RRB Group D
RRC Group D Exam Analysis: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में 23 अगस्त की Shift में गणित से पूछे गए स्मृति पर आधारित कुछ सवाल, यहां देखें
RRB Group D 2022 Maths Analysis: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के द्वारा आयोजित की जाने वाली रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के आयोजन का क्रम जारी है Phase -1 की परीक्षाएं 17 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेंगी. इसके बाद Phase -2 की परीक्षाएं 26 अगस्त से प्रारंभ होंगी. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों का एग्जाम आने वाले दिनों में होने वाला है तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है।
यदि आप का Exam भी आने वाले दिनों में होने वाला है तो यहां हम पिछली शिफ्ट में पूछे जा चुके Memory पर आधारित गणित के कुछ सवाल आपके लिए लेकर आए हैं, जो आपको परीक्षा में पूछे जा रहे सवालों के पैटर्न को समझने में हेल्पफुल होंगे इसलिए इन्हें एक बार अवश्य पढ़ें।
RRB group D exam 2022 [23 August all shift] maths exam analysis question— 23 अगस्त को आयोजित रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे गए थे गणित से कुछ ऐसे सवाल
1. एक दुकान का अंकित मूल्य पर 10% की छूट देने के बाद भी 26% लाभ कमाता है। यदि मूल्य ₹800 है तो अंकित मूल्य ज्ञात कीजिए?
Ans. 1120
2. यदि 18, 16, 22, 13, ? आंकड़ों का माध्य हे तो ‘?’ का मान ज्ञात करें?
Ans. 11
3. एक नियमित बहुभुज की भुजाओं संख्या बताइए इसका आंतरिक कोण 120 अंश है?
Ans. 6
4. a²+1/a² = 15 है a6 + 1/a6 = ?
Ans. 3330
5. यदि tan8 – है, तो – का मान क्या होगा ?
Ans. ⅓
6. 12 सेंटीमीटर व्यास वाले गोले का आयतन ज्ञात करें?
Ans. 288 पाई
7. किसी समबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल है तो उसके भुजा की लंबाई ज्ञात करें:
Ans. 12
8. एक राशि चक्रवर्ती ब्याज की दर से 10 वर्षों में दुगनी हो जाती है कितने वर्षों में बनी धनराशि 16 गुनी हो जाएगी ?
Ans. 50 वर्ष मे
9. वह राशि ज्ञात कीजिए जिसके लिए 5% प्रतिवर्ष की दर से चक्रवर्ती ब्याज में अंतर और 3 वर्ष के लिए साधारण ब्याज का अंतर 244 है।
Ans. 32000
10. (3⁰ + 3-¹ + 3-²) * 27 =?
Ans. 39
11. √144+ √0.0169
Ans. 12.13
12. (1 + cos A)/(stnA) + (sin A)/(1 + cos A) मान ज्ञात करो?
Ans. 2 CosecA
13. यदि कोई गाड़ी 40 किलोमीटर प्रति घंटा पर चले तो अपने गंतव्य स्थान पर 11 मिनट देर से पहुंचती है। यदि वह 50 किलोमीटर प्रति घंटा की चाल से चले तो केवल 5 मिनट देर से पहुंचती है यात्रा पूरी करने के लिए गाड़ी का समय मिनट मे क्या है?
Ans. 19 मिनट
14. 5 वर्ष पहले P और Q का आयु का अनुपात 7:9 था। 10 बस बात यह अनुपात 5 : 6 हो जाता है तो वर्तमान में आयु का अनुपात ज्ञात करें
Ans. 4 : 5
15. x² – 6x + 8 का गुणनखंड है?
Ans. (x – 4) (x – 2)
Read more:
उपरोक्त आर्टिकल में हमने 23 अगस्त को आयोजित रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में (RRB Group D 2022 EXAM Analysis Maths) गणित से पूछे गए स्मृति पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवालों को आपके साथ शेयर किया है जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।