबंध में विद्यार्थियों की उपलब्धियों का मापन किया जाता है, वह कार्य जिसमें विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन करने की जरुरत है?

1. निपुणता परीक्षण

2. उत्पादक परीक्षण

3. व्यक्तिपरक परीक्षण

4. वस्तुनिष्ठ परीक्षण

Q.8 कक्षा में शिक्षक विषय के बारे में बताती हैं तथा उस विषय पर लेख लिखने से पहले वह विद्यार्थियों को उस विषय से संबंधित विचारों का जल्दी से सोचने तथा उन्हें नोट करने के लिए कहती है। कक्षा में शिक्षक क्या कर रही है?

1. पुनरावृति

2. आकलन

3. मानस मंथन (ब्रेन स्ट्रोमिंग)

4. सूचियों की जाँच

Q.9 राष्ट्रीय पाठ्यचर्चा रूपरेखा 2005 के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन एक समावेशी अंग्रेजी शिक्षक द्वारा दिया गया। बहुभाषिक कक्षा की ओर अग्रसर करेगा?

1. उन बच्चों को अंग्रेज़ी पढ़ाना कठिन है जो घर में विभिन्न बोलियाँ बोलते हैं।

2. कक्षा में भाषिक विविधता एक उपयोगी संसाधन हो सकती है।

3. शिक्षार्थी-संपूर्ण के रूप में देश पर ध्यान दें और अपनी भाषा के बारे में चिंता न करें।

4. अंग्रेजी भाषा में निपुणता को बढाने के लिए विद्यालय में अन्य भाषाओं की उपेक्षा करे।

Q.10 निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प, पोर्टफोलियो आकलन के बारे में सही नहीं है?

1. पोर्टफोलियो आकलन विद्यार्थियों के अधिगम के प्रमाण प्रदान करता है।

2. यह विद्यार्थियों को अधिक स्वतंत्र बनाने में सहायता करता है।

3. यह विदयार्थियों के चिंतन को पोषित करता है तथा अपने अधिगम की स्वयं निगरानी करने में सहायता करता है।

4. पोर्टफोलियो आकलन विद्यार्थी के अधिगम का एक बार में किया जाने वाला आकलन है।

Q.11 भारतीय संविधान में हिन्दी भाषा को क्या दर्जा दिया गया है?

1. राष्ट्र भाषा

2.राज-भाषा

3. सह राज-भाषा

4. शास्त्रीय-भाषा

Q.12 वायगोत्स्की के अनुसार, बच्चों में भाषा का विकास कब होता है?

1. जब वे दूसरों के साथ बातचीत करते हैं।

2. जब वे भौतिक वस्तुओं के साथ बातचीत करते हैं।

3. जब वे स्वयं से बातचीत करते हैं।

4. जब वे चुप रहते हैं।

Q.13 एक अध्यापक का अपनी कक्षा में इस बात पर ध्यान जाता है कि एक बच्चे को भाषा पढ़ने एवं समझने में कठिनाई हो रही है। यह _______ का लक्षण हो सकता है।

1. गणना में अक्षमता (डिस्केल्कुलिया)

2. लिखने में अक्षमता (डिस्ग्राफ़िया)

3. प्रयोग या अभ्यास करने में अक्षमता (डिस्प्रेक्सिया)

4. पढ़ने में अक्षमता (डिस्लेक्सिया)

Q.14 भाषा शिक्षक के रूप में निम्नलिखित में से कौन-सी सुधार करने की सर्वश्रेष्ठ तकनीक है?

1. शिक्षार्थी को बोलने के समय ही सुधार देना चाहिए 

2. सुधार कार्य पूरी कक्षा की गतिविधि के रूप में किया जाना चाहिए ताकि कोई भी शिक्षार्थी त्रुटियों को न दोहराए 

3. शिक्षार्थी की त्रुटियों को कभी भी सुधारने की आवश्यकता नहीं है

4. शिक्षक त्रुट्टियों का विश्लेषण करे और उनके पैटर्न को पहचाने उसके पश्चात् पुन : पढ़ाए तथा शिक्षार्थियों को उन त्रुटियों के बारे में स्पष्ट करे।

Q.15 एक अध्यापिका अपनी कक्षा को चार-चार के समूह में बाँट देती है तथा मानस मंथन और चर्चा के द्वारा वह प्राकृतिक दृश्यों, इमारतों, व्यक्ति जैसी थौम पर प्रों के माध्यम से विचार एकत्रित करने के लिए कहती है और इन पर संक्षिप्त रिपोर्ट लिखने के लिए कहती है। यह कार्य किस रूप में जाना जाता है?

