Hindi Notes
(Hindi) अनेक शब्दों के लिए एक शब्द महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
Anek Shabdon ke liye Ek Shabd MCQ Questions: प्रिय पाठकों इस आर्टिकल में हम हिंदी भाषा के अंतर्गत अनेक शब्दों के लिए एक शब्द पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न आपके साथ इस आर्टिकल में शेयर कर रहे हैं जोकि इस प्रकार है।
1. जो धन को व्यर्थ व्यय करता हो –
(a) कृपण
(b) मितव्ययी
(c) अल्पव्ययी
(d) अपव्ययी
Ans- d
2. जो काम न करना चाहे –
(a) आलसी
(b) निकम्मा
(c) अकर्मण्य
(d) दुष्कर
Ans- c
3. जिसे न देख सकें, न सुन सकें और न छू सकें –
(a) निराकार
(b) निर्गुण
(c) अदृश्य
(d) अगोचर
Ans- d
4. जो शत्रु की हत्या करता है?
(a) शत्रुघ्न
(b) नश्वर
(c) जन्मांध
(d) निर्दय
Ans- a
5. आवश्यकता से अधिक वर्षा होना –
(a) अनावृष्टि
(b) अतिवृष्टि
(c) झंझावात
(d) दुर्दिन
Ans- b
6. जो वस्तु खाने योग्य हो –
(a) भोजन
(b) अन्न
(c) खाद्य
(d) अखाद्य
Ans- c
7. जो कवि तत्क्षण ( तुरन्त ) कविता कर सकें –
(a) महाकवि
(b) गायक
(c) रचनाकार
(d) आशुकवि
Ans- d
8. आकाश में विचरण करने वाला –
(a) पक्षी
(b) थलचर
(c) कौवा
(d) नभचर
Ans- d
9. जो अपने कर्त्तव्य को न जानता हो –
(a) अनजान
(b) अज्ञानी
(c) किंकर्त्तव्यविमूढ़
(d) कर्त्तव्यहीन
Ans- c
10. जिसे जीता न जा सके –
(a) विजितक
(b) अज्ञेय
(c) अजेय
(d) दुर्जेय
Ans- c
11. दोपहर के बाद का समय –
(a) पूर्वाह्न
(b) अपराह्न
(c) मध्याह
(d) निशीथ
Ans- b
12. जो आंखों के सामने घटित न हो –
(a) अभिज्ञान
(b) अज्ञात
(c) परोक्ष
(d) अपरोक्ष
Ans- c
13. अन्योन्याश्रित –
(a) किसी पर आश्रित होना
(b) किसी पर आश्रित न होना
(c) एक-दूसरे पर आश्रित होना
(d) किसी को आश्रित बना देना
Ans- c
14. निम्न में कौन-सा शब्द अनेकार्थक है?
(a) अंबर
(b) बालक
(c) साहस
(d) पुस्तक
Ans- a
15. सर्प, मेढ़क, सिंह, घोड़ा, वानर, हाथी आदि को समझाने वाला शब्द है –
(a) शिव
(b) हरि
(c) कपिश
(d) पशु
Ans- b
Read More:-
Hindi Sahitya ke Kavi aur Unki Rachnaen