RRB Group D

RRB Group D: ग्रुप डी परीक्षा में (फेज -1 और 2)पूछे गए अभी तक के ‘इतिहास और राजनीति’ से जुड़े प्रश्न यहां देखें

Published

on

RRB Group D GK All Shift asked Questions: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के पहले चरण की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है। दूसरे चरण की परीक्षाएं भी 8 सितंबर को पूर्ण हो जाएंगी । इसी के साथ तीसरे चरण की परीक्षाएं 8 सितंबर से 19 सितंबर तक चलेंगी। यहां पर हम पहले और दूसरे चरण की सभी शिफ्टों में पूछे गए राजनीतिक और इतिहास के कुछ चुनिंदा सवाल आपके लिए इस आर्टिकल में लेकर आए हैं। यह प्रश्न अभ्यर्थियों के द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर तैयार किए गए हैं। यदि आप भी रेलवे में नौकरी करने की चाह रखते हैं और ग्रुप डी परीक्षा देने वाले हैं। तो आपको इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लेना चाहिए ताकि आप जान पाए कि पेपर में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा रहे हैं।

पहले और दूसरे चरण में पूछे गए इतिहास और राजनीति के कुछ ऐसे प्रश्न—RRB Group D Exam All Shift Asked Polity and History Questions

Q. प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता किस अनुच्छेद में है?

Ans- अनुच्छेद 21

Q. महात्मा गांधी ने हरिजन समाज सेवक की स्थापना कब की ?

Ans- 1932

Q. सबसे ज्यादा बजट पेश करने वाली वित्त मंत्री कौन है?

Ans- Morarzi Desai

Q. 74 वां संविधान संशोधन किससे संबंधित है ?

Ans- नगर पालिका के गठन से

Q.  केंद्र और राज्य के बीच शक्ति का बंटवारा किस अनुसूची में है ?

Ans- सातवीं अनुसूची

Q. हिन्दू समाज से अश्पृश्यता मिटाने के लक्ष्य से हरिजन सेवक संघ की स्थापना गाँधीजी ने कब की थी ?

Ans- 1932 में

Q. कौन सा मौलिक कर्तव्य 86वां संविधान संशोधन के तहत 2002 में जोड़ी गई है?

Ans- 11वीं

Q. सर्वाधिक 10 बार बजट किसने पेश किया है?

Ans- पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने

Q.  तीसरी पंचवर्षीय योजना की शुरुआत कब हुई थी ?

Ans- Third Plan (1961-1966)

Q.  लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29 के तहत क्या प्रावधान है –

Ans- राजनीतिक दलों का पंजीकरण

Q. सबसे ज्यादा ऋचा किस वेद में है ?

Ans- ऋग्वेद

Q.  ग्राम पंचायत का कार्यकाल कितने वर्षों तक होता है?

Ans; 5

Q.  आठवीं अनुसूची के बाद 22 भाषाओं में से कौन सी एक भाषा शामिल नहीं है?

ओड़िया, मैथिली, डोगरी, अवधि

Ans- अवधि 

Q. प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) की शुरुआत कब हुई थी ? 

Ans- 2 October, 1993

Q. 1960 में स्थापित केंद्रीय हिंदी संस्थान का मुख्यालय कहाँ पर है?

Ans- आगरा

 Q. योजना आयोग की स्थापना कब की गई थी? 

 Ans- 15 March 1950 

Q. प्रार्थना सभा की स्थापना किसने की ?

Ans- आत्माराम पांडुरंग

Q. भारत का सबसे बड़ा कानून अधिकारी कौन होता है ?

Ans- भारत के महान्यायवादी (Attorney general of India)

Q. कोन-सी पंच वर्षीय योजना 1969 से 1974 तक इंदिरा गांधी के नेतृत्व में थी?

Ans- चौथी पंचवर्षीय योजना

Q. कर्मकांडओं का वेद किसे कहा जाता है ?

Ans- यजुर्वेद

Q. राजकोषीय घाटा (fiscal deficit) से क्या अभिप्राय ?

Ans- राजकोषीय घाटा (fiscal deficit)

Q. किसे भारतीय पंचवर्षीय योजना का वास्तुकार कहा जाता है ? 

Ans- पीसी महालनोविस 

Q. प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता किस अनुच्छेद में है?

Ans- अनुच्छेद 21

Q. महात्मा गांधी ने हरिजन समाज सेवक की स्थापना कब की ?

Ans- 1932

Q. सबसे ज्यादा बजट पेश करने वाली वित्त मंत्री कौन है?

Ans- Morarzi Desai

Q. 74 वां संविधान संशोधन किससे संबंधित है ?

Ans- नगर पालिका के गठन से

इन्हे भी पढे:-

RRB Group D Exam: सभी शिफ्टों में पूछे जा रहे हैं ‘समाज, संस्थान और उनके संस्थापक’ से जुड़े सवाल यहां पढ़े सभी संभावित प्रश्न

RRB Group D GK/GS: टूंड्रा प्रकार की जलवायु का दूसरा नाम क्या है ? फटाफट जानें इन आसान सवालों के जवाब

रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version