RRB Group D

RRB Group D (Books and Authors): 17 अगस्त से होने जा रही है ग्रुप डी की परीक्षा पूछे जाएंगे कुछ इस प्रकार के सवाल जाने!

Published

on

MCQ on Books and Authors For RRB Group D: रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी के एक लाख से अधिक पदों पर आयोजित होने वाली परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। बोर्ड के द्वारा जारी नवीनतम नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त से विभिन्न चरणों में किया जाएगा। बता दें कि इस परीक्षा में देश भर से अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा होना संभव है। यदि आप भी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा दे सम्मिलित होने जा रहे हैं , तो यहां पर हम आपके लिए Books and Authors पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न लेकर आए हैं। इस टॉपिक से हर बार परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा में शामिल होने से पहले इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार जरूर कर ले।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए बुक्स एंड ऑथर्स पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न—books and authors important questions For RRB Group D Exam 2022

Q. ‘इडिका’ किसने लिखी ? / Who wrote ‘Indika’?

(a) चाणक्य / Chanakya

(b) इत्सिंग / Etsing

(c) मेगास्थनीज / Megasthenes

(d) फाहान / Fahn.

Ans. c

Q. ‘अर्थशास्त्र’ की रचना किसने की थी ? / Who wrote ‘Arthashastra’?

(a) घनानंद / Ghananand

(b) चाणक्य / Chanakya

(c) बिंबिसार / Bimbisara

(d) पुष्यमित्र / Pushyamitra

Ans. b

Q. ‘मुद्राराक्षस’ के लेखक कौन है?/Who is the author of ‘Mudrarakshas’?

(a) पतंजलि / Patanjali

(b) पाणिनि/Panini

(c) वाराहमिहिर / Varahamihira

(d) विशाखादत्त / Visakhadatta

Ans. d

Q. ‘महाभाष्य’ के लेखक कौन है / Who is the author of ‘Mahabhashya’?

(a) कपिल / Kapil

(b) पंतजलि / Pantjali

(c) गौतम / Gautam

(d) उलूक/ Uluk

Ans. b

Q. ‘मालविकाग्निमित्रम्’ नाटक के रचनाकार कौन है?/Who is the creator of the play ‘Malavikagnimitram’?

(a) कालिदास / Kalidas

(b) हर्षवर्द्धन / Harshvardhan

(c) भरत मुनि / Bharata Muni

(d) भारद्वाज / Bhardwaj

Ans. a

Q. ‘आदिपुराण’ के लेखक कौन है ?/Who is the author of ‘Adipuran’?

(a) अमोघवर्ष / Infallible

(b) जिनसेन / jinsen

(c) महावीराचार्य / Mahaviracharya

(d) सकटायन / Saktayan

Ans. b

Q. मेघदूत के लेखक कौन है /Who is the author of Meghdoot

(a) भवभूति / Bhavabhuti

(b) शूद्रक / Shudraka

(c) ताराशंकर / Tarashankar

(d) कालिदास / Kalidas

Ans. d

Q. औषधिशास्त्र पर लिखी गई प्रसिद्ध गंथ ‘चरक संहिता’ के लेखक कौन है?/Who is the author of the famous book ‘Charak Samhita’ written on medicine?

(a) कनिष्क / Kanishka

(b) आर्यभट्ट / Aryabhata

(c) चरक / Charak

(d) बाणभट्ट / Banabhatta

Ans. c

Q. हर्षवर्धन द्वारा रचित नाटक है- / The play composed by Harshvardhan is

(a) प्रियदर्शिका / Priyadarshika

(b) रत्नावली / Ratnawali

(c) नागानंद / Naganand

(d) उपरोक्त सभी / All of the above

Ans. d

Q. ‘हर्षचरित’ के लेखक कौन थे? / Who was the author of ‘Harshacharitha’?

(a) हरिषेण/Harishan

(b) बाणभट्ट / Banabhatta

(c) अमर सिंह / Amar Singh

(d) कालिदास / Kalidas

Ans. b

Q ‘पंचतंत्र’ के रचनाकार कौन है?/Who is the creator of ‘Panchatantra’?

(a) वाल्मीकि / Valmiki

(b) वेदव्यास / Ved Vyas

(c) विष्णु शर्मा/ Vishnu Sharma

(d) तुलसीदास / Tulsidas

Ans. c

Q. पुस्तक ‘कथासरितसागर’ किसने लिखी थी ? / Who wrote the book ‘Kathasritasagar’?

(a) सोमेश्र्वर III / Someshwar III

(b) कल्हण / Kalhan

(c) पृथ्वीराज चौहान / Prithviraj Chauhan

(d) सोमदेव / Somdev

Ans. d

Read Also:-

RRB Group D Exam 2022: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘पाचन तंत्र’ पर आधारित कुछ इस प्रकार के सवाल!

RRB Group D Exam 2022: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाने वाले GS/GK के संभावित प्रश्न यहां पढ़े!

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version