RRB Group D

RRB Group D Exam: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शामिल होने से पहले ‘विज्ञान’ के इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ें!

Published

on

Science For RRB Group D Exam: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी रोजाना शामिल हो रहे हैं। वर्तमान में चौथे फेज की परीक्षाएं चल रही है, जो कि 7 अक्टूबर 2022 तक चलेंगी। यदि आप की भी परीक्षा इस फेज में होने वाली है , तो यहां पर हम आपके लिए विज्ञान के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो कि आपको परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। यह प्रश्न हम पहले दूसरे और तीसरे फेज में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर तैयार किए हैं। अतः अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा हॉल में जाने से पहले इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ ले ताकि अच्छे अंको से रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सके।

Read Also:-RRB Group D Exam: ‘मध्यकालीन भारत के इतिहास’ से जुड़े कुछ रोचक सवाल जो कि आगामी ग्रुप डी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण अभी पढें!

सामान्य विज्ञान से संबंधित ऐसे प्रश्न जो ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

1. आवेश की मात्रा का मात्रक है?/ The unit of quantity of charge is –

(A) कुलॉम/ coloumb 

(B) हेनरी/ Henry

(C) ओम/Ohm

(D) एम्पीयर/Ampere

Ans- A

2. एक किलोबाइट के बराबर होता है?/ One kilobyte is equal to –

(A) 1024 बाइट/ bytes

(B) 1024 मेगाबाइट/ megabytes

(C) 1000 बाइट /bytes

(D) 1000 मेगाबाइट/megabytes

Ans- A 

3. एल्यूमिनियम का अयस्क होता है ?/ Aluminum ore is

(A) हेमेटाइट /Hematite

(B) मैग्नेटाइट/ Magnetite 

(C) बॉक्साइट/ Bauxite

(D) कॉपर पायराइट/ Copper Pyrite 

Ans- C 

4. रात के समय आवासीय क्षेत्र में शोर कितना अनुमानित होता है? 

What is the approximate noise in residential area during night time?

(A) 40 db

(B) 45 db

(c) 50 db

(D) 55 db

Ans- B 

5. वायुमण्डलीय हवा में सबसे प्रचुर घटक कौन-सा है?/ What is the most abundant component in atmospheric air?

(A) हीलियम/ Helium 

(B) कार्बन/ Carbon

(C) नाइट्रोजन/ Nitrogen 

(D) ऑक्सीजन/Oxygen

Ans- C 

6. संसार का सबसे अधिक आर्द्र महाद्वीप कौन सा है?/Which is the wettest continent in the world?

(A) दक्षिण अमेरिका/South America

(B) उत्तरी अमेरिका /North America 

(C) अंटार्कटिका/Antarctica

(D) ऑस्ट्रेलिया/ Australia

Ans- A 

7. प्रकाश किरण पूंज जो अत्यंत दिशिक हो, क्या कहलाता है?/ What is the beam of light which is very directional called?

(A) गर्म गोला/hot ball

(B) लेसर/ laser

(C) विकिरण/ Radiation 

(D) लावा/Lava

Ans- B 

8. वनस्पति तेलों को संतृप्त वसाओं में परिवर्तित करने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है?/ Which gas is used to convert vegetable oils into saturated fats?

(A) नाइट्रोजन/Nitrogen

(B) हाइड्रोजन/Hydrogen

(C) ऑक्सीजन/ Oxygen

(D) हीलियम/Helium

Ans- B 

9. जुकाम किससे होता है? /What causes a cold?

(A) वायरल संक्रमण से / Viral infection 

(B) अशुद्ध भोजन से/ unclean food  

(C) छुआछूत से / by untouchability 

(D) इनमें से सभी से/ all of these

Ans- A

10. मनुष्य के शुक्राणु की आयु कितनी होती है? /What is the age of human sperm?

(A) 48-72 घंटा/ hrs

(B) 72-80 घंटा/hrs

(C) 80-90 घंटा/ hrs

(D) 85-95 घंटा/ hrs

Ans- A

11. ‘द फ्यूचर ऑफ इंडिया’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?/ Who is the author of the book titled ‘The Future of India’?

(A) प्रेमचन्द/ Premchand 

(B) रविन्द्रनाथ ठाकुर / Rabindranath Tagore 

(C) विमल जालान/Vimal Jalan 

(D) जवाहर लाल नेहरू/Jawaharlal Nehru

Ans- C

12. गर्भवती स्त्रियों में प्रायः किसकी कमी रहती -/ What is usually lacking in pregnant women?

(A) कैल्शियम/ Calcium

(B) आयरन/ Iron

(C) A तथा B/ A and B

(D) ग्लूकोज/ Glucose

Ans- B

13. पादप द्वारा बड़ी मात्रा में अपेक्षित तत्व है?/ The element required by the plant in large quantity is?

(A) हीलियम/ Helium

(B) नाइट्रोजन/ Nitrogen

(C) फास्फोरस/ Phosphorus

(D) ऑक्सीजन/ Oxygen

Ans- B

14. जिया मेज का साधारण नाम क्या है ?/ What is the common name of Jia Mej?

(A) मक्का/ Maize

(B) चावल/ Rice

(C) ज्वार/ tide

(D) जों/ Barley

Ans- A

15. सोरधम ब्लगेयर किस फसल का नाम है?/ What is the name of the crop called Sorghum vulgare?

(A) चावल/ Rice

(B) गेहूँ/ Wheat

(C) ज्वार/ tide

(D) चना/ Gram

Ans- C

Read More:-

RRB Group D GS MCQ: ग्रुप डी परीक्षा के चौथे फेज में ‘जनरल स्टडी’ से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल देखने को मिल सकते हैं आपको, अभी पढ़ें!

RRB Group D 2022: आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में ‘विज्ञान’ के पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न!

रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version