जाने ट्रेन चलाने वाली महिला लोको पायलट की दिलचस्प कहानी 

आज के आधुनिक युग मे भी कई लोगों के मन मे ये धारणा रहती है कि महिलाये कुछ नहीं कर सकती। वे सिर्फ घर ही संभाल सकती है। 

White Line

आपने ट्रेन चलाते हुए सिर्फ पुरुषों को ही देखा होगा। लेकिन नीलम राथल एक महिला लोको पायलट है । 

White Line

वे महिला लोको पायलट के रूप मे लाखों महिलाओ के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है 

White Line

नीलम के इस काम से लोग कई बाते भी बनाते है कि घर के बारे मे नहीं सोचती है , लड़कों वाला काम करती है, लेकिन वे इन सब बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती। 

White Line

नीलम की दो बेटियाँ है, वे अपने घर को नोकरी के साथ साथ बेखुवी तौर पर संभाल रही है। 

White Line

नीलम मानती है कि महिलाओ को हर क्षेत्र में आना चाहिए। क्योंकि महिला पुरुष से बेहतर काम कर सकती है।

White Line

नीलम की पूरी कहानी पढ़ने के लिए स्वाइप अप्प करे