1. परियोजना कार्य

2. प्रदत्त कार्य

3. बोलना तथा लिखना कार्य

4 भ्रमण

Read More:

CTET 2024: भाषा अधिगम और अर्जन से सीटेट पेपर में हर बार पूछे जाने वाले15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए

CTET JAN 2024: परीक्षा के आखिरी समय में बेहद काम आएंगे विज्ञान पेडागोजी के यह सवाल, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CTET

CTET 2024: पर्यावरण पेडागोजी और एनसीआरटी से जुड़े EVS के इन प्रश्नों को हल कर, चेक! करें अपनी तैयारी

Published

on

By

CTET July EVS NCERT Practice Set 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड केद्वारा प्रतिवर्ष दो बार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाती है जुलाई 2024 में इस परीक्षा का 19वां संस्करण सीबीएसई के द्वारा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित होगा. जिसकी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है,यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम परीक्षा के लिए बेहद उपयोगी पर्यावरण अध्ययन (EVS) में एनसीईआरटी के अंतर्गत पूछे जाने वाले सवालों का संकलन लेकर आए हैं,जिनका अध्ययन आपको आने वाली परीक्षा की दृष्टिकोण से एक बार जरूर करना चाहिए.

जुलाई में होने वाली CTET परीक्षा में बेहद काम आएंगे पर्यावरण अध्ययन से जुड़े यह सवाल, अभी पढ़े—July 2024 CTET EVS NCERT and pedagogy important question answer

Q.1 कक्षा आठ में ‘बेरोजगारी’ पर चर्चा चल रही है। सभी विद्यार्थी अच्छी तरह से भाग ले रहे हैं। अध्यापिका विद्यार्थियों की सहभागिता का अवलोकन कर रही है और जब भी कोई विद्यार्थी अटकता है तो उसे संकेत देती है। यहाँ अध्यापिका क्या कर रही है?

(a) विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर रही है।

(b) विद्यार्थियों को प्रेरित कर रही है।

(c) विद्यार्थियों को किसी ओर ढाल रही है।

(d) विद्यार्थियों को मदद दे रही है।

Q.2 सामाजिक विज्ञान में एक विषय के रूप में माध्यमिक स्तर पर नहीं है सम्मिलित

(a) मनोविज्ञान

(b) भूगोल

(c) इतिहास

(d) राजनीतिक विज्ञान

Q.3 निम्नलिखित में से कौन-सी सामाजिक विज्ञान शिक्षण विधि, विद्यार्थियों की प्रस्ताव करने की, तार्किक बहस करने की, जवाबी तर्क देने की और तथ्यों या विचारों को प्रस्तुत करने की क्षमता को विकसित करती है?

(a) Debate/वाद-विवाद

(b) Discussion/परिचर्चा

(c) Field work/क्षेत्र कार्य

(d) Project work/परियोजना कार्य

Q.4 सकारात्मक अन्तरनिर्भरता, समूह रचना, व्यक्तिगत जबावदेही और सामाजिक कौशल किसके आधारभूत तत्व हैं?

(a) समुदाय आधारित भाषा शिक्षण

(b) कार्य आधारित भाषा शिक्षण

(c) पाठ्य आधारित भाषा शिक्षण

(d) सहयोगात्मक शिक्षण

Q.5 नीचे दिए गए घरों के प्रकारों में से उसे चुनिए जिसे भारी वर्षा वाले क्षेत्रों के गाँवों में रहने वाले लोगों को बनाना चाहिए।

(a) सपाट छत वाले बांस के घर

(b) सपाट् छत वाले पत्थर या लकड़ी के घर

(c) बांस के खंभों पर वने ढालू छत वाले घर

(d) मिट्टी और फूस के घर जिनकी ढालू छतें कंटीली झाड़ियों की बनी होती हैं

Q.6 उस महिला वेट-लिफ्टर का नाम क्या है जिसने अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में 29 मेडल जीते हैं?

(a) वाहिदा प्रिज्म

(b) सुनीता विलियम्स

(c) बछेंद्री पाल

(d) कर्णम मल्लेश्वरी

Q.7 मेंढ़कों और कीटों को फँसाने और खाने (पकड़कर खा जाने) वाला घटपर्णी पौधा कहाँ पाया जाता है?

