MP current affairs
Madhya Pradesh Budget 2021 22 pdf in Hindi
Budget 2021 Madhya Pradesh in Hindi
माननीय वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने 2 मार्च 2021 मध्यप्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Budget 2021 22 pdf in Hindi) में वर्ष 2021-22 का बजट प्रस्तुत किया आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बजट 2021 को आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न योजनाएं मिशन मोड में तैयार किया है “जनता का बजट” बजट तैयार करने हेतु जनता के सुझाव प्राप्त कर बजट में सम्मिलित करने का प्रयास किया गया है
Can Read Also:-
MP police GK previous year questions Click Here
MP बजट से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदु
- डिजिटल बजट वर्ष 2021-22 का बजट डिजिटल प्रस्तुत किया गया जिसे एमपी गवर्नमेंट डायरी ऐप के माध्यम से भी अब देखा जा सकेगा
- बजट www.finince.mp.gov.in वित्त विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगा
- ओमकारेश्वर में विश्व के सबसे बड़े फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट और 6 जिलों में नए सोलर पार्क के लिए बजट प्रस्तुत किया गया
- पुलिस में 4000 और शिक्षकों के लिए 24000 पदों पर भर्ती का निर्णय
- पांच विकास खंडों में कक्षा 9 से 12 वीं के विद्यार्थियों को स्कूल के लिए परिवहन व्यवस्था का पायलट प्रोजेक्ट
- चंबल प्रोग्रेस बी और नर्मदा एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए बजट
- बजट प्रस्तावों में 172000 हेक्टेयर की 164 नवीन सिंचाई परियोजनाएं सम्मिलित है जल संसाधन विभाग के लिए वर्ष 2020 21 का बजट अनुमान 6064 करोड़ रुपए का था जिसे बढ़ाकर वर्ष 2021-22 के लिए 6436 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा
- नर्मदा घाटी विकास विभाग के लिए वर्ष 2020-21 के बजट अनुमान 2413 करोड़ करोड़ का था जिससे 1267 करोड़ से बढ़ाकर वर्ष 2021-22 के लिए 3680 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है
- रीवा अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना में पूर्ण क्षमता से उत्पादन प्रारंभ हो चुका है इस उत्पादित ऊर्जा का उपयोग दिल्ली मेट्रो के संचालन में भी हो रहा है
- नीमच शाजापुर आगर छतरपुर एवं मुरैना जिले में 4500 मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क विकसित किए जाने की योजना है
- ओमकारेश्वर में 600 मेगावाट की विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट विकसित करने की दिशा में कार्यवाही की जा रही है
मिशन शिक्षा
- सरकार सीएम राइस योजना संचालित करेगी इस योजना के अंतर्गत 9200 विद्यालयों को सर्व सुविधा युक्त विद्यालयों के रूप में विकसित करने का लक्ष्य है प्रत्येक बसाहट के 15 किलोमीटर की परिधि में एक ऐसा विद्यालय उपलब्ध होगा
- सीएम राइज योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 350 विद्यालयों का विकास किया जा रहा है जिसके लिए वर्ष 2021-22 में 1500 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है
- विद्यालयों में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु वर्ष 2021-22 में लगभग 24200 पदों पर शिक्षकों की नवीन भर्ती की जाएगी
- स्ट्रेटनिंग टीचिंग लर्निंग एंड रिजल्ट्स फॉर स्टेट योजना अंतर्गत पूर्व प्राथमिक शिक्षा कक्षाओं का संचालन किया जाएगा
- विद्यार्थियों के लिए कक्षा 9वीं से बारहवीं की शिक्षा सुलभ कराने के उद्देश्य से उनके घर से विद्यालय तक परिवहन व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रारंभ की जाना प्रस्तावित है
- आगामी सत्र में विकासखंड आठनेर जिला बैतूल पाली जिला उमरिया बिरसा जिला बालाघाट झाबुआ जिला झाबुआ धरमपुरी जिला धार में पायलट योजना को लागू किया जाएगा
Madhya Pradesh Budget 2021 22 pdf in Hindi
पोषण
- कुपोषण को खत्म करने के उद्देश्य से सामुदायिक सहभागिता के रूप में पोषण मटका कार्यक्रम में खाद्य सहयोग की अपील की गई है समृद्ध परिवारों से सहयोग लेकर पोषण मटका के माध्यम से 178 टन खाद्य सामग्री जैसे अनाज दाल फल सब्जी आदि का संग्रहण कर अति गंभीर कुपोषित बच्चों के परिवार को प्रदान किया गया है
