school
CBSE Term 1 Result 2022: 10th/12th परीक्षा रिज़ल्ट को लेकर असमंजस बरकरार, आख़िर कब आएगा रिज़ल्ट?
CBSE Term-1 Result 2022 : (UPDATE) सीबीएसई बोर्ड में अध्ययनरत कक्षा 10वीं तथा 12वीं के लाखों स्टूडेंट्स Term -1 एग्जाम रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नवंबर-दिसंबर 2021 में टर्न एक परीक्षाएं आयोजित की थी तथा Term -2 परीक्षा अप्रैल 2022 में आयोजित होने वाली है परंतु अभी तक सीबीएसई बोर्ड द्वारा छात्रों के परीक्षा परिणाम जारी नहीं किए हैं.
कब तक जारी होगा रिजल्ट - CBSE Term-1 Result 2022 Date
सीबीएसई द्वारा Term-1 रिजल्ट जारी करने को लेकर तारीख और समय की घोषणा नहीं की गई है, ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे सीबीएसई रिजल्ट की ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbseresult.nic.in, cbse.gov.in पर नजर बनाए रखें. मीडिया रिपोर्ट की माने तो परीक्षा परिणाम फरवरी के अंत तक जारी हो सकते हैं.
सीबीएसई Term -2 एग्जाम डेट शीट
नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं तथा 12वीं बोर्ड की Term-2 परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से ऑफलाइन मोड में शुरू होंगी और जल्द ही बोर्ड द्वारा डेटशीट जारी की जाएंगी. परीक्षा में सब्जेक्टिव ब ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे.
आपको बता दें कि छात्रों द्वारा Term-2 परीक्षा को रद्द करने की मांग की जा रही है और वे वैकल्पिक मूल्यांकन मापदंडों के लिए अनुरोध कर रहे हैं इस मामले में कुछ छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख भी किया है और उसी पर याचिका दायर की है सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई 21 फरवरी को करेगा.
ये भी पढ़ें-
school
CBSE Class 10th, 12th Date Sheet: बोर्ड परीक्षा की डेट शीट तथा एडमिट कार्ड को लेकर बड़ी अपडेट
CBSE Board Exam Date Sheet 2023-24: सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन जल्द ही कक्षा दसवीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी करने वाला है. इसे लेकर मीडिया में नई खबरें सामने आ रही है अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें.
इस साल आयोजित होने वाले कक्षा दसवीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 35 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे सीबीएसई द्वारा परीक्षा को लेकर जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा. नवीनतम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई द्वारा बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से आयोजित की जा सकती हैं.
सीबीएसई द्वारा डेट शीट जारी करने के साथी है एडमिट कार्ड तथा प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तिथियां भी जारी की जाएगी, बता दे की विभिन्न स्कूलों द्वारा प्री बोर्ड परीक्षाएं पहले ही शुरू की जा चुकी हैं. अगले माह याने जनवरी 2024 में प्रैक्टिकल परीक्षाएँ शुरू की जा सकती है।
कैसे डाउनलोड करें सीबीएसई Class 10th 12th डेट शीट (How to Download CBSE Board Exam Date Sheet)
Step:1 सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाये
Step:2 वेबसाइट के होम पेज पर “Pariksha sangam Link” पर क्लिक करें
Step:3 इसके बाद डेट शीट स्क्रीन पर दिखाई देगी, इसपर क्लिक करें
Step:4 डेट शीट की पीडीएफ़ फाइल को डाउनलोड कर लें
school
Career Options After 12th (Commerce): कक्षा 12वीं में था कॉमर्स विषय, अब उलझन में हैं आगे क्या करें? यहाँ जानें करियर ऑप्शन
Best Career Options After 12th Commerce: अब लगभग सभी राज्य बोर्ड तथा सेंट्रल बोर्ड आदि की ओर से कक्षा 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गए हैं। सभी महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में भी प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ की जा चुकी है। अभ्यर्थी इस समय अवश्य ही ये विचार कर रहे होंगे, कि कौनसा करियर ऑप्शन उनके लिए उपयुक्त होगा। लेकिन अक्सर ही अधिक जानकारी न होनें के कारण वे उलझन में पड़ जाते हैं, कि आगे वे किन-किन क्षेत्रों में या कोर्सेज में प्रवेश ले सकते हैं।
अभ्यर्थियों की इसी उलझन को दूर करने के लिए हम आपके लिए ऐसे कौर्सेज़ की लिस्ट लेकर प्रस्तुत हुए हैं, जिनमे अभ्यर्थी वाणिज्य संकाय से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद प्रवेश ले सकते हैं। वाणिज्य के अभ्यर्थी कक्षा 12वीं के बाद किन-किन कौर्सेज़ के लिए आवेदन कर सकते हैं, यह जानने के लिए आप हमारे साथ अंत तक जुड़े रहें।
कक्षा 12वीं (वाणिज्य) उत्तीर्ण करने के बाद क्या कर सकते हैं अभ्यर्थी?
