Career Options After 12th

कक्षा 12वीं (वाणिज्य) उत्तीर्ण करने के बाद क्या कर सकते हैं अभ्यर्थी?

अभ्यर्थियों की इसी उलझन को दूर करने के लिए हम आपके लिए ऐसे कौर्सेज़ की लिस्ट लेकर हाज़िर है हम

1. Bachelor of Commerce (बी.कॉम)

वाणिज्य संकाय के अभ्यर्थी कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद बी.कॉम की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। यह एक त्रिवर्षीय स्नातक कोर्स है।

2. BBA/BMS (बीबीए/बीएमएस

बैचलर ऑफ बिज़नस एड्मिनिसट्रेशन यानि बीबीए बिज़नस मैनेजमेंट से संबन्धित एक त्रिवर्षीय स्नातक कौर्स है। 

3. Hotel Management (बीएचएम)

होटल मैनेजमेंट में रुचि रखने वाले अभ्यर्थी कक्षा 12वीं के बाद बीएचएम यानि बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट कौर्स में भी प्रवेश ले सकते हैं।

अभ्यर्थी बैचलर ऑफ कम्प्युटर एप्लिकेशन यानि बीसीए भी कर सकते हैं। यह एक ऐसा स्नातक कौर्स है,

4. Bachelor of Computer Applications (बीसीए)

5. Law Degree (BA LLB/B.Com LLB)

जिन अभ्यर्थियों का लॉ के क्षेत्र की ओर रुझान है, वे लॉ के स्नातक कौर्सेज़ जैसे BA LLB या B.Com LLB आदि में भी प्रवेश ले सकते हैं।

कक्षा 12वीं  में था कॉमर्स विषय, अब उलझन में हैं आगे क्या करें?

Share