- सभी ग्राम नगरीय क्षेत्रों में विशेषकर कुपोषित बच्चों के पोषण सुधार हेतु पोषण वाटिका की स्थापना की जा रही है अब तक 65500 आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका की स्थापना की जा चुकी है
कृषि
- प्रदेश में किसानों के अथक प्रयासों से प्रदेश को गेहूं एवं दलहन उत्पादन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए लगातार सात बार कृषि कर्मण अवार्ड से सम्मानित किया गया है
- देश में किसान सम्मान निधि योजना लागू की गई है जिसमें किसानों को वर्ष में 6000 प्राप्त हो रहे हैं मध्य प्रदेश में लगभग 7800000 किसानों को अब तक इस योजना में आठ हजार करोड़ रुपए से अधिक राशि प्राप्त हुई है
- मुख्यमंत्री जी ने इस योजना को टॉप अप करते हुए प्रदेश में किसान कल्याण योजना प्रारंभ की है जिसमें किसानों को वर्ष में कुल ₹4000 प्राप्त होंगे इस प्रकार दोनों योजनाओं को मिलाकर हमारी सरकार किसानों को वर्ष में ₹10000 प्रदान करेगी
- प्रदेश में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत अब तक 5750000 किसानों को 1150 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है
- वित्तीय वर्ष 2021-22 में इस योजना के लिए 3200 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है
- जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर में मृदा एवं क्रियाशील फाइटोंसेनेटरी प्रयोगशाला स्थापित की गई है
मिशन निर्माण
- सड़क विकास की गति को दो पहिए देती है इस वित्तीय वर्ष के बजट प्रस्तावों में लगभग 2441 किलोमीटर के नवीन सड़क कार्य तथा 65 नवीन पुल सम्मिलित हैं
- इन बजट प्रस्तावों में 105 रेलवे ओवरब्रिज सम्मिलित है इस हेतु आगामी 3 वर्षों में एक लाख dvu से अधिक यातायात वाले समस्त रेलवे फाटक कोपर रेलवे ओवरब्रिज बनाए जाने का लक्ष्य है
चिकित्सा शिक्षा
- जबलपुर में स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट तथा ग्वालियर में नर्सरी कैंसर केयर शीघ्र प्रारंभ करना प्रश्न प्रस्तावित है
- कैंसर के उपचार हेतु 3 चिकित्सा महाविद्यालयों क्रमशः भोपाल इंदौर और रीवा में अपने उपकरणों की पीपीपी मोड पर स्थापना किया जाना प्रस्तावित है
- स्वास्थ्य एवं संपत्ति क्षेत्र के लिए वर्ष 2021-22 में
- 15622 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है
औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन
- वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से युवाओं के लिए स्वरोजगार के नए अवसर सृजित करने के उद्देश्य से एक नवीन योजना मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है वित्तीय वर्ष 2021 में इस हेतु 112 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है
- प्रदेश में इज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग 2019 में चौथी रैंक अर्जित की है स्टार्ट यूजर बिजनेस एंड 30 डेज हमारा लक्ष्य है इनका इस उद्देश्य शासकीय विभागों में आवश्यक शक्तियां और 30 दिवस के अंदर प्रदान की जाएगी
Madhya Pradesh Budget 2021 22 pdf in Hindi
विमानन
- उज्जैन, मंदसौर, छिंदवाड़ा, उमरिया, बालाघाट, सागर, गुना एवं शिवनी हवाई पट्टियां निर्धारित शुल्क पर उपयोग करने की अनुमति प्रदान की गई है
पर्यटन
- पन्ना में डायमंड म्यूजियम बनाए जाने की योजना बनाई जा रही है
- जटाशंकर जिला छतरपुर में रोपवे का निर्माण कार्य प्रस्तावित है
- ओरछा और ग्वालियर को यूनेस्को की ऐतिहासिक महत्व की सूची में शामिल किया गया है
मिशन दक्ष
- प्रदेश में हथकरघा हस्तशिल्प कुटीर एवं परंपरागत ग्राम उद्योगों के उत्पादों को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म सी जोड़ने हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं
- हथकरघा एवं हस्तशिल्प उत्पादों की ब्रांड मृगनैनी खादी एवं ग्रामोद्योग के ब्रांड कतीरा और विंध्या वैली को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से जोड़ा गया है
मध्य प्रदेश बजट 2021-22 से संबंधित प्रश्न
Q.1 मध्यप्रदेश विधानसभा में वर्ष 2021 प्राइस का बजट कब प्रस्तुत किया गया?
