News
UP Police Constable Bharti 2024: पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा में 3 साल की छूट, सीएम योगी ने दिए निर्देश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी प्राप्त करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है, दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह को इस बार होने वाली यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 में अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट देने का निर्देश दिया है. खास बात यह है कि यह छूट सभी वर्ग की अभ्यर्थियों को दी जाएगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटरहैंडल (एक्स) पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि- प्रदेश सरकार युवाओं के हितों एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है तथा इस बार पुलिस में आरक्षक भर्ती परीक्षा में सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को उच्चतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट देने का निर्णय सरकार द्वारा किया गया है.
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के आवेदन प्रक्रिया शुरू
उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिएऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर शुरू हो चुकी है. सभी योग्य तथा इक्षुक उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 से पहले आवेदन कर सकते हैं, बता दे की फीस जमा करने और आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2024 है.
Event | Date |
---|---|
UP Police Recruitment Initiation | December 27, 2023 |
Official Website for Application | uppbpb.gov.in |
Total Vacancies | 60,244 |
Last Date for Online Application | January 16, 2024 |
Last Date for Fee Adjustment and Amendment | January 18, 2024 |
आयु सीमा में छूट से लाखों अभ्यर्थियों को होगा फायदा
बीते वर्षों में प्रदेश सरकार द्वारा कोई बड़ी भर्ती नहीं निकाली गई है जिसके चलते बड़ी संख्या में ऐसे उम्मीदवार है जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हुए ओवर ऐज हो चुके हैं और इसीलिए पिछले कई दिनों से पूरे प्रदेश के कई जनपदों के युवा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में आयु सीमा में छूट की मांग कर रहे थे। इसके साथ ही विपक्षी पार्टियो तथा किसान नेताओं द्वारा भी भर्ती में आयु में छूट देने की मांग की जा रही थी.
अब युवाओं की मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस भर्ती परीक्षा में अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट दे दी है। युवाओं का कहना है कि साल 2018 में पुलिस भर्ती निकली थी तब वे अंडर एज थे पर अब 2023 में वे आवर एज हो चुके है तथा परीक्षा की तैयारी करते करते उनके काफ़ी साल ख़राब हो चुके है ऐसें में सरकार के इस फ़ैसले से युवा काफ़ी खुश है.
Age Criteria:
Gender | Minimum Age | Maximum Age | Date of Birth Range |
---|---|---|---|
Male | 18 years | 22 years | July 02, 2001, to July 01, 2005 |
Female | 18 years | 25 years | July 02, 1998, to July 01, 2005 |
Vacancies Distribution:
Category | Vacancies |
---|---|
Unreserved | 24,102 |
EWS | 6,024 |
OBC | 16,264 |
SC | 12,650 |
ST | 1,204 |
News
CUET PG 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, अंतिम तिथि 24 जनवरी
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए पंजीकरण प्रक्रिया की प्रारंभ हो चुकी है। सभी योग्य और इक्षुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते है। इसमें शामिल होने के लिए आवेदकों को आखिरी तारीख 24 जनवरी 2024 तक पंजीकरण करना होगा। बता दें कि पिछले वर्ष, आवेदन का प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर की गई थी।
इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के लिए कोई आयु सीमा नहीं है, लेकिन उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे उन विश्वविद्यालय के आयु मानकों को पूरा करते हैं, जिसमें उन्हें प्रवेश प्राप्त करना है।
CUET PG 2024 का NTA स्कोर केवल 2024-25 शैक्षणिक वर्ष के लिए पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस में प्रवेश के लिए मान्य होगा। परीक्षा में प्रश्न पत्रों की भाषा होगी दोभाषी – अंग्रेजी और हिंदी, केवल भाषा, एमटेक, उच्च विज्ञान और आचार्य पेपर्स को छोड़कर।
CUET PG 2024 की परीक्षा की अवधि 105 मिनट होगी। प्रत्येक सवाल के लिए चार अंक होंगे, सही प्रतिक्रिया के लिए उम्मीदवार को चार अंक मिलेंगे और गलत प्रतिक्रिया के लिए एक अंक काटा जाएगा।
आवेदन के दौरान, उम्मीदवारों को अपने स्थायी पते या वर्तमान पते के आधार पर दो शहरों का चयन करने की अनुमति है, जिनमें से एक शहर भारत के बाहर भी हो सकता है।
इस प्रकार, CUET PG 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और निर्धारित समय में आवेदन पत्र सबमिट कर सकते हैं।
कब होगी परीक्षा?
