Reasoning Quiz
Reasoning Online Question And Answer in Hindi Pdf
Reasoning Mock Test in Hindi PDF
नमस्कार! दोस्तों इस आर्टिकल में आज हम शेयर करने जा रहे हैं तर्कशक्ति (Reasoning Online Question And Answer in Hindi pdf) के कुछ महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न जो कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी है यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस प्रैक्टिस सेट को जरूर हल करें
Reasoning Online Test in Hindi
Q.1 J, P का पुत्र है, P, Q की बहन है. Q, M का पुत्र है, M, P से किस प्रकार संबंधित है?
a) पुत्री
b) पुत्र
c) चाचा
d) माता अथवा पिता
Q.2 रोहित तथा मोहित की वर्तमान आयु क्रमश: 48 वर्ष तथा 32 वर्ष है| 12 वर्ष पूर्व रोहित तथा मोहित की आयु का अनुपात क्या था?
a) 9 : 4
b) 9 : 5
c) 6 : 5
d) 8 : 5
Q.3 निम्न में लुप्त अंक ज्ञात कीजिए- 4, 6, 10, 18, 34, ?
a) 62
b) 66
c) 54
d) 78
Q.4 एक भाषा कोड में FLAIR को 96432 तथा TIGHT को 73817 लिखा जाता है. इस कोड भाषा में FLIGHT को किस प्रकार लिखा जाएगा?
a) 871635
b) 963817
c) 963827
d) 986273
Q.5 विषम शब्द को चुने.
a) कार
b) साइकिल
c) ट्रक
d) सड़क
Q.6 रिक्त स्थान के पद पर कौनसी संख्या निम्न श्रंखला के अनुसार आ सकेगी?
162, 180, 198, 216, 234, _______, 270, 288
a) 263
b) 261
c) 252
d) 249
Q.7 यदि D=12, AGE=39, तो “JADE” का मान क्या होगा?
a) 62
b) 60
c) 58
d) 40
Q.8 उस विकल्प का चयन कीजिये जिसका चौथे पद के साथ वही सम्बन्ध है, जो पहले पद का दुसरे पद से है?
QMDFEHKNJ : FDMQVJNKH: ? : HELIOPTER
a) ILEHLRETP
b) ILEHORETP
c) ILEHOERTP
d) LIEHLREPT
Q.9 4 शब्द दिए गए है, जिसमे से 3 किसी तरह से सामान है, जबकि एक असंगत है, तो असंगत शब्द बताइए?
a) राकेट
b) ग्रह
c) तारे
d) आकाशगंगा
Q.10 उस विकल्प का चयन करे जो इन श्रेणी में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आ सकता है?
a) 155
b) 150
c) 165
d) 105
Q.11 जिस तरह निम्न शब्द युग्म में दो शब्द सनाब्न्धित है उसी प्रकार उसी शब्द-युग्म का चयन करें जिसमें दो शब्द उसी तरह से संबंधित हो?
छड़ : पहिया
a) शब्द : वाक्य
b) पेड़ : टहनी
c) वर्ग : भुजा
d) प्रिंटर : कंप्यूटर
Q.12 ‘कार्डियोलोजिस्ट’ ‘ह्रदय’ से संबंधित है, उसी प्रकार काइरोप्रैक्टर’ किससे संबंधित है?
a) पैर
b) त्वचा
c) जोड़
d) छाती
(Reasoning Online Question And Answer in Hindi pdf)
Q.13 5 सदस्यों के परिवार में, X, Y की बहन है| M के दो बच्चे है और वह E का बेटा है, जो H का ससुर है| H को एक ही बेटा है| Y, E की पोती नहीं है| X का E से क्या संबंध है?
a) बेटी
b) पोती
c) पोता
d) बहन
Q.14 निम्न समीकरण में किन चिन्हों को बदलने से सही समीकरण बनेगा?
24 / 2 + 13 – 54 x 2 = 34
a) – और x
b) – और /
c) + और x
d) x और /
Can Read Also:– Indian History MCQ for Competitive Exam Click Here |