HTET EXAM 2022
HTET BIOLOGY: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘जीव विज्ञान’ से संबंधित कुछ ऐसे प्रश्न अभी पढ़ें!
HTET PGT Biology Practice MCQ: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) के द्वारा आयोजित की जाने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे हम HTET के नाम से जानते हैं , का आयोजन नवंबर माह की 12 और 13 तारीख को किया जाएगा। आपको बता दें कि यह एक पात्रता परीक्षा होती है, जिसमें सफल उम्मीदवारों को प्रदेश में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति में आवेदन करने का मौका मिलता है। वे उम्मीदवार जो सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। उनके लिए यहां पर हम जीव विज्ञान से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं जो कि इस प्रकार है I
जीव विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न— Top 15 Biology MCQ For HTET Exam 2022
Q1. Bile secretion occurs in humans?
पितरस मानव में पित्त का स्राव होता है?
(a) In liver / यकृत में
(b) Pancreas / अग्न्याशय में
(c) Small intestine / छोटी आंत में
(d) Grass tube / ग्रास नली में
Ans- a
Q2. Which of the following enzyme is secreted by pancreas ?
निम्नलिखित में से कौन सा एंजाइम अग्न्याशय द्वारा स्रावित होता है?
(a) Maltose / माल्टोस
(b) Lactose / लैक्टोज
(c) Sucrose / सुक्रोज
(d)Trypoin / ट्रिप्सिन
Ans- d
Q3. The vitamin which prevent infection in human body is ?
मानव शरीर में संक्रमण को रोकने वाला विटामिन कौन सा है?
(a) Vitamin A
(b) Vitamin B
(c) Vitamin C
(d) Vitamin D
Ans- b
Q4. Complete digestion of carbohydrate protein and fat takes place in?
कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन व वसा का पूर्ण पाचन कहाँ होता है?
(a) In stomach / पेट में
(b) In small intestine / छोटी आंत में
(c) In the large intestine / बड़ी आंत में
(d) Oesophagus / ग्रासनली में
Ans- b
Q5. Which of the following disease is caused by protein deficiency?
प्रोटीन की कमी से निम्न में से कौन सी बीमारी होती है?
(a) Rickets / रिकेक्ट्स
(b) Scurvy / स्कर्वी
(c) Berry Berry / बेरी बेरी
(d) Kwashiorkor / क्वाशियोरकोर
Ans- d
Q6. Yellow colour of urine is due to the presence of?
मूत्र का पीला रंग किसकी मौजूदगी के कारण होता है?
(a) Bile / पित्त
(b) Lymph / लसिका
(c) Cholesterol / कोलेस्ट्रॉल
(d) Euro chrome / यूरो क्रोम
Ans- d
Q7. Most abundant tissue in the body?
शरीर में सबसे प्रचुर मात्रा में ऊतक ?
(a) Connective / संयोजी
(b) Nerves / तंत्रिकाओं
(c) Muscular / पेशी
(d) Epithelial/ उपकला
Ans- a
Q8. Banana is good source of which vitamin?
केला किस विटामिन का अच्छा स्रोत है?
(a) Vitamin A
(b) Vitamin B
(c) Vitamin C
(d) Vitamin D
Ans- a
Q9. Which Muscle has contractive proteins?
किस मांसपेशी में संकुचनशील प्रोटीन होता है।
(a) Actin and myosin/ एक्टिन और मायोसीन
(b) Actin and tropomyosin / एक्टिन और ट्रोपोमायोसीन
(c) Myosin and troponin / मायोसिन और ट्रोपोनिन
(d) Troponin and tropomyosin / ट्रोपोनिन और ट्रोपोमायोसीन
Ans- a
Q10. Which of the following is not a part of the digestive System?
निम्नलिखित में कौन पाचन तंत्र का हिस्सा नहीं है?