(a) मेघालय

(c) मिज़ोरम

(b) मणिपुर

(d) / महाराष्ट्र

Q.8 निम्नलिखित में से उन जिम्मेदारियों को चुनिए जिन्हें पर्वतारोहण (माउंटेनियरिंग) के ग्रुप लीडर निभाते

(A) ग्रुप के आगे चलना ताकि ग्रुप पीछे-पीछे चले।

(B) उन प्रतिभागियों को रूकने के लिए कहना जो उचित प्रकार से चढने योग्य नहीं हैं।

(C) सामान उठाने में प्रतिभागियों की सहायता करना।

(D) प्रतिभागियों के रूकने और विश्राम करने के लिए उचित स्थान ढूंढना।

(E) जो अस्वस्थ हैं उनका ध्यान रखना और ग्रुप के लिए उचित भोजन की व्यवस्था करना। 

(a) A, B, and C/ A, B और C

(b) C, D, and E/ C, D और E

(c) A, B, D and E/ A, B, D और E

(d) A. C. D and E/A. C. D और E

Q.9 किसी वृक्ष के बारे में नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए –

(A) इस वृक्ष की ऊँचाई सामान्य कक्षा के कमरों की दीवारों के बराबर होती है।

(B) इस वृक्ष की जड़े धरती के भीतर वृक्ष की ऊँचाई की लगभग 30 गुनी गहराई तक नीचे जाती हैं, जब तक कि भू-जल स्तर तक न पहुँच जाएं।

(C) यह वृक्ष अपने तने में जल एकत्र करता है।

(d) यह वृक्ष आबूधाबी में रेत के टीलों के पास पाया जाता है।

(a) Only A and C/ केवल A और C

(b) Only B and D/ केवल B और D

(c) A, B and C/केवल A, B और C

(d) A. C and D/केवल A. C और D

Q.10 कोई एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से मुरादाबाद होकर लखनऊ जाती है। इस मार्ग से होकर नई दिल्ली से लखनऊ की दूरी लगभग 504 किलोमीटर है। यदि यह ट्रेन इस दूरी को सात घंटे में तय करती है, तो ट्रेन की मीटर प्रति सेकण्ड में औसत चाल है क्या होगी?

(a) 10 मीटर प्रति सेकण्ड

(b) 20 मीटर प्रति सेकण्ड

(c) 30 मीटर प्रति सेकण्ड

(d) 60 मीटर प्रति सेकण्ड

Q.11 यदि आप भारत के मानचित्र पर कोई सरल रेखा खींचे जो भारत की राजधानी और पश्चिम बंगाल की राजधानी को मिलाती हो, तो नई दिल्ली के सापेक्ष कोलकाता की दिशा होगी –

(a) South East/दक्षिण पूर्व

(b) South West/दक्षिण पश्चिम

(c) Duc East/ठीक पूर्व

(d) North East/उत्तर-पूर्व

Q.12 ग्रेगर मंडल एक ‘मंक’ (मुनी) थे जिन्होंने 28000 मंटर के पौधों के साथ सात वर्ष तक मठ के बगीचे में प्रयोग किए। उन्होंने यह पाया की मटर के पौधों में कुछ ऐसे लक्षण हैं जो जोड़ियों में आते हैं।

निम्नलिखित में से उसे छांटिए जिसे मेंडल ने अपने प्रयोगों में नहीं पाया था?

(a) बीजों का हरा या पीला होना

(b) बीजों का खुरदरा या चिकना होना

(c) पौधों का लंबा या नाटा होना

(d) अगली पीढ़ी के पौधों के बीजों का नया रंग जो पीले और हरे गुण से मिलकर बना है

Q.13 नीचे दिए गए लक्षणों वाले पक्षी का क्या नाम है ? “एक पक्षी ऐसा जिसकी दम पर पैसा, सिर से दुम तक दिखे नीला ही नीला सा”

