Bihar Current Affairs
Bihar Current Affairs June 2020 Important one Liners
June 2020 : Bihar Current Affairs Important one Liners || For BPSC & Bihar Police Exams 2020
नमस्कार! दोस्तों Study safar.com में आप सभी का स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ (Bihar Current Affairs June 2020 Important one Liners) बिहार राज्य की जून माह की करंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं । जोकि बिहार में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे –हार पीएससी, बिहार पुलिस एग्जाम की दृष्टि से अत्यंत ही महत्वपूर्ण है हमारे इस आर्टिकल में हमने जून 2020 में घटित होने वाले कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल किया है जिससे आप करंट अफेयर से संबंधित प्रश्न को हल करने में कोई परेशानी ना हो और परीक्षा में आप संबंधित प्रश्नों को आसानी से हल कर पाएंगे।
बिहार करंट अफेयर्स जून 2020 || Bihar Current Affairs June 2020
- गलवान घाटी में शहीद बिहार के जवानों के परिवार को बिहार सरकार कितने रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी – 3600000 रुपए
- बिहार के किस जिले में बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जनवरी 2020 को मुंबई में हो गया – पटना
- बिहार सरकार के किस अभियान को हाल ही में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड सारा विश्व रिकॉर्ड का दर्जा दिया गया है – चंपारण शताब्दी समारोह
- एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया रैंकिंग में किस विश्वविद्यालय को बिहार की रैंकिंग लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, गया
- कोरोनावायरस काल में लोगों तक सीधे सरकारी सहायता राशि पहुंचाने के मामले में बिहार देश में किस स्थान पर रहा है- पहला
- बिहार के किस जिले के गजट ईयर का प्रकाशन 48 साल बाद किया जाएगा –पटना
- किस राजनेता की जयंती प्रत्येक वर्ष 3 जून को बिहार सरकार ने राज्य की समारोह के रूप में मनाने जाने का फैसला किया है- जॉर्ज फर्नांडिस
- रु 50000 करोड रुपए की लागत से गरीब कल्याण में रोजगार अभियान को बिहार के कितने जिलों में लागू किया जा रहा है -32
- गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत बिहार के किस गांव से की गई है- तेलिहार
- राज्य सरकार ने जल जीवन हरियाली योजना के तहत अक्षय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने वाले उपभोक्ताओं को कितने प्रतिशत अनुदान देने का निर्णय लिया है- 65%
- बिहार का पहला थैलेसीमिया डे केयर सेंटर किस अस्पताल में खोला गया-PMCH, पटना
- बिहार के किस चिकित्सक को डेक्सटर ए ली .m.d. रेड रेसिडेंट अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया- डॉ निखिल अग्रवाल
- हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किस नदी पर 263 पॉइंट 47 करोड रुपए की लागत से बने 70 घाट पुल का उद्घाटन किया है – गंडक नदी
- किस जानवर की संख्या के मामले में पटना चिड़ियाघर विश्व का नंबर वन चिड़ियाघर बन गया है -गेंडा
- 333 .4 1 करोड़ों रुपए की लागत से प्रस्तावित पंडूका श्रीनगर पुल का निर्माण किस नदी पर किया जाएगा -सोन नदी
- बिहार के किस उत्पाद को पहली बार बेल्जियम के प्रसिद्ध फूड मेले में शामिल किया जाएगा -बिहार मखाना
- हाल ही में देश की पहली वर्चुअल रैली बिहार जन संवाद का संबोधन किसके द्वारा किया गया– अमित शाह
- बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में सबसे नई ईवीएम मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा इसका मॉडल नाम क्या है – M-3
- पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का नया चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है- कामरान रिजवी
- वित्तीय वर्ष 2019 पीस में खनन राजस्व संग्रह में कौन सा जिला अब्बल रहेगा- जमुई
- बिहार की नदियों से मछलि पकड़ने के लिए कब तक के लिए रोक लगा दी गई है– 15 अगस्त 2020
- किस देश में स्थित विश्व साक्षरता फाउंडेशन ने बिहार के अजीत सिंह को भारत में अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है –ऑस्ट्रेलिया
- बिहार के किस जिले में टेराकोटा मिट्टी के कुकर तैयार करने की योजना खादी ग्राम उद्योग आयोग द्वारा बनाई गई है- रोहतास
- किन के द्वारा दिए गए भाषणों का संकलित पुस्तक दस्तक देते रहेंगे का विमोचन हाल ही में किया गया है- डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा
- बिहार औद्योगिक प्रोत्साहन नीति 2020 के अनुसार दूसरे राज्यों से उद्योग हटा कर बिहार लाने पर सेटिंग का कितना प्रतिशत बिहार सरकार द्वारा वहन किया जाएगा -80%
- केंद्र सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने पौष्टिक भोजन के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए 27 सदस्य फोरम के गठन किया है इसमें बिहार का एकमात्र कौन सा फोरम शामिल है– शक्ति सुधा मखाना इंडस्ट्रीज
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 3 जून 2020 को किस पूर्व रेलवे मंत्री के आदमकद प्रतिमा प्रतिमा का अनावरण किया– जॉर्ज फर्नांडिस
- विश्व पर्यावरण दिवस 2020 पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बीबीन और का आयोजन किया इस आयोजन का विषय क्या था – कोरोना: मानवता को प्रकृति का संदेश
- किस संस्था के सहयोग से पटना नगर निगम ने बिहार का पहला प्लास्टिक रीसाइक्लिंग इकाई लगाया है -UNDP (यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम)
- शेखपुरा जिले की महसूस गांव में किस शताब्दी की भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति मिली है- नौवीं शताब्दी
- किस बॉलीवुड अभिनेता को बिहार खादी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है- पंकज त्रिपाठी
- उत्पादन को प्रोत्साहन के लिए 7 आईएमसी में प्लग एंड प्ले सुविधा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पर 7 राज्य में विकसित किया जाएगा -अमृतसर कोलकाता
- पटना विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में 18 जून 2020 को एक परवीन और का आयोजन किया इसका विषय क्या था- कोविड-19 के बाद विश्व व्यवस्था का पुनर्गठन
- बिहार रेजीमेंट की सुरभि बटालियन का गठन कब हुआ था- 11 फरवरी 1985
- स्वतंत्रता सेनानी अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती कब मनाई गई है -18 जून
- डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने कम सिंचाई में अच्छी उपज देने वाली धान की कौन सी नई प्रजाति विकसित की है -राजेंद्र नीलम
- यूजीसी किस राज्य के विश्वविद्यालयों में 64 विमेन स्टडी सेंटर खोलेगा– बिहार
- तकनीकी शिक्षा को नया आयाम देने के लिए केंद्र सरकार ने देश के 10 शहरों में किस अकादमी को खोलने की मंजूरी दे दी है -अटल अकादमी