(a) Liver / यकृत
(b) Heart / ह्रदय
(c) Mouth / मुह
(d) Stomach / अमाशय
Ans- b
Q11. Which of the following is not correctly matched?
निम्नलिखित में से कौन सही ढंग से मेल नहीं खाता है?
(a) Hooke-cell theory / हुक-कोशिका सिद्धांत
(b) Van Leeuwenhoek-germ theory / वान ल्यूवेन्होक रोगाणु सिद्धांत
(c) Lister-aseptic surgery / लिस्टर-सड़न रोकनेवाली सर्जरी
(d) Jenner-vaccines / जेनर-टीके
Ans- a
Q12. Tooth enamel is made up of?
दांत का इनेमल किससे बना होता है?
(a) Calcium chloride / कैल्शियम क्लोराइड
(b) Calcium sulphate / कैल्शियम सल्फेट
(c) Calcium carbonate/ कैल्शियम कार्बोनेट
(d) Calcium phosphate कैल्शियम फॉस्फेट
Ans- d
Q13. Which is the cell that causes disease?
रोग प्रतिकारकों को उत्पन्न करने वाला सेल कौन-सा है?
(a) RBC / आरबीसी
(b) Neutrophil / न्युट्रोफिल
(c) Platelets / प्लेटलेट्स
(d) Lymphocyte / लिम्फोसाईट
Ans- d
Q14. Which of the following enzymes in saliva?
लार में निम्न में से कौन-सा एंजाइम होता है ?
(a) Leagues / लीगेज
(b) Protease / प्रोटीएज
(c) Amylase / एमाइलेज
(d) Lipase / लाइपेज
Ans- c
Q15. The length of the entire digestive system of an adult human ?
एक वयस्क मानव का पूरा पाचन तंत्र कितना मीटर लंबा होता है –
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 10
Ans- c
Read More:-
Haryana Current Affairs September 2019 for HSSC, Haryana Police and HTET Exams in Hindi
हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं के नवीनतम उपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने. Join Link नीचे दी गई है.
CTET
TET Exam 2022: सभी शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाते हैं इस ‘स्किनर’ के सिद्धांत से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न
B.F. Skinner Theory Based Questions: शिक्षक के रूप में अपना कैरियर बनाने के लिए लाखों अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा में हर वर्ष शामिल होते हैं। परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह सभी टॉपिक्स को अच्छे से कवर करें जिससे कि परीक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त हो सके। इस आर्टिकल में हम बी.एफ. स्किनर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जो कि आपको परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।
बी.एफ. स्किनर
जन्म – 20 मार्च 1904, सुस्क्युहन्ना, पेन्सिलवेनिया, संयुक्त राज्य अमेरिका
मृत्यु – 18 अगस्त 1990, कॉमब्रिज, मैसाचुसेट्स, संयुक्त राज्य अमेरिका
पत्नी – यावोन ब्लू
बच्चे- जूली वर्गास, डेबोरा बुज़ान
शिक्षा- हार्वर्ड विश्वविद्यालय (1931)B.A., हैमिल्टन कॉलेज (1926) लेखक
पुरस्कार- नैशनल मेडल ऑफ़ साइंस – बायोलॉजिकल साइंसेज,
सिद्धांत के उपनाम
(1) क्रिया प्रसूत अनुबन्धन का सिद्धान्त
(2) सायानात्मक अनुबन्ध का सिद्धान्त
(3) उत्सर्जित अनुबन्धन का सिद्धान्त
(4) R.S. का सिद्धान्त
(5) सक्रिय अनुबन्धन का सिद्धान्त
(6) नैमित्तिक अनुबन्धन का सिद्धान्त
(7) कार्यात्मक अनुबन्धन का सिद्धान्त
(8) कार्यत्मक प्रतिबद्धता का सिद्धान्त
(9) व्याहारिक सिद्धान्त
यह सिद्धान्त थार्नडाइक के प्रभाव के नियम पर आधारित हैं। इस सिद्धान्त में उद्दीपक नहीं हैं, सिर्फ अनुक्रिया है ।