(a) Sunbird/शक्कर खोरा

(b) Weavebird/वीवर पक्षी

(c) Peacock/मोर

(d) Barbet/बसंत गौरी

Q.14 निम्नलिखित का मिलान कीजिए –

कॉलम-1

1. कछुआ

III. चमगादड़

IV. उल्लू

।।. कॉकरोच

कॉलम-।।

A. कीट

B. पक्षी

८. सरीसृप

D. स्तनधारी

(a) A-I.B-IV, C-II, D-III

(b) A-II, B-1, C-IV, D-III

(c) A-I, B-II, C-III, D-IV

(d) A-II, B-IV, C-I, D-III

Q.15 यदि आप सब से छोटे मार्ग से ट्रेन द्वारा पटना से चण्डीगढ़ जा रहे हैं, तो वह संभावित राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश जिससे होकर आप नहीं गुजरेंगे है

(a) Haryana/हरियाणा

(b) Uttar Pradesh/उत्तर प्रदेश

Punjab पंजाब

(d) Delhi/दिल्ली

Q.16 मच्छरों से फैलने वाले तीन रोगों का समूह है –

(a) डेंगू, मलेरिया, कोविड-19

(b) चिकनगुनिया, डेंगू, एचआईवी-एड्स

(c) मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया 

(d) कोविड-19, चिकनगुनिया, डेंगू

Q.17 तीन खाद्य पदार्थों का वह समूह चुनिए जिनमें आयरन प्रचुर मात्रा में होता है –

(a) आँवला, सेब, कद्दू

(b) सेब, गुड़, खीरा

(c) आँवला, पालक, कद्द

(d) आँवला, पालक. गुड

Read More:

CTET JULY 2024 EVS MCQ: पर्यावरण शिक्षण विधियां से जुड़े ऐसे ही सवाल जुलाई में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़ें

CTET July 2024: सीडीपी के जरूरी सवालों से करें, जुलाई में होने वाली सीटेट परीक्षा की बेहतर तैयारी

Continue Reading

CTET

CTET JULY 2024 EVS MCQ: पर्यावरण शिक्षण विधियां से जुड़े ऐसे ही सवाल जुलाई में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़ें

Published

on

CTET July 2024 EVS Teaching Methods MCQ: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का 19th संस्करण जुलाई 2024 में ऑफलाइन माध्यम से आयोजित किया जाएगा. सभी उम्मीदवार 7 मार्च से CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से परीक्षा के लिए अपने आवेदन जमा कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है .

इस आर्टिकल में हम परीक्षा के लिए बेहद उपयोगी पर्यावरण अध्ययन (EVS) के अंतर्गत पूछे जाने वाले शिक्षक वीडियो से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अध्ययन आपको आने वाले परीक्षा की दृष्टिकोण से एक बार जरूर करना चाहिए.

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में बेहतर अंक पाने के लिए, पढ़िए! पर्यावरण शिक्षण के यह सवाल—EVS Teaching Methods MCQ For CTET July 2024

Q. एन.सी.एफ. 2005 के अनुसार प्राथमिक स्तर पर ई.वी.एहा. के शिक्षण के उद्देश्य है :

A. पर्यावरणीय प्रकरणों के संबंध में जानकारी का विकास करना ।

B. बच्चे की जिज्ञासा और सृजनात्मकता को पोषित करना, विशेष रूप से प्राकृतिक वातावरण के विषय में।

C. बच्चों की अधिगम क्षमताओं को, विशेषकर एकमूर्त अधिगम अनुभव द्वारा बढ़ाना।

D. विद्यार्थियों को एक रेखीय अभिज्ञता देना ।

सही विकल्प चुनिए-

(a) A, B और C

c) A, C और D

(b) B, C और D

(d) A, B और D

Q. किसी राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा ने यह सिफारिश की थी कि पहले दो वर्षों अर्थात् कक्षाएँ । और II में पर्यावरण अध्ययन में प्राकृतिक एवं सामाजिक वातावरण दोनों सम्मिलित होंगे, जबकि कक्षा III से V में, सामाजिक अध्ययन और सामान्य विज्ञान, भाग । और भाग II पृथक-पृथक भाग होंगे ?

(a) एन.सी.एफ. 2000

(b) एन.सी.एफ. 1988

(c) एन.सी.एफ. 1975

(d) एन.सी.एफ. 2005

Q. स्वलीनता से जूझते विद्यार्थी के बारे में कौन-सा कथन सही है?

(a) उनके सम्प्रेषण कौशल अग्रिम स्तर के होते हैं।

(b) उनके सामाजिक रिश्ते अद्‌भुत रूप से अच्छे होते हैं।

(c) उनमें अपनी दिनचर्या में निरंतर बदलाव की इच्छा होती है।

(d) उनमें संवेदिक सूचना के प्रति उच्च स्तरीय संवेदनशीलता होती है।

Q. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार, एक शिक्षक को शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया के दौरान प्राइमरी स्कूल के बच्चों से संप्रेक्षण के लिए किस भाषा का प्रयोग करना चाहिए?

