RRB Group D
[25 August All Shift] RRB Group D Reasoning Questions: रेलवे ग्रुप डी Phase-1 परीक्षा के अंतिम दिन रिजनिंग से पूछे गए सवाल, यहां देखें
RRB Group D Exam Analysis Reasoning Questions: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के आयोजन का पहला चरण समाप्त हो चुका है. आज यानी 26 अगस्त 2022 से दूसरे चरण की परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी हैं, ऐसे में जिन अभ्यर्थियों का एग्जाम इस चरण में होने वाला है उनके लिए हम पिछले shift में पूछे गए स्मृति पर आधारित रीजनिंग के सवाल लेकर आए हैं, जिनसे आप परीक्षा में पूछे जा रहे सवालों के पैटर्न को समझ सकते हैं. देखा जाए तो रिजनिंग में सीटिंग अरेंजमेंट, सीरीज, रैंकिंग, अल्फाबेटिकल सीरीज आदि के सवालों को शामिल किया गया. जिन्हें अभ्यर्थियों को हल करने में अधिक परेशानी नहीं हुई. अगली शिफ्ट में शामिल होने से पूर्व इन सवालों पर एक नजर अवश्य डाल लेवे.
25 अगस्त की परीक्षा में पूछे गए रिजनिंग के सवाल,आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जरूर पढ़ें—RRB Group D Exam Analysis Reasoning 25 August All Shift Questions
1. 2, 3, 7, 16, 32, ?
Ans. 57
2. D, E, Z, I, V, M, ?
Ans. R
3. एक निश्चित कोर्ट में, MAD = 56, CAT = 80 तो DEN =?
Ans. 126
4. एक समूह में पांच लड़कियां है, प्रत्येक की लंबाई अलग-अलग है। H केवल E से छोटी है। F, P के जितनी लंबी नहीं है। P, G से छोटी है। उनमें से कौन सबसे छोटी है ?
Ans. GPF
5. यदि 1 जनवरी 2017 को गुरुवार था तो उसी वर्ष में 31 मार्च को सप्ताह का कौन सा दिन था?
Ans. मंगलवार
6. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘CONSUME’ को ‘CEMNOSU’ लिखा जाता है और ‘COMPEL’ को ‘CELMOP’ लिखा जाता है। उसी कूट भाष में ENGLISH ant faner great feren my?
Ans. EGHILNS
7. कथन :
सभी छात्र शिक्षक हैं।
सभी शिक्षक मनुष्य हैं।
निष्कर्ष :
I सभी शिक्षक छात्र है।
II. सभी मनुष्य छात्र हैं।
Ans. दोनों ही निष्कर्ष गलत है
8. पाँच विद्यार्थी A, B, C, D और E एक पंक्ति में उत्तर की आरे मुख करके बैठे हैं। C पंक्ति के ठीक मध्य में बैठा है। E, क्रमश: D और C के ठीक दायें और ठीक बायें बैठा है। B अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। A के बायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है ?
Ans. E
9. M, N, O, P और R एक वृत्ताकार मेज के परितः बैठे है। सभी का मुख मेज के केंद्र की ओर है। M, O के दाई ओर दूसरे स्थान पर बैठा है, और N, O के दाई ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। P, N के बाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। ) के बाईं ओर गिनने पर, N, और O के बीच में कौन बैठा है?
Ans. R
10. रूपाली एक खास रास्ते से अपने घर से ऑफिस जाती है। प्रारंभ में, वह उत्तर की ओर 17 Km चलती हैं, फिर अपने दाई ओर पूर्व की ओर मुड़ती है और 15 km चलती है। यहां से, वह पुनः दाएं मुड़ती है और 17 km चलती है। अब, वह बाएं मुड़ती है और 7 km चलती है और अंत में अपने कार्यालय पहुंच जाती है। वह अपने घर से किस दिशा में और कितने km दूर (न्यूनतम दूरी पर विचार करते हुए) है ? (सभी मोड़ केवल 90° वाले मोड़ हैं)
Ans. 22 KM, पूर्व मे
11. 2017 का कैलेंडर किस वर्ष के कैलेंडर के समान होगा?
Ans. 2023
12. If 20+15= 20 and 64+ 13 = 204, then 59+ 28 = ? यदि 20 + 15 = 20 और 64 13 204 है, तो 59 + 28 = ?
Ans. 124
13. एक परिवार में एक आदमी, उसकी पत्नी, उसके 3 पुत्र और उनकी पत्नियां, प्रत्येक पुत्र के परिवार में 5 पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं पूरे परिवार में कुल पुरुष सदस्य बताइए?
Ans. 19
14. मेरठ के लिए बस डिपो से प्रत्येक 43 मिनट पर एक बस छूटती है। पूछताछ क्लर्क ने एक यात्री को बताया कि बस मेरठ के लिए 13 मिनट पहले छूटी और ‘अगली बस 10: 37 प्रातः छूटेगी। जब पूंछताछ क्लर्क ने यह कहा तब समय क्या था?
Ans. 10 बजकर सात मिनट
Read More:
उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में 25 अगस्त की सभी शिफ्ट में ‘Reasoning’ से पूछे गए इन सवालों (RRB Group D Exam Analysis Reasoning Questions)अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।