स्किनर के सिद्धान्त का सारांश है कोई प्राणी किसी अनुक्रिया (R) को तभी जारी रखेगा जब उस अनुक्रिया से कोई फायदा या पुरुस्कार मिलता है।
बीएफ स्किनर के सिद्धांत से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न
1. किस मनोवैज्ञानिक को मौलिक व्यवहारवादी के रूप में वर्णित किया जाता है –
Ans- स्किनर
2. स्किनर के कौन से सिद्धांत को R Type Theory कहा जाता है-
Ans- क्रिया प्रसूत अनुबंधन सिद्धांत
3. प्राणी को यदि सकारात्मक पुनर्बलन दिया जाता है तो प्राणी क्रिया को दोहराता है किसका कथन है –
Ans- स्किनर
4. नैमित्तिक अनुबंधन का सिद्धांत किस पर आधारित है-
Ans- क्रिया प्रसूत अनुबंधन सिद्धांत पर
5. किसका मत है कि जब भी कार्य में सफलता मिलती है तो संतोष प्राप्त होता है यह संतोष क्रीया पर बल प्रदान करता है –
Ans- स्किनर
6. मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है यह कथन है –
Ans- स्किनर
7. स्किनर किस प्रकार के मनोवैज्ञानिक थे –
Ans- व्यवहारवादी
8. द बिहेवियर ऑफ आर्गेनिज्म पुस्तक के लेखक है –
Ans- स्किनर
9. वियड फ्रीडम एंड डिग्निटी पुस्तक है –
Ans- स्किनर
10. स्किनर ने व्यवहार कितने प्रकार के बताए हैं –
Ans- दो (प्रतिवादी व्यवहार, क्रिया प्रसूत व्यवहार)
11. कौन सा सिद्धांत बताता है कि बालक में अच्छे व्यवहार को उत्पन्न करना है तो उसमें पुनर्बलन देने की आवश्यकता पर जोर देना चाहिए –
Ans – क्रिया प्रसूत अनुबंधन सिद्धांत
12. स्किनर का सिद्धांत किस पर आधारित है –
Ans- उद्दीपन अनुक्रिया व संबंधवाद पर आधारित
13. प्रसूत अनुबंधन सिद्धांत को किस नाम से जाना जाता है –
Ans- नेमित्तिक अनुबंधन सिद्धांत
14. मनोविज्ञान व्यवहार तथा अनुभव का विज्ञान है यह कथन है –
Ans- स्किनर
15. प्रेरणा सीखने के लिए सर्वश्रेष्ठ है किसने कहा था –
Ans- स्किनर
Read More:-
TET परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
HTET EXAM 2022
HTET 2022 Psychology Practice Set: मनोविज्ञान के इस प्रैक्टिस से करें हरियाणा टीईटी परीक्षा की बेहतर तैयारी!
Psychology Practice Set For HTET 2022: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के द्वारा आयोजित होने वाली एचटेट परीक्षा का आयोजन नवंबर माह की 12 और 13 तारीख को किया जाएगा परीक्षा ऑफलाइन मोड में प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जानी है। यदि आप भी प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। तो आपके लिए इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जाने वाले मनोविज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो कि आपको परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इन प्रश्नों के माध्यम से अभ्यर्थी अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं।
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न—Psychology Multiple Choice Questions For HTET 2022
1. उलझन की अवस्था है?
(a) पूर्व किशोरावस्था
(b) पूर्व बाल्यावस्था
(c) प्रौढ़ावस्था
(d) उत्तर बाल्यावस्था
Ans- a
2. छद्म परिपक्वता काल होता है?
(a) पूर्व किशोरावस्था
(b) प्रौढ़ावस्था
(c) पूर्व बाल्यावस्था
(d) उत्तर बाल्यावस्था
Ans- d
3. निम्नलिखित कथनों में से कौनसा विकास एवं अधिगम के बीच के संबंध को सही प्रकार से सूचित करता है?