Ans- 2 मार्च 2021
Q.2 मध्यप्रदेश विधानसभा में वर्ष 2021 22 का बजट किसने प्रस्तुत किया?
Ans- जगदीश देवड़ा
Q.3 मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री कौन है?
Ans- जगदीश देवड़ा
Q.4 मध्यप्रदेश 2021-22 के बजट में जनता का बजट से क्या तात्पर्य है?
Ans- जनता की सूचना प्राप्त कर बजट में सम्मिलित करना
Q.5 विश्व की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट कहां बनाया जाएगा?
Ans- ओमकारेश्वर
Q.6 मध्य प्रदेश के कितने जिलों में नए सोलर पार्क के लिए बजट पेश किया गया है?
Ans- 6
Q.7 इस ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए किस पर तेजी से अमल प्रारंभ होगा?
Ans- स्टार्ट योर बिजनेस इन थर्टी डेज
Q.8 कहां पर डायमंड म्यूजियम बनेगा?
Ans- पन्ना
Q.9 जटाशंकर पर रुपए का निर्माण किस जिले में होगा?
Ans- छतरपुर
Q.10 प्रदेश में कितने नए मेडिकल कॉलेजों के लिए मंजूरी मिली है?
Ans- 9
Q.11 कौन सी योजना पुनः प्रारंभ की गई है?
Ans- संबल योजना
Q.12 जल जीवन मिशन हेतु कितने रुपए का प्रावधान है?
Ans- 5762 करोड़
Q.13 अटल कृषि ज्योति योजना हेतु कितने रुपए का प्रावधान है?
Ans- 4600 करोड रुपए
Q.14 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के अनुसार स्थानीय निकायों को अनुदान हेतु कितने रुपए का प्रावधान है?
Ans- 4394 करोड़
Q.15 मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना हेतु कितने रुपए का प्रावधान है?
Ans- 3200 करोड़ रुपए
Q.16 प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु कितने रुपए का प्रावधान है?
Ans- 2500 करोड़ रुपए
Q.17 लाडली लक्ष्मी योजना हेतु कितने रुपए का प्रावधान है?
Ans- 922 करोड रुपए
Q.18 स्मार्ट सिटी के लिए कितने करोड़ रुपए का प्रावधान है?
Ans- 900 करोड रुपए
Q.19 निर्मल भारत हेतु कितने रुपए का प्रावधान है?
Ans- 500 करोड़ रुपए
MP current affairs
MP Current Affair 2022: Madhya Pradesh Current Affair Objective Question in Hindi
MP Current Affair 2022 Quiz in Hindi: वर्ष 2023 में मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु भर्ती परीक्षा आयोजित की जानी है, जिसमें आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां अभी से प्रारंभ कर देनी चाहिए ताकि समय रहते संपूर्ण सिलेबस पूरा किया जा सके मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा आयोजित की जाने वाली इन परीक्षाओं में मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं ऐसे ही कुछ प्रश्न (MP Current Affair 2022 Quiz in Hindi) आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ सांझा करने जा रहे हैं, जहां से कुछ प्रश्न आपको आने वाले एग्जाम में देखने को मिल सकते हैं इसलिए इन्हें एक नजर जरूर पढ़ें.
