RRB Group D

RRB Group D Exam All Shift Analysis: 29 अगस्त को ग्रुप डी परीक्षा की सभी शिफ्टों में पूछे गए गणित के सभी सवाल यहां पढ़े!

Published

on

RRB Group D Math all Shift Analysis: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा लंबे समय से लंबित रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें लाखों अभ्यर्थी रोजाना रेलवे में नौकरी पाने का सपना साकार करने के उद्देश्य से शामिल हो रहे हैं यदि आप की भी परीक्षा आने वाले दिनों में है तो आपके लिए यहां पर हम 29 अगस्त की सभी शिक्टों में पूछे गए गणित के सभी सवाल इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जो कि परीक्षा में शामिल हो चुके अभ्यर्थियों के द्वारा दिए गए फीडबैक से प्राप्त हुए हैं, ऐसे में वे अभ्यर्थी जिनकी परीक्षा आने वाले दिनों में है। उन्हें इन प्रश्नों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे गए गणित के कुछ ऐसे सवाल—Math all Shift Analysis Question For RRB Group D Exam 2022

1. किसी वृत्त का क्षेत्रफल 196 पाई है तो वृत्त का परिमाप ज्ञात करे।

Ans. 88 

2. 14 वस्तुओं का क्रय मूल्य 20 रुपये है तथा 7 वस्तुओं का विक्रय मूल्य 20 रुपये है, तो लाभ/ हानि ज्ञात करे।

Ans. 

3. 90 किमी की दूरी को 45 किमी / घंटा की चाल से तथा 150 किमी की दूरी को 50 किमी/घंटा की चाल तय किया जाता है, तो औसत चाल ज्ञात करे।

Ans. 48 किलोमीटर प्रति घंटा

4. A किसी काम को 12 दिन में B उसी काम 16 दिनों में तथा C उसी काम को 24 दिनों में कर सकता है, तो यदि A, B, C तीनों एक-एक दिन काम करते हैं, तो कुल कार्य कितने दिनों में समाप्त होगा?

Ans. 

5. A किसी काम को 12 दिन में B उसी काम 16 दिनों में तथा C उसी काम को 24 दिनों में कर सकता है, तो यदि A, B, C तीनों एक-एक दिन काम करते है, तो कुल कार्य कितने दिनों में समाप्त होगा।

Ans. 15 3/4

6. A किसी कार्य को 12 दिन में B उसी काम को 18 दिनों में तथा A. II. C उसी काम 9 दिनों में पूरा करते है, तो C अकेला उस काम को कितने दिनों में पूरा करेगा।

Ans. 36 

7. एक वेलन की त्रिज्या 7 सेमी. तथा ऊँचाई 8 सेमी. है, तो वक्र पृष्ठ का क्षेत्रफल ज्ञात करे।

Ans. 352

8. यदि 108 और 36 का HCF X और 72 के HCF के बराबर है, तो x का मान ज्ञात करे।

Ans. 54

9. एक 250 मीटर लम्बी रेलगाड़ी एक खम्भे को 8 सेकण्ड में पार करती है यदि वो एक प्लेटफार्म को पार करने में 20 सेकण्ड का समय लगाती है, तो प्लेटफार्म की लम्बाई ज्ञात करे।

Ans. 375

10. 180 मीटर तथा 120 मीटर लंबी दो रेलगाडिया समांतर पटरियों पर एक-दूसरे की तरफ क्रमशः 65 किमी / घंटा तथा 55 किमी/घंटा की गति से चल रही है। तो कितने सेकण्ड बाद एक-दूसरे को पूरा कर लेंगी ?

Ans. 9 second

11. P = 21000, R = 17/5%, T = 1 year 4 month तो ब्याज कितना रुपया आएगा?

Ans. 952

12. R = 5, h = 7 है तो बेलन का आयतन क्या होगा?

Ans. 550

13. 2.64 x 2.64 – 1.96 x 1.96/2.64 – 1.96

Ans. 4.60

14. X – y = 6, x + y = 26 यह तो x तथा y का मान ज्ञात कीजिए?

Ans. x = 16, y = 10

Read More:-

[29 August All Shift] RRB Group D Exam Analysis: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में 29 अगस्त की सभी शिफ्टों में पूछे गए ‘करंट अफेयर्स’ के कुछ ऐसे सवाल अभी देखें!

RRB Group D 2022: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की सभी शिफ्ट में पूछे जा रहे ‘ohm’s law Numerical’ पर आधारित 2 से 3 सवाल यहां पढ़ें संभावित प्रश्न!

उपरोक्त आर्टिकल में हमने 29 अगस्त को आयोजित रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में (RRB Group D Current Affairs Analysis Questions) में पूछे गए ‘करंट अफेयर्स’ महत्वपूर्ण सवालों को आपके साथ शेयर किया है जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

1 Comment

  1. Rahul Kumar Gupta

    September 5, 2022 at 8:53 PM

    Shukiriya shukiriya baba namaste namaste 🙏 to z namaste baba…..SHIVBABAYAADHAI SHIVBABAYAADHAI SHIVBABAYAADHAI SHIVBABAYAADHAI SHIVBABAYAADHAI SHIVBABAYAADHAI SHIVBABAYAADHAI SHIVBABAYAADHAI SHIVBABAYAADHAI SHIVBABAYAADHAI SHIVBABAYAADHAI SHIVBABAYAADHAI SHIVBABAYAADHAI SHIVBABAYAADHAI SHIVBABAYAADHAI SHIVBABAYAADHAI SHIVBABAYAADHAI SHIVBABAYAADHAI SHIVBABAYAADHAI….shukiriya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version