CTET & Teaching

CBSE CTET 2022: ‘पर्यावरण’ से जुड़े ऐसे ही सवाल दिलाएंगे आपको परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम अभी पढ़ें!

Published

on

Environment MCQ For CBSE CTET Exam: शिक्षक बनने के लिए लाखों अभ्यर्थी हर वर्ष सीबीएसई के द्वारा आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा में शामिल होते हैं। इस वर्ष इस परीक्षा का आयोजन दिसंबर से जनवरी माह में ऑनलाइन माध्यम में किया जाएगा। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। यदि आप भी केंद्रीय विद्यालय या नवोदय विद्यालय में शिक्षक के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। तो आपको इस परीक्षा को क्वालीफाई करना बहुत आवश्यक हो जाता है। 

इस आर्टिकल में हम केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पर्यावरण अध्ययन पर आधारित प्रैक्टिस सेट आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जिसका अभ्यास आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाएगा।

सीटेट परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है पर्यावरण के यह प्रश्न—Environment Important MCQ For CBSE CTET Exam

1. दराँती उपकरण किस काम आता है?

(a) फसल जुताई में

(b) फसल बुआई में

(c) फसल कटाई में

(d) फसल भंडारण में

Ans- c 

2. एक पारितन्त्र में होते हैं –

(a) सभी सजीव । 

(b) सभी अजैव वस्तुएँ। 

(c) सभी सजीव एवं अजैव वस्तुएँ। 

(d) कभी सजीव कभी अजैव वस्तुएँ।

Ans- c

3. साइलो है –

(a) जुताई का एक उपकरण

(b) कटाई का एक उपकरण

(c) कटाई के समय का एक त्यौहार 

(d) फसल भण्डारण हेतु बड़े भंडार घर

Ans- d 

4. मैंगीफेरा इंडिका  किसका वैज्ञानिक नाम है?

(a) अमरुद

(b) आम

(c) आंवला

(d) कटहल

Ans- b 

5. निम्नलिखित में से कौन सा कीटाहारी पौधा है? 

(a) घटपर्णी

(b) सप्तपर्ण छाल (एल्स्टोनिआ) 

(c) केलोट्रोपिस 

(d) आइकोरनिया

Ans- a 

6. भूमि जल स्तर क्षीण नहीं होगा –

(a) वनों के विकास एवं वृद्धि से । 

(b) ताप विद्युत घरों से। 

(c) वनों की क्षति एवं वर्षा की कमी से। 

(d) उच्च जल माँग वाली फसलों के उगाने से।

Ans- a 

7. “स्लिपर जंतुक” (एनिमलक्यूल) किसका सामान्य नाम है?

(a) प्लाज्मोडियम

(b) मोनोसिस्टिस 

(c) ट्रिपैनोसोमा

(d) पैरामीशियम

Ans- d 

8. एक स्थान पर एक ही प्रकार के बड़ी मात्रा में उगाए गए पौधों को क्या कहते हैं?

(a) फसल

(b) साइलो

(c) खरपतवार

(d) झाड़ियाँ 

Ans- a 

9. रीढ़ की हड्डी वाले प्राणी (वर्टिब्रेट) ……….. प्रजाति के अंतर्गत आते हैं।

(a) आर्थ्रोपोडा

(b) एनिलिडा

(c) नीडेरिया

(d) कॉर्डेटा

Ans- d 

10. फसल उगाने से पहले प्रथम चरण होता है?

(a) मिट्टी की जुताई करना 

(b) बुआई करना 

(c) निराई-गुड़ाई करना 

(d) श्रेसिंग करना

Ans- a

11. प्रवाल भित्तियाँ कितने प्रकार की होती हैं?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

Ans- b 

12. दालें निम्नलिखित में से किसकी प्रचुर स्रोत है?

(a) कार्बोहाइड्रेट 

(b) प्रोटीन्स 

(c) खनिज

(d) विटामिन

Ans- b 

13. बड़े बाँध बनाने का विरोध इसलिए है. –

(a) सामाजिक कारण।

(b) आर्थिक कारण। 

(c) पर्यावरणीय कारण।

(d) उपर्युक्त सभी।

Ans- d 

14. प्रवाल विरंजन किसे कहते हैं। 

(a) कवको श्वेत होने को 

(b) शेवलो के श्वेत होने को 

(c) बैक्टिरिया के श्वेत होने को 

(d) उपर्युक्त सभी के श्वेत होने को

Ans- b 

15. फसलों में नाइट्रोजन स्थिरीकरण का कार्य करते हैं –

(a) राइजोबियम बैक्टीरिया

(b) हाकमोथ लट

(c) आरा मक्खी

(d) बाल वीविल कीट

Ans- a 

Read More:-

CTET 2022: ‘मनोविज्ञान’ से जुड़े 15 प्रश्न जो परीक्षा की द्रष्टि से है बहुत महत्वपूर्ण अभी पढ़े!

CTET 2022: ‘बुद्धि’ से जुड़ी ये सवाल बढ़ा सकते है आपका स्कोर अभी पढ़े!

उपरोक्त आर्टिकल में हमने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए पर्यावरण अध्ययन की कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version