CUET PG 2024 परीक्षा का आयोजन 11 से 28 मार्च, 2024 तक किया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन तीन पालियों में किया जाएगा, जो कंप्यूटर-आधारित ऑनलाइन प्रारूप में होगी। पाली 1 सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक, पाली 2 दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक और शिफ्ट 3 से 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
सीयूईटी पीजी परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे, जो उम्मीदवारों की व्यापक क्षमता, सामान्य जागरूकता, गणितीय योग्यता, और विश्लेषणात्मक कौशल का मूल्यांकन करेंगे।
CUET PG 2024 Exam Important Date
Event | Date |
---|---|
Application Process Start Date | December 27, 2023 |
Last Date to Apply | January 24, 2024, up to 11:50 pm |
Application Form Editing Period | January 27 to 29, 2024 |
Admit Card Release Date | March 7, 2024 |
CUET PG Examination Dates | March 11 to 28, 2024 |
Examination Shifts | – First Shift: 10 am to 12 noon |
– Second Shift: 3 pm to 5 pm | |
Answer Key Release Date | April 4, 2024 |
CTET
CTET 2024: सीटेट तथा सूचना सहायक भर्ती परीक्षा तिथि एक ही दिन होने से अभ्यर्थियों की बढ़ी परेशानी, पढ़ें पूरी खबर
CTET 2024 Exam Date Clash with RSMSSB Recruitment: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा CTET के 18वे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है, परीक्षा का आयोजन नये साल में याने 21 जनवरी 2024 को किया जाएगा। इसके साथ ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा सूचना सहायक भर्ती परीक्षा भी 21 जनवरी 2024 को ही आयोजित की जा रही है जिस कारण इन दोनों परीक्षाओं में शामिल होने वाले सेकड़ो अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ गई है।
नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार, बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थी है जिन्होंने CTET तथा सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में आवेदन किया है। अब इन अभ्यर्थियों के सामने एक परीक्षा से वंचित होने का संकट खड़ा हो गया है। ऐसें में उन्होंने सूचना सहायक भर्ती परीक्षा की तारीख़ो को बदलने की माँग उठाई है।
बता दें की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शुक्रवार (22 Dec 2023) को सूचना सहायक भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक़ परीक्षा परीक्षा 21 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी। इस भर्ती परीक्षा के ज़रिए 2730 पदो को भरा जाएगा।
CTET के लिए इस बार 30 लाख आवेदन
शिक्षक बनाने के लिए ज़रूरी CTET परीक्षा के लिए इस बार लगभग 30 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए है, इस परीक्षा में दो पेपर लिए जाएँगें ऐसें अभ्यर्थी जो कक्षा 1-5 के शिक्षक बनाना चाहते है वे पेपर 1 जबकि कक्षा 6-8 के शिक्षक बनाने के लिए पेपर 2 में शामिल होंगें। CTET 2024 परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी, इसके बाद दूसरे शिफ्ट की परीक्षा 2 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएँगें, प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा साथ ही परीक्षा में किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
CTET परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पूर्व आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किए जाएँगें। एडिमिट कार्ड से जुड़ी नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट को समय समय पर चेक करते रहें।
News
NEET 2023: जीरो कट ऑफ रखने के बाद भी, मेडिकल PG की 247 तथा MBBS की 485 सीट रह गई ख़ाली, जाने आख़िर क्या रही है वजह
NEET 2023 Seat Vacant: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के जरिए देश में मेडिकल कॉलेज के UG तथा PG कोर्सेज में एडमिशन दिया जाता है बिना नीट परीक्षा पास किए मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलनमुश्किल होता है। इसके बावजूद इस बार ऑल इंडिया कोटा के तहत UG तथा PG के लिए सैकड़ो सीटे खाली रह गई हैं.
यह रिक्त सीट ऑल इंडिया कोट की है, हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने राज्य सभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में इस साल मेडिकल कॉलेज में रिक्त रही इन सीटों का व्योरा प्रस्तुत किया है.
नीत काउंसलिंग में क्वालीफाइंग परसेंटाइल घटकर किया गया शून्य
इस बार पोस्ट ग्रेजुएट के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट का परसेंटाइल पहली बार शून्य किया गया है, इसके बावजूद भी इस बार मेडिकल पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सेज की 247 सीटे खाली रह गई हैं, इसके अलावा अंडर ग्रैजुएट मेडिकल कोर्सेज की 485 सीट खाली रह गई हैं ये सभी सीट ऑल इंडिया कोटे की है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री भारतीय प्रवीण पवार ने राज्यसभा में पूछे गए सवालों के जवाब में बताया कि- ऑल इंडिया कोटा की मेडिकल यूजी व पीजी सीटों पर एडमिशन के लिए नीट यूजी और पीजी काउंसलिंग का संचालन डायरेक्टरेट जनरल आफ हेल्थ साइंस की मेडिकल काउंसलिंग कमिटी द्वारा किया जाता है. इस बार रिक्त सीटों को भरने के लिए पीजी ऐडमिशन में मिनिमम क्वालीफाइंग परसेंटाइल शून्य किया गया है इससे नीट में उपस्थित होने वाले प्रत्येक उम्मीदवार काउंसलिंग में शामिल होने का पात्र होगा.
मंत्री भारतीय प्रवीण पवार ने बताया कि साल 2014 के बाद एमबीबीएस की सीटों में 112 प्रतिशत की वृद्धि की गई है जिसमें पोस्ट ग्रेजुएट की सीटों में 127 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. तो वहीं एमबीबीएस की सीटों को 51348से बढ़ाकर 108940 किया गया है.
ये भी पढ़ें: MPPSC Prelims Exam Admit Card 2023: एमपीपीएससी ने जारी किए प्रेलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड
-
Sanskrit4 years ago
Fruits Name in Sanskrit Language|| फलों के नाम संस्कृत में
-
Uncategorized2 years ago
संस्कृत में मम परिचय | Mam Parichay Sanskrit Mein Class 10th
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET January 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए गणित शिक्षण शास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Current Affairs3 years ago
India Ranking in Different Indexes 2021 pdf in Hindi
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET 2024 Practice Set: लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत से हर बार पूछे जाते है ये सवाल
-
CTET & Teaching1 year ago
TET Exams 2023-24: शिक्षक बनाना चाहते है तो अभी पढ़ें पर्यावरण पेडगॉजी ये सवाल
-
Sanskrit3 years ago
Importance of Trees Essay in Sanskrit
-
Sanskrit4 years ago
Colours Name in Sanskrit Language || रंगों के नाम संस्कृत में