मध्यप्रदेश के समसामयिकी घटनाक्रम पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—MP Current Affair 2022 Quiz in Hindi
1. भारत की पहली “बुलेट क्रशर मशीन” मध्य प्रदेश के किस शहर में स्थापित की गई ?
(a) ग्वालियर
(b) जबलपुर
(c) भोपाल
(d) इंदौर
Ans- c
2. हाल ही में ‘भोपाल विलीनीकरण दिवस’ कब मनाया गया?
(a) 31 मई 2022
(b) 1 जून 2022
(c) 8 फरबरी 2022
(d) 8 मई 2022
Ans- b
3. निम्न में से किस शहर की खुशबू का चयन ‘जूनियर राष्ट्रीय हॉकी टीम’ में हुआ है?
(a) भोपाल
(b) जबलपुर
(c) ग्वालियर
(d) इंदौर
Ans- a
4. हाल ही में कजाकिस्तान में आयोजित “अंतर्राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता” में कपिल परमार ने कांस्य पदक जीता, इनका संबंध मध्य प्रदेश में किस जिले से है?
(a) सीहोर
(b) भोपाल
(c) इंदौर
(d) उज्जैन
Ans- a
5. हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किस फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है?
(a) भूल भुलैया 2
(b) OMG 2
(c) सम्राट पृथ्वीराज
(d) KGF 2
Ans- c
6. मध्य प्रदेश की किस खिलाड़ी ने ‘विश्व शूटिग चैंपियनशिप’ में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता?
(a) श्रेया अग्रवाल
(b) चिंकी यादव
(c) वैष्णवी कहार
(d) रूबीना फ्रांसिस
Ans- a
7. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की ‘ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता’ में देश में मध्य प्रदेश का कौन-सा शहर शीर्ष पर रहा है?
(a) भोपाल
(b) उज्जैन
(c) इंदौर
(d) जबलपुर
Ans- c
8. मध्य प्रदेश में ‘दूसरा विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन’ कहाँ बनाया जाएगा?
(a) ग्वालियर
(b) खजुराहो
(c) ओरछा
(d) सांची
Ans- b
9. हाल ही में मध्य प्रदेश के किस सोलर प्लांट को बर्लिन में ‘अंतर्राष्ट्रीय सस्टेनेबल रेलवे अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है?
(a) बीना सोलर प्लांट
(b) रीवा सोलर प्लांट
(c) नीमच सोलर प्लांट
(d) मंदसौर सोलर प्लांट
Ans- a
10. हाल ही में मध्यप्रदेश के किस शहर में ‘पहला चंदन वन’ स्थापित किया जा रहा है?
(a) भोपाल
(b) उज्जैन
(c) इंदौर
(d) जबलपुर
Ans- b
11. हाल ही में मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य के लिए निम्न में से किसे निर्विरोध चुना गया?
(a) विवेक तन्खा
(b) कविता पाटीदार
(c) सुमित्रा वाल्मीकि
(d) उपरोक्त सभी
Ans- d
12. ‘MP फ्लाइंग क्लब’ जो देश में पहली बार किसी विमान को रिटायर करने वाला पहला क्लब बनेगा, यह मध्य प्रदेश के किस हवाई अड्डे से संचालित किया जाता है?
(a) देवी अहिल्याबाई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(b) राजा भोज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(c) छत्रसाल हवाई अड्डा
(d) a और b दोनों
Ans- d
13. मध्य प्रदेश के किस रेलवे स्टेशन को ‘राज्य पर्यावरण पुरस्कार’ दिया गया?
(a) रानी कमलापति स्टेशन
(b) भोपाल स्टेशन
(c) जबलपुर स्टेशन
(d) सागर स्टेशन
Ans- b
14. हाल ही में निम्नलिखित में से किसे केरल के राज्यपाल द्वारा ‘भारत गौरव अवॉर्ड 2022’ से सम्मानित किया ?
