Current Affairs
Budget 2020: Current Affairs Question in Hindi
Budget 2020: Current Affairs Question in Hindi
वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण ने 1 फरवरी 2020 को वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बजट लोकसभा मे पेश किया। आज इस पोस्ट मे हम इस बजट से संबंधित उन सभी प्रश्नों को जानेगे जिनसे प्रतियोगी परीक्षाओ मे प्रश्न पूछे जा सकते है।
Expected Questions From Union Budget 2020
Q.1 आम बजट 2020-21 इसके द्वारा पेश किया गया?
उत्तर- निर्मला सीतारमण
Q.2 भारतीय कंपनियों द्वारा भरे जाने वाले डिविडेंड डिसटीब्यूशन टैक्स (DDT) को 15% से घटाकर कितना कर दिया है?
उत्तर- Nill
Q.3 बजट 2020 में किस वर्ष तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है?
उत्तर- 2022
Q.4 निर्मला सीतारमण के द्वारा देश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किसकी स्थापना करने की घोषणा की गई है?
उत्तर- स्टडी इन इंडिया कार्यक्रम
Q.5 बजट 2020 में कौन सी दो संस्थाओं में सरकार द्वारा अपनी हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया गया है?
उत्तर- LIC तथा IDBI
Q.6 वित्तीय वर्ष 2020-21 में जीडीपी की अनुमानित दर कितनी रखी गई है?
उत्तर- 10%
Q.7 स्किल डेवलपमेंट के लिए बजट 2020 में प्रावधान किया गया है?
उत्तर- 3 हजार करोड़
Q.8 बजट की घोषणा के अनुसार वर्ष 2014-19 के दौरान भारत का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश कितना रहा है?
उत्तर- 284 बिलियन अमेरिकी डॉलर
Q.9 बजट 2020 की घोषणा में दूध, मांस तथा मछली सहित खराब होने वाली वस्तुओं के लिए कौन सी रेल की शुरुआत की गई है?
उत्तर- किसान रेल
Q.10 कृषि सिंचाई के लिए इस बजट में कितना बजट आवंटित किया गया है?
उत्तर- 1.2 लाख करोड़ रुपए
- 5 लाख से 7.5 लाख की आय पर कितना इनकम टैक्स निर्धारित किया गया है?
उत्तर- 10%
Q.11 बजट 2020 में भारत नेट परियोजना के लिए कुल कितना बजट प्रस्तावित किया गया है?
उत्तर- 6 हजार करोड़ रुपए
Q.12 बजट 2020 की घोषणा के अनुसार देश में कितने भारतीय धरोहर संरक्षण संस्थान की स्थापना की जाएगी?
उत्तर – 5
Q.13 देश में कितने भारतीय धरोहर संरक्षण संस्थान की स्थापना की जाएगी?
उत्तर- हस्तिनापुर, शिवसागर, डोलावीरा, आदिचेल्लनूर, राखीगढ़ी
Q.14 बजट 2020 के अनुसार रांची में कौन सा म्यूजियम बनाने की घोषणा की गई है?
उत्तर- ट्राइबल म्यूजियम
Q.15 बजट 2020 के अनुसार कितनी ग्राम पंचायतों को फाइबर कनेक्शन से जोड़ा जाएगा?
उत्तर- 1 लाख
Q.16 आदिवासी म्यूजियम की स्थापना कहां पर की जाएगी?
उत्तर- रांची में
Q.17 बजट 2020 के अनुसार बैंक जमा गारंटी राशि एक लाख से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?
उत्तर- 5 लाख
Q.18 कुसुम योजना किस क्षेत्र से संबंधित है?
उत्तर- सौर ऊर्जा
Q.19 किस वर्ष तक देश को टीवी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया?
उत्तर- 2025
Q.20 आयुष्मान योजना के तहत अब तक कितने हॉस्पिटल को जोड़ा जा चुका है?
उत्तर- 20000
Q.21 पीएम जन आरोग्य योजना के अंतर्गत कितने जिलों को जोड़ा जाएगा?
उत्तर- 112
Q.22 देश के हर जिले में जन औषधि केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य वर्ष किसे निर्धारित किया गया है?
उत्तर- 2024
Q.23 कौन सी नई यूनिवर्सिटी की स्थापना की घोषणा बजट 2020 में की गई है?
उत्तर- सरस्वती सिंधु यूनिवर्सिटी
Q.24 देश में TB को ख़त्म करने के लिए कौन-सा अभियान शुरू किया जाएगा? ANS. ‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’
Q.25 आयुष्मान भारत योजना के तहत किन शहरों तक सुविधा पहुंचाई के लिए अस्पतालों की संख्या को बढ़ाया जाएगा.
ANS. T-2, T-3 शहरों तक
इस पोस्ट मे हमने बजट 2020 (Budget 2020: Current Affairs Question in Hindi) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया है इसी प्रकार कि सभी नवीनतम जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नियमित हमारी website को visit करते रहे।