UPTET
UPTET Result 2022: यूपी में योगी सरकार के गठन के साथ ही कभी भी जारी हो सकता है यूपीटीईटी रिज़ल्ट, देखें नई अपडेट
UPTET Result 2022 Date Update: लंबे समय से टलते आ रहे उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है. परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर अपने परीक्षा परिणाम तथा फाइनल आंसर-की की जांच कर पाएंगे. इससे पहले यूपीटीईटी परीक्षा परिणाम 25 फरवरी को जारी होने थे परंतु प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के चलते इन्हें जारी नहीं किया जा सका था. अब 25 मार्च को प्रदेश में योगी सरकार के गठन के साथ ही बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा यूपीटीईटी परीक्षा परिणाम तथा फाइनल आंसर की किसी भी समय जारी किए जा सकते हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 23 जनवरी को दो शिफ्ट में आयोजित की गई. जिसमें 18 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा 27 जनवरी को ही प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी थी जिस पर अभ्यर्थियों द्वारा 1 फरवरी तक आपत्तियां दर्ज की थी. अब बेसिक एजुकेशन बोर्ड फाइनल आंसर की के साथ रिजल्ट जारी करेगा.
इतने नंबर वाले अभ्यर्थी होंगे पास– UPTET Cut Off Marks
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए UPBEB द्वारा कैटिगरी वाइज कटऑफ निर्धारित किया गया है, जिसमें अन्य पिछड़ा वर्ग तथा SC-ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को 55% जबकि सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 60% अंक लाने पर यूपीटीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण माना जाएग. इस परीक्षा में 150 प्रश्न 150 नंबर के पूछे गए थे इस हिसाब से सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 90 नंबर जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को 82.5 अंक लाने होंगे.
इन स्टेप्स से डाउनलोड कर पाएंगे यूपीटीईटी रिजल्ट- UPTET Result Download Steps
Step 1: सबसे पहले उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) की ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
Step 2: होम पेज पर दिखाई दे रही UPTET 2021 Result लिंक पर क्लिक करें।
Step 3: अब अभ्यर्थी पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए अपने रोल नंबर और पासवर्ड सहित वैलिड क्रेडेंशियल डीटेल्स डालकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
Step 4: अभ्यार्थी स्क्रीन पर दिखाई दे रहे रिजल्ट को डाउनलोड करके प्रिंट ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
CTET July 2022 Notification: जाने कब होगी अगली सीटेट परीक्षा, क्या है नई अपडेट?
CTET Dec 2021 Certificate Download: ऐसे डाउनलोड करें अपना सीटीईटी- सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट
UPTET
UPTET Exam 2023: आखिर कब होगी यूपी टेट परीक्षा? आवेदन से लेकर परीक्षा तिथि तक जाने नई अपडेट
UPTET Exam 2023 Latest Update: उत्तर प्रदेश के प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का इंतजार प्रदेश के लाखों शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा किया जा रहा है. हर साल आयोजित होने वाली यह परीक्षा लंबे समय से आयोजित नहीं की जा सकी है जिसके चलते प्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थी परेशान है.
हाल ही में यूपीटेट परीक्षा से जुड़ी कुछ नई अपडेट सामने आई है, इस आर्टिकल के माध्यम से हम उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए तमाम नई अपडेट जैसे- आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी और इस परीक्षा में कौन आवेदन कर पाएगा सहित महत्वपूर्ण जानकारी शेयर कर रहे हैं।
कब जारी होगा यूपीटेट एग्जाम नोटिफिकेशन?