(a) पलक शर्मा
(b) अभी शर्मा
(c) रंजीत सिंह
(d) सुशील दोषी
Ans- c
15. हाल ही में टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा जारी एशिया विश्वविद्यालय रैंकिंग- 2022 में आईआईटी इंदौर को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ?
(a) 63 वाँ
(b) 73 वाँ
(c) 76 वाँ
(d) 87 वाँ
Ans- d
Read More:
MP current affairs
December 2021: Madhya Pradesh Current Affair Questions in Hindi
MP Current Affairs 2021: दोस्तों इस आर्टिकल में आज हम ‘मध्य प्रदेश करंट अफेयर’ के कुछ महत्वपूर्ण (MP Current Affair December 2021 in Hindi) सवाल लेकर आए हैं, जो कि आने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे-MP Police, MP SI, MPTET आदि के लिए बेहद उपयोगी है, परीक्षा में करंट से संबंधित प्रश्न अवश्य ही जाते हैं तो परीक्षा से पूर्व आपको इन सवालों को एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए
मध्य प्रदेश करंट अफेयर दिसंबर 2021-MP Current Affair December 2021 in Hindi
Q.1 खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल कब से कब तक आयोजित किया गया ?
Ans-सातवां संस्करण 5 से 11 दिसंबर तक
Q.2 हाल ही में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है
Ans-रवि विजय कुमार मलिमथ
Q.3 हाल ही में किस जिले की ग्राम पंचायत बरोदिया कला को नगर परिषद बनाया गया ?
Ans– सागर
Q.4 इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसलिंग रिपोर्ट में मध्यप्रदेश में किस विश्वविद्यालय को पहला स्थान प्राप्त हुआ है ?
Ans-रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर
Q.5 राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य 5 सर्वेक्षण के निष्कर्ष 24 नवंबर 2021 को जारी किए गए इसमें मध्य प्रदेश प्रजनन दर कितने प्रतिशत का पता चला है ?
Ans– 2%
Q.6 हाल ही में नीति आयोग ने राष्ट्रीय बहुआयामी निर्धनता सूचकांक का आधार रेखा रिपोर्ट जारी की इसमें मध्य प्रदेश कौन से स्थान पर है
Ans– चौथे
Q.7 हाल ही में महाबोधि महोत्सव का आयोजन कहां किया गया
Ans -सांची रायसेन
Q.7 अलाउद्दीन खान संगीत कला अकादमी के द्वारा से किसे सम्मानित किया जाएगा?
Ans– पंडित हरिप्रसाद चौरसिया बेगम परवीन सुल्ताना और हेमा मालिनी
Q.8 हाल ही में शिवराज सिंह चौहान ने ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी OSD किसे बनाया है?
Ans-योगेश चौधरी
Q.9 प्रधानमंत्री स्व निधि योजना में मध्यप्रदेश के किस निगम ने पहली रैंक हासिल की है ?
Ans– सागर
Q.10 भारतीय शास्त्रीय संगीत का सबसे प्रतिष्ठित महोत्सव ‘तानसेन समारोह’ 25 से 30 दिसंबर तक कहां आयोजित किया गया?
Ans –ग्वालियर
Q.11 मध्य प्रदेश के किस जिले में 20 से 22 दिसंबर 2021 तक तीन दिवसीय निर्झरिणी महोत्सव का आयोजन किया गया ?
Ans-अलीराजपुर
Q.12 जैविक खेती और उत्पादों के निर्यात में मध्यप्रदेश को देश में कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है ?
Ans– पहला
Q.13 हाल ही में साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश के किस पुलिस ऑफिसर को दो प्रथक प्रथक राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं ?
Ans-वरुण कपूर
Q.14 22 से 26 दिसंबर तक भोपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वन मेले की थीम क्या थी?
Ans– लघु वनोपज से स्वास्थ्य सुरक्षा
Q.15 हाल ही में मध्य प्रदेश के लोकायुक्त एनके गुप्ता की लिखी किताब नियमानुकूल निर्णय का विमोचन किसने किया है?
