RRB Group D
RRB Group D Animal Kingdom: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं जंतु जगत से जुड़े कुछ ऐसे रोचक सवाल!
Animal Kingdom MCQ For Railway: भारतीय रेलवे में ग्रुप डी के 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती की जा रही है जिसके लिए परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2022 से ऑनलाइन सीबीटी मोड में होने वाला है। जिसके लिए देश भर से करोड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपके लिए यहां पर हम जीव विज्ञान के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक जंतु जगत से जुड़े कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ साझा कर रहे हैं। जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों का अध्ययन ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार जरूर कर लें जिससे कि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त किया जा सके।
परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है जीव विज्ञान के यह प्रश्न— Classification of Animal Kingdom For RRB Group D Exam 2022
1. निम्नलिखित में से कौन उत्तेजकता दर्शाता है?/ Which of the following shows excitement?
(a) निर्जीव/ non-living
(b) सजीव/ living
(c) दोनों ‘a’ तथा ‘b /both ‘a’ and ‘b’
(d) इनमें से कोई नहीं/ none of these
Ans- b
2. सूक्ष्मजीव विज्ञान के जनक कौन हैं ?/ Who is the father of microbiology?
(a) लैमार्क/ Lamarck
(b) एन्टोनी वान ल्यूवेनहॉक/ Antoine Van Leeuwenhoek
(c) अरस्तू/ Aristotle
(d) लिनियस/ Linnaeus
Ans- b
3. वीनस फूलों की टोकरी’ किसका साधारण नाम है?/ What is the common name of ‘Venus Flower Basket’?
(a) साइकन/ Saikon
(b) यूप्लैक्टेला/ Euplicatella
(c) यूस्पॉजिया/Euspongia
(d) ल्यूकोसोलीनिया/ Leukoselenia
Ans- b
4. स्पंजों का लक्षण है?/ Symptoms of sponges
(a) जलीय/ aquatic
(b) स्थलीय/Terrestrial
(c) छिद्र युक्त शरीर/body with holes
(d) सजीव तथा निर्जीव के बीच की कड़ी/ link between living and non-living
Ans- c
5. कॉलर कोशिकाएँ पाई जाती हैं?/ collar cells are found
(a) स्पंजों में/ sponges
(b) हाइड्रा में/ Hydra
(c) सेंड कृमि में/ in sand worm
(d) तारा मछली में/star fish
Ans- a
6. पोरीफेरा में कंकाल निर्माण करने वाली कोशिकाएँ होती हैं?/ Skeletal building cells in Porifera
(a) अमीबाणु/ Amoebocytes
(b) संचाराणु/ Thesocytes
(c) स्कलीरोब्लास्ट/ Scleroblast
(d) आर्कियोसाइट/ Archaeocytes
Ans- c
7. स्पंजों के लिए सार्वभौमिक (Universal) कौन-सा लक्षण है? / What is the universal characteristic for sponges?
(a) अरीय सममिति / Radial Symmetry
(b) कैल्केरियस कंटिकाएँ / calcareous spines
(c) समुद्रीय /oceanic
(d) उच्च पुनरुद्भवन क्षमता/ high regeneration capacity
Ans- d
8. दंशकोशिका (nematocyst) है, एक/ is a nematocyst, a
(a) अंग/ organ
(b) कोशिका/ cell
(c) कोशिका का समूह/ group of cells
(d) कोशिका का भाग/ part of the cell
Ans- b
9. हाइड्रा में किस प्रकार का जनन किसके द्वारा होता है?/ What type of reproduction takes place in Hydra?
(a) अनिषेकजनन/ parthenogenesis
(b) पुटिभवन/ Putibhavan
(c) बहुभ्रूणता/ Polyembryony
(d) लैंगिक तथा अलैंगि/ क/ sexual and asexual
Ans- b
10. लड़ाई का ‘पुर्तगाली सिपाही’ है?/ The ‘Portuguese soldier’ of battle is
(a) फाइसेलिया/ Phycelia
(b) पिन्नेटयुला/ Pinnetula
(c) ओबेलिया/ Obelia
(d) कोरल/ Coral
Ans- a
11. हिप्नोटॉक्सिन का निर्माण किसके द्वारा होता है?/ Hypnotoxin is produced by?
(a) स्पंजों/ sponges
(b) नहाने का स्पंज/ bath sponge
(c) दशकोशिका/ sting cells
(d) ल्यूकोसोलीनिया/ Leukoselenia
Ans- c
12. अंग नली कोरल (Organ pipe coral) है?/ Organ pipe coral is
(a) एस्टूया/ Estuary
(b) ट्यूबिपोरा/ Tubipora
(c) हेलियोपोरा/Heliopora
(d) फंजिया/ Fungia
Ans- b
13. हाइड्रा की शरीरगुहा कहलाती है?/ body cavity of hydra is called
(a) आन्तरगुहा/ intracavity
(b) आँतगुहा/ gut
(c) जठरवाहिनी गुहा/ Gastric cavity
(d) दोनों ‘a’ तथा ‘c’/ both ‘a’ and ‘c’
Ans- d
14. जैली मछली किस वर्ग से सम्बन्धित है? / Jelly fish belong to which class?
(a) सायफोजोआ/ Cyphozoa
(b) हाइड्रोजोआ /Hydrozoa
(c) एन्थोजोआ/ Anthozoa
(d) इनमें से कोई नहीं/ none of these
Ans- a
15. निम्न में से कौन एक सीलेन्ट्रेट है?/ Which of the following is a sealant?
(a) समुदी पैन/ Marine Pan
(D) समुद्री मछली/ sea fish
(c) समुदी आर्थिन/ Sea Arthin
(d) समुद्री खीरा/ Sea cucumber
Ans- a
Read More:-
इस आर्टिकल में हमने RRB Group D परीक्षा के लिये ‘जीव विज्ञान’ से संबंधित के कुछ (Animal Kingdom MCQ For Railway) महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।