सीटेट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, जल्दी करें आवेदन

image source: unsplash

भारत में अपर प्राइमरी तथा हाई स्कूल शिक्षक बनने के लिए B.Ed करना जरूरी होता है

image source: pexels.com

योग्यता: 

B.Ed करने के लिए कैंडिडेट को B.A, B.Com, B.Sc या अन्य डिग्री 50% के साथ पास  होना जरूरी है

image source: unsplash

2 साल का बीएड कोर्स करने के बाद कैंडिडेट शिक्षक बनने के लिए पात्र हो जाते हैं

image source: unsplash

करियरऑप्शन:

B.Ed करने के बाद, टीचिंग फील्ड में करियर बनाने के कई रास्ते खुल जाते हैं जैसे-

image source: unsplash

सरकारी स्कूल शिक्षक:

अपर प्राइमरी तथा हाई स्कूल शिक्षकों की भर्ती के में B.Ed पास होना जरूरी होता है, B.Ed के बाद आप सरकारी शिक्षक की जॉब प्राप्त कर सकते हैं

image source: unsplash

टेट एग्जाम:

सीटेट परीक्षा पास करने के बाद केंद्रीय विद्यालय,नवोदयविद्यालय, तथा आर्मी पब्लिक स्कूल में शिक्षक बनने का रास्ता खुल जाता है

image source: unsplash

ऑफलाइन होगी परीक्षा:

सरकारी टीचर बनने के लिए टेट एग्जाम पास करना होता है इसके लिए आप सीटेट तथा अन्य स्टेट TET परीक्षा दे सकते हैं

image source: unsplash

प्राइवेट स्कूल टीचर:

लगभग सभी प्राइवेट स्कूल में शिक्षक बनने के लिए B.Ed पास होना अनिवार्य होता है, इसके साथ ही सीटेट परीक्षा भी पास होना चाहिए है

image source: unsplash

हायर एजुकेशन:

यदि आप B.ed के बाद आगे पढ़ाई करना चाहते हैं तो मास्टर ऑफ एजुकेशन तथा पीएचडी करना अच्छा विकल्प होगा।

image source: unsplash

इस स्टोरी को पढ़ने के लिए धन्यवाद