Ans– रवि विजय कुमार मलिमथ
Q.16 मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा विवाद से विश्वास योजना कब लागू की जाएगी ?
Ans-1 जनवरी 2022
Q.17 भोपाल का पहला नीम पार्क किस संग्रहालय में बनाया जाएगा ?
Ans -मानव संग्रहालय
Q.18 तुर्की के इस्तांबुल में आयोजित एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप ईशा सिंह ने कौन सा पदक जीता है ?
Ans – रजत पदक
Q.19 हाल ही में संत रविदास हस्तशिल्प और हथकरघा विकास निगम का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है
Ans– श्री रणवीर जाटव
Q.20 हाल ही में राष्ट्रीय मालवी भाषा सम्मान 2021 से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans-हेमलता शर्मा
Q.21 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तानसेन अलंकरण और कालिदास सम्मान की राशि ₹200000 से बढ़ाकर कितने रुपए करने की घोषणा की है
Ans– 5 लाख
इन्हें भी पढ़ें
1. | मध्य प्रदेश के प्रमुख जलप्रपात | Click Here |
2. | मध्य प्रदेश के प्रमुख अनुसंधान केंद्रों की सूची | Click Here |
3. | मध्यप्रदेश के खेलकूद से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर | Click Here |
4. | मध्यप्रदेश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान | Click Here |
5. | मध्य प्रदेश के प्रमुख समाधि स्थल एवं मकबरे | Click Here |
MP current affairs
Madhya Pradesh Current Affairs 2021 pdf in Hindi
नमस्कार! प्यारे मित्रों, इस आर्टिकल में आज हम आपके लिए मध्य प्रदेश करंट अफेयर के कुछ महत्वपूर्ण सवाल (Madhya Pradesh Current Affairs 2021 pdf in Hindi) लेकर आए हैं जो आपकी स्टेट लेवल के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जैसा कि आपको ज्ञात होगा कि मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 के आयोजन की तिथि घोषित कर दी गई है, यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां दिए गए (Madhya Pradesh Current Affairs 2021 pdf in Hindi) करंट अफेयर के सवाल आपको एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए
आपको बता दें कि: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती परीक्षा 8 जनवरी 2021 को आयोजित किया जाना संभव है, इस परीक्षा में कुल 12,17000 अभ्यर्थी शामिल होंगे, यह भर्ती परीक्षा 4000 पदों के लिए आयोजित की जाएगी
मध्य प्रदेश करंट अफेयर 2021 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी– MP Current Affair Important Questions
Q.1 किस बात के लिए कृषि क्षेत्र का पहला जीआई टैग प्रदेश को दिया गया ?
Ans – चिन्नौर चावल
Q.2 मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2020 के लिए किस संस्था को राष्ट्रीय महात्मा गांधी सम्मान से सम्मानित किया है ?
Ans-भटके विमुक्त विकास प्रतिष्ठान
Q.3 मध्यप्रदेश में प्रकृति संरक्षण के लिए किसे ‘प्रगति पुरुष पुरस्कार 2021’ प्रदान किया गया ?
Ans– रीतेश सरोठिया
Q.4 क्वीन एलिजाबेथ कॉमनवेल्थ निबंध प्रतियोगिता लंदन में गोल्ड अवार्ड किसने जीता है
Ans-कर्णव रस्तोगी
Q.5 मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भारतीय महिला हॉकी टीम के प्रत्येक सदस्य को कितनी धनराशि सम्मानित करने की घोषणा की गई है ?
Ans– 31 लाख
Q.6 विक्रम विश्वविद्यालय की कुलपति जी ने हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के लिए उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
Ans-अखिलेश कुमार पांडे
Q.7 हिंदी पत्रकारिता का बदलता स्वरुप के लेखक कौन है ?
Ans-अर्चना प्रकाश मेहता
Q.8 हाल ही में किस हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नया नाम क्या रखा गया ?
Ans-रानी कमलापति रेलवे स्टेशन
Q.9 भोपाल मेट्रो का नाम परिवर्तित करके क्या रखा गया है ?