(a) विकास एवं अधिगम अंतःसंबंधित और अन्तः निर्भर होते हैं।
(b) विकास एवं अधिगम संबंधित नहीं है।
(c) अधिगम विकास का ध्यान किए बिना घटित होता है।
(d) अधिगम की दर विकास की दर से काफी अधिक होती है
Ans- a
4. कोहलबर्ग के अनुसार, एक बालक के नैतिक विकास के कौनसे स्तर में वह नैतिक मूल्यों का आन्तरीकरण (आभ्यंतरीकरण) प्रदर्शित नहीं करता है और बालक के नैतिक तर्क बाहय पुरस्कार और दण्ड से नियंत्रित रहते हैं?
(a) पूर्वपरम्परागत
(b) पुरम्परागत
(c) चरम्परागत
(d) सार्वभौमिक नैतिक सिद्धांत
Ans- a
5. वाइगोत्स्की के अनुसार, वह कार्य (कृत्य) जो बालक के स्वयं के लिए अत्यधिक कठिन है, परन्तु किसी प्रौढ़ और अधिक कुशलं साथी की सहायता से करना संभव हो, कहलाता है
(4) निर्देशित सहभागिता
(b) स्कैपफोल्डिंग (पाड़ या ढाँचा)
(c) अन्तः
(d) आसन्न विकास क्षेत्र
Ans- b
6. लेव वाइगोत्स्की के अनुसार, आधारभूत मानसिक क्षमताओं को मुख्य रूप से किसके द्वारा उच्चतर संज्ञानात्मक प्रक्रियाओं में बदला जाता है
(a) अनुकूलन एवं संघटन
(b) पुरस्कार एवं दण्ड
(c) सामाजिक पारस्परिक क्रिया
(d) उद्दीपन-अनुक्रिया संबंध
Ans- c
7. महीनों की आयु के बीच अधिकांश बच्चे शब्दों को मिलाकर छोटे-छोटे वाक्यों में बोलना शुरू कर देते हैं।
(a) 18 से 24
(b) 30 से 36
(c) 24 से 30
(d) 12 से 18
Ans- a
8. विकास की कौनसी अवस्था में नाससिज्म’ (स्वप्रेम की भावना) का गुण अत्यंत प्रबल होता है ?
(a) बाल्यावस्था
(b) उत्तर किशोरावस्था
(c) प्रोढ़ावस्था
(d) शैशवावस्था
Ans- b
9. जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत के बारे में निम्नलिखित कथनों में से सही कथन कौनसा है?
(a) पियाजे ने संज्ञानात्मक विकास के पाँच स्पष्ट चरण प्रस्तावित किए हैं।
(b) पियाजे का तर्क है कि संज्ञानात्मक विकास, चरणों में आगे बढ़ने की अपेक्षा निरन्तर होता है।
(c) किसी चरण को छोड़ा नहीं जा सकता, क्योंकि ये चरण स्थिर होते है।
(d) बच्चों के सांस्कृतिक आधार के अनुसार इन चरणों का क्रम बदला जा सकता
Ans- b
10. विद्यालय में शैक्षिक निर्देशन दिया जाता है?
(a) पाठ्यक्रम परिवर्तन में सहायता हेतु
(b) विद्यार्थियों को विषय चयन में सहायता हेतु
(c) विद्यार्थियों को व्यवसाय चयन में सहायता हेतु
(d) शिक्षकों को छात्र चयन में लाभ हेतु
Ans- b
12. कोई 5 साल की लड़की एक टी-शर्ट को तह करते हुए अपने आप से बात करती है। लड़की द्वारा प्रदर्शित व्यवहार के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही हैं?
