RRB Group D

RRB Group D General Science MCQ: ‘विज्ञान’ के कुछ रोचक सवाल जो रेलवे परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं

Published

on

RRB Group D General Science MCQ: रेलवे में नौकरी करने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक लाख से अधिक पदों पर ग्रुप डी (RRB Group D) की भर्ती की जा रही है। जिसके लिए परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में संभावित है इस परीक्षा के लिए देशभर से करोड़ों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।लिहाजा अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा होना संभव है, यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यहां पर हमने आपके लिए जनरल साइंस के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर किए हैं। जो कि आपको परीक्षा से पूर्व अवश्य पढ़ लेना चाहिए ताकि परीक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त हो सके।

रेलवे भर्ती परीक्षा में पूछे जाते हैं सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न— General Science Important MCQ For RRB Group D Exam 2022

1. जब तक किसी पिण्ड पर असंतुलित बल लागू किया जाता है, जब तक इसकी में निरंतर परिवर्तन होता रहता है।/As long as unbalanced force is applied to a body, its is constantly changing.

(a) भार/weight

(b) द्रव्यमान/ mass

(c) आकृति/ shape

(d) चाल/ speed

Ans. d

2. निषेचित अंडा, युग्मज, किसमें समाविष्ट हो जाता है?/ Where does the fertilized egg, zygote, contain?

(a) अंडाशय/ Ovary

(b) गर्भाशय/ Uterus

(c) योनि/ vagina

(d) गर्भाशय ग्रीवा/ Cervix

Ans. b

3. निम्नलिखित में से कौन-से तत्व का रासायनिक प्रतीक लैटिन से लिया गया है?/ The chemical symbol of which of the following elements is derived from Latin?

(a) एल्युमिनियम/ Aluminium

(b) क्लोरीन/ Chlorine

(c) कार्बन/ Carbon

(d) आयरन/  Iron

Ans. d

4. निम्नलिखित में से कौन सा न्यूटन की गति के तीसरे नियम का उदाहरण है?/Which of the following is an example of Newton’s third law of motion? 

(a) तेजी से आती हुई क्रिकेट गैंद को पकड़ते समय क्षेत्ररक्षक गतिमान गेंद के साथ धीरे-धीरे अपने हाथ पीछे की ओर ले जाता है।/ While catching a fast approaching cricket ball, the fielder slowly moves his hand backwards along with the ball in motion.

(b) जब हम पैडल चलाना बंद करते हैं, तो साइकिल धीमी हो जाती है।/ When we stop pedaling, the cycle slows down.

(c) जब एक बस अचानंक चलती होती है, तब यात्रियों को पीछे की ओर झटका लगता है।/When a bus starts moving suddenly, the passengers get jerked backwards.

(d) रॉकेट लॉन्च करना/launching rockets

Ans. d

5. किसी वस्तु पर….. रूप में कार्य करने वाले गुरुत्व बल को…. के जाना जाता है।/ The force of gravity acting on an object is known as

(a) द्रव्यमान/Mass

(b) त्वरण/ Acceleration

(c) आवेग/Impulse

(d) भार/ Weight

Ans .d

6. जब कोई वस्तु गति करती है, तो घूर्णन करती हुयी वस्तु पर की ओर लगने वाला वृत्तीय बल कहलाता है?/When an object moves along a circular path, the force acting on the rotating object towards the center is called:

(a) कोणीय बल/ Angular force

(b) साधारण बल/Ordinary force

(c) अभिकेन्द्रीय बल/Concentric force

(d) गुरुत्वाकर्षण बल/Gravitational force

Ans. c

7.निम्न में से कौनसा विकल्प उस लवण का उदाहरण है जिसके विलयन का PH 7 से कम होता है?/ Which of the following is an example of a salt whose pH of a solution is less than 7?

(a) सोडियम कार्बोनेट/ Sodium carbonate

(b) सोडियम बाइकार्बोनेट/ Sodium bicarbonate

(c) सोडियम क्लोराइड/Sodium chloride 

(d) अमोनियम क्लोराइड/ Ammonium chloride

Ans. d

8. धातु ऑक्साइड और हाइड्रोजन का निर्माण करने के लिए निम्नलिखित में से कौनसी धातु वाष्प के साथ अभिक्रिया करती है?/ Which of the following metals reacts with vapour to form metal oxides and hydrogen?

(a) एल्युमिनियम/ Aluminium

(b) कॉपर/ Copper

(c) लेड/ Lead

(d) सिल्वर/ Silver

Ans. a

9 यदि एक ड्राइवर कार को 15m / sec. की चाल से चलाता है, तो उसके द्वारा 3 घंटे 20 मिनट में तय की गयी कुल दूरी ज्ञात कीजिए।/ If a driver drives the car 15m / sec. If he runs with the speed of, then find the total distance covered by him in 3 hours 20 minutes.

(a) 150km

(b) 180km

(c) 200km

(d) 165km

Ans. b

10. निम्नलिखित में से क्या ठोस द्रव और गैस तीनों में पाया जाता है?/ Which of the following solids and gases are found in all three?

(a) धातु/ Metal

(b) निष्क्रिय तत्व/ Passive elements

(c) अधातु/ Non-metal

(d) उपधातु/ Submetals

Ans. c

11. पौधों में लचीलापन ऊतक के कारण होता है।/The flexibility in plants is due to tissue.

(a) जाइलम/ Xylem

(b) स्क्लेरेन्काइमा/ Sclerenchyma

(c) कोलेन्काइमा/ Collenchyma

(d) फ्लोएम/ Phloem

Ans. c

12. निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया में ऑक्सीजन को हवा में छोड़ा जाता है?/In which of the following processes is oxygen released into the air?

(a) प्रकाश संश्लेषण /  Photosynthesis

(b) श्वसन/ Respiration

(c) वाष्पोत्सर्जन/Transpiration

(d) उत्सर्जन/ Excretion

Ans. a

13. निम्नलिखित में से कौन सा जंतु गर्म रक्त वाला होता है?/Which one of the following animals is warm blooded?

(a) कबूतर/Pigeon

(b) मछली/Fish

(c) मेंढ़क/Frogs

(d) मगरमच्छ/ Crocodile

Ans. a

14. आधुनिक आवर्त सारणी में कौन से समूह के तत्वों का बाहरी कोश पूर्ण होता है?/ In the modern periodic table, which group of elements has an outer shell complete?

(a) 16 वें

(b) 17 वें

(c) 18 वें

(d) 15 वें

Ans. c

15. Generally, the Valency of electropositive elements is:/ आम तौर पर, बिद्युत धनात्मक तत्वों की संयोजकता है:

(a) 0, 1, 2

(b) 4, 3, 2

(c) 2, 1, 0

(d) 1, 2, 3

Ans. d

Read More:-

RRB Group D Modern History MCQ: रेलवे परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है ‘आधुनिक इतिहास’ की यह सवाल अभी पढ़ें

RRB Group D Upcoming Sports Events 2022: रेलवे परीक्षा में पूछे जा सकते हैं आगामी खेल आयोजन से संबंधित ऐसे प्रश्न

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version