यूपीटेट परीक्षा 2023 के आवेदन प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों का इंतजार अभी तक खत्म नहीं हो सका है, नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में सभी शिक्षक भर्ती से संबंधित होने वाली परीक्षाओं का आयोजन नए आयोग (उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग) के द्वारा किया जाएगा परंतु, यूपी शिक्षा विभाग के सुस्त रवैया के चलते, ना तो अभी तक आयोग का गठन हो सका है, ना ही शिक्षा विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर कोई आधिकारिक बयान दिया गया है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर या दिसंबर माह में शुरू की जा सकती है।
ये भी पढ़ें:- UPSSSC PET 2023: सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे ही सवाल उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में आपको उत्तम परिणाम दिलाएंगे,अभी पढ़ें
यूपीटेट परीक्षा इस महीने हो सकती है आयोजित
शिक्षक बनने की चाह रखने वाले युवाओं को यूपीटेट परीक्षा की तैयारी तेज कर देनी चाहिए क्योंकि परीक्षा का नोटिफिकेशनजारी होते ही सारी प्रक्रियाएं बहुत तेजी से होगी तथा अभ्यर्थियों के पास तैयारी के लिए बहुत कम समय शेष होगा। आपको बता दे की नोटिफिकेशन जारी होने के बाद लगभग दो माह का समय अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए मिल सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में दो पेपर आयोजित होंगे। ऐसे अभ्यर्थी जो कक्षा 1 से 5 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें लेवल-1 परीक्षा देनी होगी जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थी को लेवल-2 परीक्षा देनी होगी।
लेवल 1 तथा लेवल 2 परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। आयोग द्वारा नोटिफिकेशन के माध्यम से शैक्षणिक योग्यता सहित तमाम जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
अगर आप यूपीटेट परीक्षा देने की सोच रहे हैं तोइस परीक्षा से जुड़ी तमाम नए अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बन जॉइन लिंक नीचे दी गई है।
UPTET
UP TET EXAM 2023: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनना चाहते हैं तो CDP से हर बार पूछे जाने वाले इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें
Child Development & Pedagogy For UPTET 2023: टीचिंग एक बेहतर करियर विकल्पों में से एक माना जाता हैजिसकी तैयारी देश के लाखों युवा प्रतिवर्ष करते हैं उन्हें परीक्षाओं में से एक उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली यूपीटेट परीक्षाको माना जाता है जिसके माध्यम से उत्तर प्रदेश की सरकारी विभागों में शिक्षकों की नियुक्तियां की जाती हैं परंतु पिछले कुछ वर्षों से इस परीक्षा का आयोजन आयोग के द्वारा समय पर नहीं किया जा सका जिस कारण अभ्यर्थियों के मन में खासा आक्रोश है, किंतु हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ खबरें निकलकर सामने आ रही है की परीक्षा का नोटिफिकेशन इसी माह के अंत में जारी किया जा सकता है ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां प्रारंभ कर देनी चाहिए, इस आर्टिकल में हम शिक्षा शास्त्र और पेडागोजी से जुड़े कुछ प्रश्नों को आपके समक्ष लेकर आए हैं, जिन्हें एक बार जरूर पढ़ें
शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले बाल विकास और शिक्षा शास्त्र के 15 चुनिंदा प्रश्न, यहां पढ़िए— UPTET 2023 Child Development & Pedagogy Question
Q.1 एक अच्छे शिक्षक का सबसे महत्वपूर्ण गुण है
A. विषय वस्तु का पूर्ण ज्ञान
B. अच्छा संप्रेषण कौशल
C. छात्रों के हित का ध्यान रखना
D. प्रभावी नेतृत्व
Ans-C
Q.2 जब मानव शरीर के एक भाग को दिए गए प्रशिक्षण का अन्तरण दूसरे भाग में हो जाता है तो इसे कहते हैं-
A. क्षैतिज अन्तरण
B. ऊर्ध्व अन्तरण
C. द्विपार्श्विक अन्तरण
D. उपरोत्त में से कोई नहीं
Ans-C
Q.3 क्रियाप्रसूत अनुकूलन सिद्धान्त का प्रतिपादन —- ने किया था –
A. स्किनर
B. पावला व
C. थोर्नडाइक
D. कोहलर
Ans-A
Q.4 अल्बर्ट बण्डूरा निम्न में से किस सिद्धांत से सम्बन्धित हैं-
A. व्यवहारात्मक सिद्धान्त
B. सामाजिक अधिगम सिद्धान्त
C. विकास का संज्ञानात्मक सिद्धान्त
D. विकास का मनो-सामाजिक सिद्धांत
Ans-B
Q.5 मानसिक आयु का प्रत्यय दिया था-
A. स्टर्न ने
B. बिने-साइमन ने
C. टर्मन ने
D. सिरिल बर्ट ने
Ans-B
Q.6 सीखी हुई बात को स्मरण रखने या पुनः स्मरण करने की असफलता को कहते हैं-
A. स्मृति
B. कल्पना
C. विस्मृति
D. ध्यान
Ans-C
Q.7 हाल का सिद्धांत निम्न में किसकी व्याख्या करता है-
A. अधिगम में अभिप्रेरण की भूमिका
B. बुद्धि की प्रकृति
C. मूल्यों का विकास
D. किशोरों का मनोविज्ञान
Ans-D
Q.8 मानव व्यत्तित्व के मनो- लैंगिक विकास को निम्न में किसने महत्व दिया था-
A. हाल
B. कमेनियस
C. हालिंगवर्थ
D. प्रयाड
Ans-D
Q.9 मनोविज्ञान की प्रथम प्रयोगशाला को किसने स्थापित किया था-
A. सिग्मण्ड फुल|
B. डब्ल्यू बुण्ट
C. पावला व
D. वाटसन
Ans-B