(a) जीन पियाजे इसे अहंकेन्द्रित भाषा कहेगा और लेव वाइगोत्स्की इसकी व्याख्या बच्चे के द्वारा निजी भाषा से अपनी क्रियाओं को नियमित करने के प्रयासों के रूप में करेगा।
(b) जीन पियाजे इसकी व्याख्या सामाजिक अन्योन्यक्रिया के रूप में करेगा और लेव वाइगोत्स्की इसे खोजबीन मानेगा।
(c) जीन पियाजे और लेव वाइगोत्स्की इसकी व्याख्या बच्चे के द्वारा अपनी माँ के अनुकरण के रूप में करेंगे |
(d) जीन पियाजे और लेव वाइगोत्स्की इसकी व्याख्या बच्चे के विचारों की अकेन्द्रित प्रकृति के रूप में करेंगे |
Ans- a
14. पियाजे के संज्ञानात्मक सिद्धांत की अवस्थाओं का क्रम निम्न है –
(a) संवेदानात्मक गामक काल-मूर्त संक्रियात्मक काल पूर्व सक्रियात्मक काल औपचारिक संक्रियात्मक काल
(b) संवेदनात्मक नामक काल-पूर्व क्रियात्मक काल मूर्त संक्रियात्मक काल औपचारिक संक्रियात्मक काल
(c) पूर्व संक्रियात्मक काल-संवेदात्मक गामक काल-मूर्त संक्रियात्मक काल औपचारिक संक्रियात्मककाल
(d) पूर्वा-संवेदनात्मक नामक काल-औपचारिक संक्रियात्मक काल-मूर्त संक्रियात्मक काल
Ans- b
15. राईट एम. मेने के अनुसार निम्न में से कौन-सा अधिगम प्रकार नहीं है?
(a) अन्तर्राष्टि अधिगम
(b) श्रृंखला अधिगम
(c) संकेत अधिगम
(d) शाब्दिक साहचर्य अधिगम
Ans- a
Read More:-
हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं के नवीनतम उपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने. Join Link नीचे दी गई है.
HTET EXAM 2022
12 और 13 नवंबर को आयोजित होगी ‘हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा’ पूछे जाएंगे ‘हरियाणा GK’ से जुड़े 10 अंकों के कुछ ऐसे प्रश्न!
HTET 2022 Haryana GK MCQ Test: शिक्षक बनने की चाह लिए लाखों अभ्यर्थी हर वर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होते हैं। इस वर्ष हरियाणा में 12 और 13 नवंबर को हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यदि आप भी शिक्षक के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो यहां पर दी गई जानकारी आपको एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए। इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जाने वाले हरियाणा सामान्य ज्ञान से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं। इस टॉपिक से लगभग 10 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं ऐसे में अभ्यर्थियों को इस टॉपिक से जुड़े सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों ध्यान पूर्वक पढ़ लेना चाहिए। जिससे कि परीक्षा में बेहतर सपोर्ट किया जा सके।
हरियाणा सामान्य ज्ञान से जुड़े महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय सवाल—Haryana GK Questions For HTET Exam 2022
1. पृथक राज्य के रूप में हरियाणा की प्रथम जनगणना कब हुई?
A. वर्ष 1961 में
B. वर्ष 1971 में
C. वर्ष1951 में
D. वर्ष 1981 में
Ans- B
2. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर किस जिले की रही?
A. हिसार
B. गुरुग्राम
C. यमुनानगर
D. कुरूक्षेत्र
Ans- B
3. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा की शहरी जनसंख्या का लिंगानुपात क्या है?
A. 830
B. 879
C. 823
D. 873
Ans- D
4. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा राज्य व का जनघनत्व कितना है?
A. 573 व्यक्ति/वर्ग किमी
B. 483 व्यक्ति /वर्ग किमी
C. 543 व्यक्ति/वर्ग किमी
D. 443 व्यक्ति/वर्ग किमी.
Ans- A
5. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य के किस जिले की साक्षरता दर सर्वाधिक है?
