कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने 47 वर्ष में पहली बार कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) एग्जाम का पैटर्न बदला है.
सत्र 2022 के लिए संभावित परीक्षा दिसंबर में नये पैटर्न पर होगी. आयोग ने नये पैटर्न पर आधारित नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है
White Line
परीक्षा मे अभयर्थी को 4 की जगह 2 परीक्षा ही देनी होगी, तथा परीक्षा मे बस्तुनिष्ट प्रश्नों का प्रावधान रखा गया है।
White Line
अभ्यर्थी को दूसरी परीक्षा मे शामिल होने के लिए पहली परीक्षा की मेरिट लिस्ट मे आना होगा
White Line
परीक्षा के नए पेटर्न के अनुसार प्रश्नों की संख्या को घटा दिया गया है तथा परीक्षा को अलग अलग कर दिया गया है
White Line
इस वर्ष की परीक्षा के माध्यम से सीजीएल के 20000 पदों की नियुक्ति की जाएगी
White Line
परीक्षा मे अंग्रेजी विषय से पूछे जाने वाले प्रश्नों को भी कम किया गया है क्योंकि परीक्षा मे ज्यादातर गाव व हिन्दी मीडियम के छात्र सम्मिलित होते है
White Line
पूरी जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाईट पर विज़िट करे।
Read More