अभ्यर्थी कई बार कक्षा 12वीं वाणिज्य संकाय से उत्तीर्ण करने के बाद अन्य कौर्सेज़ के बारे में पता न होने के कारण भी बी.कॉम जैसे कॉमन कौर्सेज़ को चुनते हैं। आइए जानते हैं अभ्यर्थी कक्षा 12वीं (वाणिज्य) के बाद किन-किन क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं-
1. Bachelor of Commerce (बी.कॉम)- वाणिज्य संकाय के अभ्यर्थी कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद बी.कॉम की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। यह एक त्रिवर्षीय स्नातक कोर्स है। आपको बता दें, अभ्यर्थी बी.कॉम होनर्स की डिग्री भी ले सकते हैं।
2. BBA/BMS (बीबीए/बीएमएस)- बैचलर ऑफ बिज़नस एड्मिनिसट्रेशन यानि बीबीए बिज़नस मैनेजमेंट से संबन्धित एक त्रिवर्षीय स्नातक कौर्स है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी मैनेजमेंट से ही संबन्धित एक अन्य डिग्री कोर्स बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीस (बीएमएस) भी कर सकते हैं। बता दें, यह भी बीबीए की ही तरह एक त्रिवर्षीय स्नातक कोर्स है।
3. Hotel Management (बीएचएम)- होटल मैनेजमेंट में रुचि रखने वाले अभ्यर्थी कक्षा 12वीं के बाद बीएचएम यानि बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट कौर्स में भी प्रवेश ले सकते हैं। बीबीए, बी.कॉम की ही भांति ये भी एक त्रिवर्षीय स्नातक कौर्स है।
4. Bachelor of Computer Applications (बीसीए)- अभ्यर्थी बैचलर ऑफ कम्प्युटर एप्लिकेशन यानि बीसीए भी कर सकते हैं। यह एक ऐसा स्नातक कौर्स है, जो कम्प्युटर एप्लिकेशन तथा सॉफ्टवेयर डेव्लपमेंट के बेसिक नॉलेज पर फोकस करता है।
5. Law Degree (BA LLB/B.Com LLB)- जिन अभ्यर्थियों का लॉ के क्षेत्र की ओर रुझान है, वे लॉ के स्नातक कौर्सेज़ जैसे BA LLB या B.Com LLB आदि में भी प्रवेश ले सकते हैं। यह दोनों दोहरी डिग्री वाले पंचवर्षीय स्नातक कौर्सेज़ हैं।
6. Chartered Accountant (सीए)- चार्टर्ड अकाउंटेंट यानि सीए ऐसे प्रॉफेश्नल (पेशेवर) अधिकारी हैं, जो अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में कम करते हैं। यह पद वाणिज्य के अभ्यर्थियों में सबसे अधिक लोकप्रिय है। बता दें, सीए बनने के लिए अभ्यर्थियों को पहले वाणिज्य के स्नातक कोर्स को न्यूनतम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण करना होगा।
7. Company Secretary (सीएस)- सीएस सिटिज़न सैक्टर का एक वरिष्ठ पद होता है। सीएस बनने के इच्छुक अभ्यर्थी कंपनी सेक्रेटरी यानि सीएस के फ़ाउंडेशन कौर्स में प्रवेश ले सकते हैं। बता दें, सीएस करने के लिए अभ्यर्थी को कक्षा 12वीं में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
8. Mass Communication (BJMC)- पत्रकारिता आदि में रुचि रखने वाले अभ्यर्थी जर्नलिज़्म/मास कम्युनिकेशन से संबन्धित कौर्स में प्रवेश ले सकते हैं। बैचलर ऑफ जर्नलिज़्म एंड मास कम्युनिकेशन यानि बीजेएमसी जर्नलिज़्म/मास कम्युनिकेशन से संबन्धित एक स्नातक कौर्स है।
Read More:
-
Sanskrit4 years ago
Fruits Name in Sanskrit Language|| फलों के नाम संस्कृत में
-
Uncategorized2 years ago
संस्कृत में मम परिचय | Mam Parichay Sanskrit Mein Class 10th
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET January 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए गणित शिक्षण शास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Current Affairs3 years ago
India Ranking in Different Indexes 2021 pdf in Hindi
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET 2024 Practice Set: लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत से हर बार पूछे जाते है ये सवाल
-
CTET & Teaching1 year ago
TET Exams 2023-24: शिक्षक बनाना चाहते है तो अभी पढ़ें पर्यावरण पेडगॉजी ये सवाल
-
Sanskrit3 years ago
Importance of Trees Essay in Sanskrit
-
Sanskrit4 years ago
Colours Name in Sanskrit Language || रंगों के नाम संस्कृत में