Ans-राजा भोज मेट्रो
Q.10 हाल ही में किस रेलवे स्टेशन का नाम टंट्या मामा रेलवे स्टेशन रखा गया ?
Ans-पातालपानी
Q.11 द डिसरोबिंग ऑफ द्रोपदी एंड अदर स्टोरीज के लेखक कौन है ?
Ans– एंटोनी डिसा
Q.12 चंबल एक्सप्रेस वे का नया नाम क्या रखा गया है ?
Ans-अटल बिहारी चंबल प्रोग्रेस वे
Q.13 मिंटो हॉल का नया नाम क्या रखा गया है ?
Ans– कुशाभाऊ ठाकरे हॉल
Q.14 छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम किसके नाम पर रखा जाएगा ?
Ans-राजा शंकर शाह
Q.15 किस जिले में स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज का नाम परिवर्तित करके फूल कुंवर पॉलिटेक्निक कॉलेज किया गया है ?
Ans– मंडला
Q.16 आदिम जाति कल्याण विभाग का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है ?
Ans-जनजाति कार्य विभाग
Q.17 मध्यप्रदेश शासन में पशुपालन विभाग का नाम परिवर्तित कर क्या कर दिया गया है ?
Ans-पशुपालन एवं डेयरी विभाग
Q.18 ग्वालियर में किस पहाड़ी पर अटल स्मारक निर्माणाधीन है ?
Ans– गोपाचल
Q.19 इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा 14वे इंडिया एनर्जी समिट में कैसे इनोवेशन विद इंपैक्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया ?
Ans-मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी
Q.20 किस जिले की सिरेमिक आर्टिस्ट संपा शाह को पहला ज्योत्सना भट्ट सिरेमिक अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
Ans– भोपाल
Q.21 मध्य प्रदेश के किस जिले में श्वेता नेमा ने 45 मिनट 27 सैकेंड तक कूर्मासन कर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाया ?
Ans– विदिशा
Q.22 वीर पुत्र महाराणा प्रताप शोध पीठ का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया ?
Ans– ऊषा ठाकुर
Q.23 मध्य प्रदेश की किस स्मार्ट सिटी को देश की 100 स्मार्ट सिटी में क्लीन एनर्जी श्रेणी में पहला पुरस्कार मिला ?
Ans– भोपाल
Q.24 मध्य प्रदेश का पहला नेशनल इंस्टीट्यूट आफ मेंटल हेल्थ एंड रिसर्च सेंटर किस जिले में बनाया जाएगा ?
Ans– सीहोर
Q.25 मध्य प्रदेश के किस शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु झोला बैंक का शुभारंभ किया गया है ?
Ans– नागदा
इन्हें भी पढ़ें
1. | मध्य प्रदेश के प्रमुख जलप्रपात | Click Here |
2. | मध्य प्रदेश के प्रमुख अनुसंधान केंद्रों की सूची | Click Here |
3. | मध्य प्रदेश की नदियाँ और उनके उदगम स्थल | Click Here |
4. | मध्यप्रदेश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान | Click Here |
5. | मध्य प्रदेश के प्रमुख समाधि स्थल एवं मकबरे | Click Here |
-
Sanskrit4 years ago
Fruits Name in Sanskrit Language|| फलों के नाम संस्कृत में
-
Uncategorized2 years ago
संस्कृत में मम परिचय | Mam Parichay Sanskrit Mein Class 10th
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET January 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए गणित शिक्षण शास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Current Affairs3 years ago
India Ranking in Different Indexes 2021 pdf in Hindi
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET 2024 Practice Set: लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत से हर बार पूछे जाते है ये सवाल
-
CTET & Teaching1 year ago
TET Exams 2023-24: शिक्षक बनाना चाहते है तो अभी पढ़ें पर्यावरण पेडगॉजी ये सवाल
-
Sanskrit3 years ago
Importance of Trees Essay in Sanskrit
-
Sanskrit4 years ago
Colours Name in Sanskrit Language || रंगों के नाम संस्कृत में