RRB Group D

[25 August All Shift] RRC Group D Science Questions: 25 अगस्त की सभी Shift में स्टैटिक GK से पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण सवाल, यहां देखें

Published

on

RRB Group D Exam Analysis Static GK: देश की बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के पहले चरण की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी है अब दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि 26 अगस्त से Phase-2 की परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी है परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार अभी तक आयोजित सभी सीटों में पेपर का लेबल easy to moderate लेवल का पूछा गया. सभी प्रश्न सिलेबस के अनुसार ही पूछे गए थे. ऐसे में अगले चरण में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आज हम यहां 25 अगस्त को आयोजित सभी Shift में स्टैटिक GK से पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण सवालों को लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व एक बार अवश्य करना चाहिए.

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के पहले चरण के अंतिम दिन पूछे गए, GK/GS के कुछ ऐसे सवाल—RRB group D exam analysis static GK 25 August All Shift question

1. हॉर्न बिल उत्सव किस राज्य मे बनाया जाता है?

Ans. नागालैंड

2. काल वैसाखी का संबंध किस राज्य से है?

Ans. पश्चिम बंगाल

3. बंगाल टाइगर किस प्रकार के बनो मे पाए जाते है?

Ans. मैगरों वन

4. निर्वाचन आयोग का प्राबधान किस अनुच्छेद मे है?

Ans. अनुच्छेद 324

5. दिगम्बर किस धर्म से संबंधित है?

Ans. जैन धर्म

6. श्रीलंका और सिंगापूर की प्रमुख भाषा है?

Ans. तमिल भाषा

7. AIDMK कहा की पार्टी है?

Ans. तमिलनाडु और पॉन्डिचेरी की

8. 42 वे संविधान साँसोधन द्वारा प्रस्तावना कौनसा शव्द जोड़े गए है?

Ans. 1976

9. नैसले कंपनी ने अपनी पहली शाखा कहा खोली थी?

Ans. पंजाब

10. केंद्रप्रशासित प्रदेश मे मुख्यमंत्री न होने पर कार्यभार कौन संभालता है?

Ans. उप राज्यपाल

11. भारत का सबसे शक्तिशाली सुपर कॉमपुटेरो मे से एक, परम प्रवेगा को किस संस्था ने स्थापित और चालू किया है?

Ans. बैंगलुरु ने

12. विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है?

Ans. 22 मार्च को

13. भारत मे मराठी भाषा कौन से स्थान पर है?

Ans. तीसरे

14. मुखिया सरपंच का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?

Ans. 5 वर्ष

15. प्रस्तावना मे समाजवादी, धर्मनिशपेक्ष, अखंडता को संविधान के किस संशोधन के तहत जोड़ा गया?

Ans. 42वा संशोधन 1976

Read more:

RRB Group D Exam Analysis: 24 अगस्त को आयोजित रेलवे ग्रुप डी की सभी शिफ़्टों में GK/GS से पूछे गए सवाल, यहां पढ़िए

RRB Group D Exam Analysis: रेलवे ग्रुप डी की 23 अगस्त को आयोजित सभी Shift में Science से पूछे गए कुछ सवाल, यहां पढ़िए

उपरोक्त आर्टिकल में हमने 25 अगस्त को आयोजित रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में (RRB Group D Exam Analysis Static GK) में पूछे गए GK/GS महत्वपूर्ण सवालों को आपके साथ शेयर किया हैजो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version