(a) केवल क्षेत्रीय भाषा का

(b) केवल हिन्दी भाषा का

(c) केवल अंग्रेजी भाषा का 

(d) बच्चों की मातृभाषा का

Q.कक्षा में ई.वी.एस. विषय का संपादन करते समय शिक्षक को निम्नलिखित में से किससे बचना चाहिए?

(a) समूह चर्चा

(b) स्कूल आधारित आकलन

(c) विद्यार्थियों द्वारा सही उत्तरों पर जोर देना

(d) सामुदायिक स्थानों का भ्रमण

Q. ई.वी.एस. कक्षा में प्रयुक्त निम्नलिखित में से – कौन-सा प्रक्रिया कौशल आयोजित करके विकसित किया जाएगा?

(a) अवलोकन कौशल

(b) याद रखने का कौशल

(c) दृश्य कौशल

(d) पहचानने का कौशल

Q. ई.वी.एस. में किसी समस्या या चिंता से संबंधित ‘विषय सीमाओं’ को तोड़ने में निम्नलिखित में से कौन-सा प्रभावी होगा?

(a) समूह चर्चा

(b) प्रदर्शन

(c) व्याख्यान

(d) फिल्म शो

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा पानी के विषय हसे संबंधित त्योहार मनाते बच्चों के संज्ञानात्मक विकास के साथ-साथ सामाजिक-भावनात्मक पहलुओं को जोड़ने के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान करता है?

(a) बच्चों को लोकगीत सुनाने या गाने के लिए प्रोत्साहित करना

(b) प्रयोग

(c) साक्षात्कार

(d) सर्वेक्षण

Q.एक ई.वी.एस. शिक्षक समूह कार्य के दौरान सहयोगके आकलन के लिए एक सहकर्मी आकलन रूक्षिक तैयार करता है। निम्नलिखित में से कौन-सा आयाम सहयोग का हिस्सा नहीं होना चाहिए?

(a) भागीदारी

(b) नेतृत्व

(c) सहयोग

(d) हदबंदी

11. विद्यार्थियों की पर्यावरण की समग्र समझ विकसित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा अनुभव अत्यन्त महत्वपूर्ण है?

(a) प्रासंगिक अनुभव

(b) अमूर्त अनुभव

(c) वैश्विक से स्थानीय अनुभव

(d) समावेशी अनुभव

Q. ई.वी.एस. में पानी की बर्बादी और इसके संरक्षण के शिक्षण के लिए सबसे उपयुक्त रणनीति हो सकती है-

(a) चर्चा

(b) सर्वेक्षण और चर्चा

(c) साक्षात्कार

(d) प्रयोग

Read More:

CTET July 2024: सीडीपी के जरूरी सवालों से करें, जुलाई में होने वाली सीटेट परीक्षा की बेहतर तैयारी

CTET 2024: आकलन और मूल्यांकन से पूछे जाएंगे सीटेट परीक्षा में कुछ ऐसे सवाल, एक बार जरूर पढ़ें

Continue Reading

CTET

CTET July 2024: सीडीपी के जरूरी सवालों से करें, जुलाई में होने वाली सीटेट परीक्षा की बेहतर तैयारी

Published

on

Child Development Question for CTET July 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा सीटेट जुलाई 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है सभी उम्मीदवार 7 मार्च से CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से परीक्षा के लिए अपने आवेदन जमा कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है .

आपको बता दें कि: भारत में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन वर्ष में दो बार आयोजित करता है यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसके माध्यम से केंद्र सरकार के स्कूलों जैसे केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों में शिक्षक बनने के पात्र होते हैं.

सीटेट पेपर 1 पेपर 2 में अच्छा Score पाने के लिए, पढ़िए! CDP के यह महत्वपूर्ण सवाल— Child Development Important Question Answer for CTET July 2024

Q1. Development proceeds in the direction of the longitudinal axis. This principle of development is called principle of ———. 