Q.10 गेस्टाल्ट मनोविज्ञान की आधारशिला किसने रखी थी-
A. मैक्स वर्थीमर
B. प्रान्त बेन्टानो
C. एडगर
D. कर्ट लेविन
Ans-A
Q.11 संघनन सिद्धान्त निम्न में किससे सम्बन्धित है-
A. अभिप्रेरण
B. अधिगम
C. स्मृति
D. सृजनात्मकता
Ans-C
Q.12 क्षेत्र सिद्धान्त निम्न में किस वर्ग का सिद्धांत है-
A. संरचनाविदों का
B. व्यवहारविदों का
C. मनोविश्लेषकों का
D. गेस्टाल्टवादियों का
Ans-D
Q.13 बैटरी का प्रयोग निम्न में से किसके मापन हेतु किया जाता है।
A. रुचि
B. व्यत्तित्व
C. बुद्धि
D. अभिक्षमता
Ans-C
Q.14 अभिक्रमायोजित अधिगम का प्रत्यय किसने दिया था-
A. थार्नडाइक
B. हल
C. स्किनर
D. वाटसन
Ans-C
Q.15 संवेग का कौनसा सिद्धान्त इस विचार को मानता है कि ‘संवेगात्मक अनुभव संवेगात्मक व्यवहार पर आधारित हैं-
A. हाइपोटोलसिक सिद्धांत
B. जेम्स लैंग सिद्धांत
C. सव्रियता सिद्धांत
D. अभिप्रेरण सिद्धांत
Ans-B
Read More:
TET Exams 2023-24: शिक्षक बनाना चाहते है तो अभी पढ़ें पर्यावरण पेडगॉजी ये सवाल
CTET EVS NCERT: परीक्षा के अंतिम दिनों में ‘पर्यावरण NCERT’ के इन प्रश्नों का अध्ययन जरूर करें!
परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
UPTET
UPTET 2023 Notification: यूपीटेट परीक्षा की अधिसूचना जल्द होगी जारी, सर्टिफिकेट की मान्यता में हुआ बड़ा बदलाव- पढ़ें पूरी खबर!
UPTET Notification Latest Update: उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूल शिक्षक बनने का सपना संजोए लाखों शिक्षक परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. पिछले 1 वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी यूपी टेट परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी है, अंतिम बार यह परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की गई थी.
कब जारी होगी यूपी टेट अधिसूचना?
लंबे समय से यूपी टेट परीक्षा के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. जोश जागरण मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा यूपी टेट परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं तथा मई के अंतिम सप्ताह तक यूपी टेट परीक्षा का नोटिफिकेशन देखने को मिल सकता है. हालांकि इस संबंध में “उत्तर प्रदेश शिक्षक सेवा चयन आयोग” की ओर से आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है.
शिक्षक बनने के लिए जरूरी है यूपी टेट सर्टिफिकेट
दरअसल उत्तर प्रदेश में प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती सुपर टेट परीक्षा के माध्यम से की जाती है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को यूपीटेट परीक्षा पास करना आवश्यक है. यूपी टेट परीक्षा में 2 लेवल के पेपर लिए जाते हैं ऐसे परीक्षार्थी जो कक्षा एक से पांच के शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें लेवल-1 जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए लेवल-2 परीक्षा पास करनी होती है. हालांकि प्राइमरी स्कूल शिक्षक के लिए सीटेट सर्टिफिकेट धारी भी आवेदन के पात्र होते हैं.
यूपीटेट सर्टिफिकेट को लेकर होगा बड़ा बदलाव
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के सर्टिफिकेट को लेकर नई खबरें सामने आई हैं. नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक नए गठित किए गए आयोग द्वारा यूपी टेट सर्टिफिकेट की वैधता को लेकर नए बदलाव यह जा सकते हैं. सभी नए बदलावों के बारे में जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर एक पब्लिक नोटिस के माध्यम से जल्द दी जाएगी.
नया आयोग लेगा परीक्षा
इस बार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन नए गठित किए गए शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा किया जाएगा. खास बात यह है कि इस नये आयोग द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के साथ ही प्रदेश में आयोजित होने वाले अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी. इसके संबंध में नवीनतम जानकारी जल्द ही इस पेज पर अपडेट कर दी जाएंगी.
Read More:
-
Sanskrit4 years ago
Fruits Name in Sanskrit Language|| फलों के नाम संस्कृत में
-
Uncategorized2 years ago
संस्कृत में मम परिचय | Mam Parichay Sanskrit Mein Class 10th
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET January 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए गणित शिक्षण शास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Current Affairs3 years ago
India Ranking in Different Indexes 2021 pdf in Hindi
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET 2024 Practice Set: लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत से हर बार पूछे जाते है ये सवाल
-
CTET & Teaching1 year ago
TET Exams 2023-24: शिक्षक बनाना चाहते है तो अभी पढ़ें पर्यावरण पेडगॉजी ये सवाल
-
Sanskrit3 years ago
Importance of Trees Essay in Sanskrit
-
Sanskrit4 years ago
Colours Name in Sanskrit Language || रंगों के नाम संस्कृत में