RRB Group D

RRB Group D Biology Practice MCQ: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘पौधों के वर्गीकरण’ पर आधारित कुछ ऐसे प्रश्न अभी पढ़ें

Published

on

RRB Group D Classification Of Plants Based MCQ: जुलाई माह से प्रारंभ होने वाली देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जा रही रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में देशभर से करोड़ों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं। इस परीक्षा का इंतजार काफी लंबे समय से अभ्यर्थियों के द्वारा किया जा रहा था l अब जबकि बोर्ड के द्वारा परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार ग्रुप डी की परीक्षाएं जुलाई माह के अंतिम सप्ताह से प्रारंभ हो जाएगी। ऐसे में अभ्यर्थियों के पास अब परीक्षा के लिए 1 माह से भी कम का समय बचा है , यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपके लिए यहां पर हम जीव विज्ञान के अंतर्गत पौधों के वर्गीकरण पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।

जीव विज्ञान के अंतर्गत पौधों के वर्गीकरण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न—Important questions related to classification of plants For RRB Group D Exam 2022

1. नील हरित शैवालों द्वारा नाइट्रोजन स्थिरीकरण की जानकारी देने वाले अग्रणी थे?/ The pioneers who gave information about nitrogen fixation by blue green algae were –

(A) F.E Fong

(B) P.K. Day

(C) आर एन सिंह/ RN Singh

(D) वाई. भरद्वाज/ Y. Bharadwaj

Ans- B

2. धान खेतों की भूमि अधिक उपजाऊ बना सकते हैं?/ Can make the land of paddy fields more fertile –

(A) सोडियम क्लोराइड से / sodium chloride

(B) नील हरित शैवाल से/ Blue green algae

(C) जिप्सम से/Gypsum

(D) राइजोबियम से/ Rhizobium

Ans- B

3. स्पायरोगायरा नाम दिया गया / named spirogyra –

(A) सर्पिलाकार क्लोरोप्लास्ट के कारण/ Because of spiral chloroplast

(B) सर्पिलाकार पायरीनोइड के कारण/ Because of spiral pyrenoids

(C) सर्पिलाकार कोशिका भित्ति के कारण/ because of the spiral cell wall

(D) कोई नहीं/ none

Ans- A

4. भ्रूण नहीं पाया जाता है?/ Embryo is not found –

(A) शैवाल में/ Algae

(B) बायोफाइटा में/ Biophyta

(C) टेरिडोफाइटा में/ Pteridophyta

(D) जिम्नोस्पर्स में/ Gymnosperms

Ans- A

5.स्वपोषी थैलोफाइटा को कहते हैं?/ Autotrophic Thallophyta is called –

(A) फजाई/ Fajai

(B) लाइकेन/ Lichen

(C) शैवाल/ Algae

(D) माइक्रोब्स/ Microbes

Ans- C

6. साइनोबैक्टीरिया नया नाम है?/ cyanobacteria new name –

(A) माइक्रोप्लाज्मा का/ Microplasma

(B) मिक्सोमाइसिटीज का/ Mixomycetes

(C) मिक्सोफाइसी का/ Mixophyceae

(D) शाइजमायसिटीज का/ Schizomycities

Ans- C

7. एल्गी से कौन सा उत्पाद प्राप्त होता है?/ Which product is obtained from algae –

(A) मक्खन/ Butter

(B) मोम/ wax

(C) फल/ Fruit

(D) अगर अगर/ Agar-agar

Ans- D

8. पादप रोग विज्ञान के पिता कौन हैं?/ who is the father of plant pathology –

(A) जे.ई. दस्तूर/ J.E. Dastur

(B) बटलर/ Butler

(C) जे.सी. बोस/ J.C. bos

(D) बी.बी. मुंडकर/ B.B. shaved

Ans- B

9. यीस्ट से बनता है?/ made from yeast –

(A) NH,

(B) अल्कोहल/Alcohol

(C) दही/curd

(D) पेट्रोल/ Petrol

Ans- B

10. सामान्य ब्रेड फफूंदी है?/ Common bread is mildew –

(A) यीस्ट/ Yeast

(B) म्यूकर/ Mucor

(C) जीवाणु/ Bacteria

(D) विषाणु/ Virus

Ans- B

11. सबसे छोटा जीव कौन सा है?/ what is the smallest animal –

(A) विषाणु/ Virus

(B) माइक्रोप्लाज्मा/ Micro plasma

(C) जीवाणु/ Bacteria

(D) साइनोबैक्टीरिया/ Cyanobacteria

Ans- B

12. कवक तथा शैवाल का सहजीवन कहलाता है?/ The symbiosis of fungus and algae is called –

(A) माइकोराइजा/ Mycorrhiza

(B) स्लाइम कवक/ Slime Fungus

(C) हरे गोल्ड/Hare Gold

(D) लाइकेन/ Lichen

Ans- D

13. L.S.D. एल्केलायड प्राप्त होता है?/ L.S.D. alkaloid is obtained –

(A) कलोविसेप्स परप्यूरिया से/ Calloviceps purpurea

(B) E. Coli

(C) T.M.V

(D) कैनाबिस सेटाइवा से/ Cannabis sativa

Ans- A

14. चावल का वनस्पतिक नाम है?/ The botanical name of rice is –

(A) सेकरम मुंजा/ Sekram Munja

(B) ओराइजा सेटाइवा/ Oryza sativa

(C) एवीना सेटाइवा/ Avena sativa

(D) जिया मेज/ Jia Maze

Ans- B

15.लाल मिर्च का वानस्पतिक नाम है?/ Botanical name of red chilli is –

(A) सोलेनम नाइग्रम/ Solanum nigrum

(B) पाइपर नाइग्रम/ Piper Nigrum

(C) कैप्सिकम एनुअम/ Capsicum annuum

(D) रेकेनस सेटाइवस/ Racanus sativus

Ans- C

Read More:-

RRB Group D Exam 2022: जुलाई माह से आयोजित होने वाली रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘GS’ के संभावित प्रश्न यहां पढ़िए!

RRB Group D GK Practice Set: जुलाई माह में प्रारंभ होने वाली रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘सामान्य ज्ञान’ के संभावित प्रश्न

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version