विकास अनुदैर्ध्य (अधोमुखी) अक्ष की दिशा में आगे बढ़ता हैं। विकास का यह सिद्धांत क्या कहलाता हैं?

A. समीपदूराभिमुख

B. पारस्परिकता

C. शीर्षगामी

D. निरंतरता

Q2. Contemporary theorists consider ‘Childhood’

समकालीन सिद्धान्त बचपन’ को ——– मानते हैं

A. एक सामाजिक संरचना

B. सभी संस्कृतियों में पवित्र काल

C. बहुत अधिक तनाव और चिंता काल

D. किशोरावस्था तक का विकास काल

Q3. Progressive Education:

प्रगतिशील शिक्षा ————– करती हैं।

A. विविधताओं को सम्मान

B. व्यक्तिगत विभिन्नताओं को अनदेखा

C. मानकीकृत आकलन का इस्तेमाल

D. योग्यता-आधारित स्थिर समूहीकरण का प्रचार

Q4. The basic assumption of child centered pedagogy is that:

बाल-केन्द्रित शिक्षण शास्त्र की बुनियादी मान्यता क्या हैं?

A. विद्यार्थियों को अधिगम के प्रति प्रोत्साहित करने का सर्वोत्तम तरीका ईनाम और दण्ड का इस्तेमाल करना हैं।

B. अध्यापन के दौरान विद्यार्थियों के अनुभवों और परिप्रेक्ष्यों को कक्षागत प्रक्रिया में शामिल किया जाना चाहिए।

C. अधिगम वातावरण द्वारा संचालित और नियंत्रित हैं।

D. अधिगम पूरी तरह से पाठ्य-पुस्तको के इर्द गिर्द केन्द्रित होना चाहिए।

Q5. ———– and ————- are secondary agencies of socialisation

————– और —————— समाजीकरण की द्वितीयक संस्थाएं हैं।

A. विद्यालय, परिवार

B. परिवार, जन-संचार

C. धर्म, परिवार

D. विद्यालय, जन-संचार

Q6. According to Jean Piaget, at which stage child develops hypothetical deductive reasoning; and scientific thinking begins to emerge?

जीन पियाजे के अनुसार विकास के किस स्तर पर बच्चे में परिकल्पना आधारित निगमनात्मक तार्किकता विकसित होती हैं, और वैज्ञानिक सोच उभरना शुरु होती हैं?

A. अमूर्त संक्रियात्मक

B. संवेदी-पेशीय

C. मूर्त-संक्रियात्मक

D. पूर्व-संक्रियात्मक

Q7. Which of the following are the four factors that influence development according to Jean Piaget?

पियाजे के अनुसार कौन से चार तत्व विकास को प्रभावित करते हैं?

A. परिपक्वता, क्रियात्मकता, सामाजिक अनुभव, सन्तुलीकरण

B. संगठन, सन्तुलीकरण, अनुकूलन, सांस्कृतिक उपकरण

C. संस्कृति, भाषा, सामाजिक अंतः क्रिया, सहपाठी-पाठन

D. सकारात्मक और नकारात्मक पुनर्बलन, सजा का प्रस्तुतीकरण और निवारण

Q8. According to Lev Vygotsky theory, ———- is the area between the child’s independent performance and the level of performance that the child could achieve with adult guidance or by working with a more knowledgeable peer.

लेव वायगोत्सकी के सिद्धांत के अनुसार, बच्चे के स्वतंत्र प्रदर्शन का स्तर और उसके प्रदर्शन का वह स्तर जो कि वह वयस्क के मार्ग दर्शन या अधिक जानकारी वाले समकक्षी के साथ काम करके प्राप्त करता है, के बीच का क्षेत्र क्या कहलाता है?

A. प्रगतिशील विकास का क्षेत्र

B. सार्थक विकास का क्षेत्र

C. मानसिक विकास का क्षेत्र

D. निकटस्थ विकास का क्षेत्र

Q9. According to Lev Vygotsky, ————- is the foundation of all higher cognitive process.

लेव वायगोत्सकी के अनुसार, सभी उच्चतर संज्ञानात्मक प्रक्रियाओं का आधार क्या हैं?

A. भाषा

B. संतुलीकरण

C. अनुकूलन

D. संगठन

Q10. Carol Gilligan’s primary critique of Lawrence Kohlberg’s theory of moral development

केरोल गिलिगन द्वारा लॉरेंस कोहलबर्ग के नैतिक विकास सिद्धांत की प्रमुख आलोचना क्या है?