A. पंचकूला
B. गुरुग्राम
C. अम्बाला
D. रेवाड़ी
Ans- B
6. जनगणना 2011 के अनुसार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में शिशु लिंगानुपात 0-6 आयु वर्ग है।
A. 830/1000
B. 835/1000
C. 832 1000
D. 834/1000
Ans- D
7. निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A. वर्ष 2001-2011 के दौरान गुरुग्राम की जनसंख्या में सर्वाधिक वृद्धि हुई
B. गुरुग्राम हरियाणा का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला है
C. वर्ष 2001-2011 के दौरान झज्जर की जनसंख्या में न्यूनतम वृद्धि हुई
D. हरियाणा में फरीदाबाद जिले का जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है
Ans- B
8. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार किस जिले सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व है?
A. हिसार
B. भिवानी
C. फरीदाबाद
D. गुरुग्राम
Ans- C
9. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल साक्षरता दर है।
A. 85.40 प्रतिशत
B. 66.80 प्रतिशत
C. 75.55 प्रतिशत
D. 66.60 प्रतिशत
Ans- C
10. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा की जनसंख्या देश की कुल जनसंख्या की कितनी प्रतिशत है?
A. 2.09 प्रतिशत
B. 1.20 प्रतिशत
C. 3.09 प्रतिशत
D. 0.90 प्रतिशत
Ans- A
11. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा के किस जिले में महिलाओं की जनसंख्या सर्वाधिक है?
A. गुरुग्राम
B. करनाल
C. भिवानी
D. फरीदाबद
Ans- D
12. राज्य की ग्रामीण जनसंख्या वृद्धि दर वर्ष 2011 में कितनी है?
A. 15.27 प्रतिशत
B. 211.75 प्रतिशत
C. 17.11 प्रतिशत
D. 9.85 प्रतिशत
Ans- D
13. वर्ष 2011-11 के मध्य हरियाणा की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर क्या रही ?
A. 15 प्रतिशत
B. 25.12 प्रतिशत
C. 19.90 प्रतिशत
D. 24.60 प्रतिशत
Ans- C
14. निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A. हरियाणा का लिंगानुपात राष्ट्रीय लिंगानुपात से कम है।
B. हरियाणा का साक्षरता प्रतिशत राष्ट्रीय साक्षरता प्रतिशत से अधिक है
C. वर्ष 2001 में हरियाणा की साक्षरता 67.9 प्रतिशत थी
D. पंचकूला साक्षरता की दृष्टि से हरियाणा का सबसे पिछड़ा जिला है।
Ans- D
15. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कौन-सी जनगणना है?
A. दूसरी
B. नौवीं
C. पांचवीं
D. सातवीं
Ans- C
इन्हे भी पढे:-
HTET 2022: पिछले वर्ष आयोजित परीक्षा में पूछे गए ‘मनोविज्ञान’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल डालें एक नजर!
हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं के नवीनतम उपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने. Join Link नीचे दी गई है.
-
Sanskrit4 years ago
Fruits Name in Sanskrit Language|| फलों के नाम संस्कृत में
-
Uncategorized2 years ago
संस्कृत में मम परिचय | Mam Parichay Sanskrit Mein Class 10th
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET January 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए गणित शिक्षण शास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Current Affairs3 years ago
India Ranking in Different Indexes 2021 pdf in Hindi
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET 2024 Practice Set: लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत से हर बार पूछे जाते है ये सवाल
-
CTET & Teaching1 year ago
TET Exams 2023-24: शिक्षक बनाना चाहते है तो अभी पढ़ें पर्यावरण पेडगॉजी ये सवाल
-
Sanskrit3 years ago
Importance of Trees Essay in Sanskrit
-
Sanskrit4 years ago
Colours Name in Sanskrit Language || रंगों के नाम संस्कृत में