A. यह सिद्धांत ‘नारीवादी’ परिप्रेक्ष्य में हैं। 

B. यह सिद्धांत बच्चों पर किये गये शोध पर आधारित नहीं हैं।

C. यह सिद्धांत नैतिक विकास के स्पष्ट सोपान प्रस्तुत नहीं करता।

D. यह सिद्धांत बच्चों की संज्ञानात्मक योग्यताओं से सम्बन्ध स्थापित नहीं करता हैं।

Q11. Nisha can detect and respond appropriately to the moods of her friends and family members and wishes to become a Psycho-therapist. Which kind of intelligence she possesses and should further develop?

निशा अपनी सहेलियों और परिवार के सदस्यों की मनोदशा को समझ लेती है और यथायोग प्रतिक्रिया करती है। वह बड़ी होकर मनोचिकित्सक बनना चाहती है, वह निम्न में से कौन सी बुद्धि से सम्पन्न हैं जिसको उसे और अधिक विकसित करना चाहिए

A. स्थानकीय संबद्ध बुद्धि 

B. अन्तरवैयक्तिक बुद्धि

C. प्राकृतिक बुद्धि

D. धाराप्रवाहिकता बुद्धि

Q12. To break gender stereotypes  carried by students, a teacher should:

विद्यार्थियों द्वारा ग्रहित जेंडर रूढ़िवादो को भंग करने के लिए, एक अध्यापिका को क्या करना चाहिए?

A. विद्यार्थियों को उन रूढ़िवादों के साथ रहने देना चाहिए।

B. ऐसे विविध उदाहरण साझा करने चाहिए जो उन रूढ़िवादों को चुनौती दे ।

C. जो विद्यार्थी ऐसे रूढ़िवादों को व्यक्त करते हैं उनका मजाक उड़ाना चाहिए।

D. अकादमिक क्षेत्रों के आकलन में उनके अंक कम कर देने चाहिए।

Q.13 Children coming from marginalized families are often neglected in a classroom even when they perform well. Which of the following set of reasons are responsible for such behaviour in a classroom?

हाशिए पर रहने वाले परिवारों के बच्चों की कक्षा में अक्सर अवहेलना की जाती है, तब भी जब वह कक्षा में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। कक्षा कक्ष में इस प्रकार के आचरण के लिए निम्नलिखित में से कारणों का कौन सा समूह उत्तरदायी है? 

i. हाशिए पर रहने वाले परिवारों के बच्चों के प्रति शिक्षक अक्सर पूर्वग्रहित होते हैं।

ii. सहपाठियों में विविधता व इन बच्चों की सामाजिक पृष्ठभूमि के बारे में संवेदनशीलता का अभाव हैं।

iii. हाशिए पर रहने वाले परिवार के बच्चों की शिक्षा को अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत शिक्षा से वंचित रखा गया हैं।

A. (i), (ii) और (iii) 

B. केवल (i) और (iii) 

C. केवल (i) और (ii) 

D. केवल (ii) और (iii)

Q14. As per national education policy 2020, the form of assessment in schools should shift from ————— to ————- 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार, विद्यालयों में मूल्यांकन का अभिरूप ————- से —————- हो जाना चाहिए।

A. योगात्मक ; रचनात्मक

B. रचनात्मक ; योगात्मक

C. अधिगम ; रट कर याद रखना

D. लचीले उपागम, कठोर मानकीकृत परीक्षण

Q15. Which of the following will be helpful to assess critical thinking skills among students.

निस्र में से किस तरह के सवाल विद्यार्थियों में चिंतन के आकलन में मदद करेंगे?

A. बहुविकल्प आधारित प्रश्नोत्तरी

B. परिभाषाओं के लिए एक शब्दीय रिक्त स्थान वाले प्रश्न

C. संदर्भित चिंतनशीलता आधारित सवाल 

D. प्रत्यास्मरण आधारित लघु सवाल

Read More:

CTET 2024: सीटेट परीक्षा के आयोजन में केवल 10 दिन का समय शेष, एग्जाम में जाते-जाते कोहलबर्ग के सिद्धांत से जुड़े इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें

CTET 2024: आकलन और मूल्यांकन से पूछे जाएंगे सीटेट परीक्षा में कुछ ऐसे सवाल, एक बार जरूर पढ़ें

Continue Reading

Trending