CTET

CTET अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर! सीटीईटी सर्टिफिकेट DigiLoker में हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Published

on

CTET Certificate 2022 Download: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. सीबीएसई द्वारा 3 जून को सीटेट परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट डिजी लॉकर ऐप में अपलोड कर दिए गए हैं. नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार नॉर्मलाइजेशन तथा आपत्ति दर्ज करने के पश्चात जिन अभ्यर्थियों के नंबर बढ़े थे वह अब डिजी लॉकर मे जारी हुए सीटेट सर्टिफिकेट में अपडेट कर दिए गए हैं.

आपको बता दें कि सीटेट सर्टिफिकेट डिजिलॉकर एप पर जाकर डाउनलोड किए जा सकते हैं, यह सर्टिफिकेट डिजिटल रूप से हस्तक्षरित होंगे और आईटी अधिनियम के अनुसार कानूनी रूप से मान्य होंगे, इस बार सीबीएसई द्वारा अभ्यर्थियों के सीटेट सर्टिफिकेट उनके द्वारा दिए गए पते पर नहीं भेजे जाएंगे. उम्मीदवारों को डिजी लॉकर ऐप के माध्यम से ही सर्टिफिकेट डाउनलोड करना होगा.

ये भी पढ़ें- CTET 2022 EVS Pedagogy Set 1: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘पर्यावरण शिक्षण शास्त्र’ के संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए!

कैसे डाउनलोड करें सीटेट सर्टिफिकेट- How to Download CTET 2022 Certificate

अभ्यर्थी को CTET सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर “डिजिलॉकर ऐप” डाउनलोड करना होगा तथा आधार कार्ड के माध्यम से रजिस्टर करना होगा. ध्यान रहे कि अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो. नीचे सीटेट सर्टिफिकेट डीजी लॉकर से डाउनलोड करने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है.

Step-1 सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से डिजिलॉकर ऐप इंस्टॉल करें.

Step-2 डिजिलॉकर एप ओपन कर साइना बटन पर क्लिक करें यदि आप पहले से रजिस्टर है तो साइन इन करें.

Step-3 रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम (जो आधार कार्ड पर भी हो), जन्म तारीख, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर, आधार नंबर तथा 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन एंटर करें.

Step-4 मांगी गई सभी जानकारी भरकर साइन अप बटन पर क्लिक करें.

Step-5 इसके पश्चात होम पेज पर दिखाई दे रहे central board of secondary Education (CBSE) विकल्प पर जाएं तथा इसके अंतर्गत Teacher Eligibility Test Certificate ऑप्शन चुने.

Step-6 अभ्यर्थी अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर रोल नंबर दर्ज करें.

Step-6 आपकी सी टेट मार्कशीट व सर्टिफिकेट की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा इसे डाउनलोड कर ले वह प्रिंट आउट ले ले.

शिक्षक बनने के लिए ज़रूरी है CTET सर्टिफ़िकेट!

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीटेट परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक किया गया था, जिसका परीक्षा परिणाम 9 मार्च 2022 को तथा संशोधित परीक्षा परिणाम 27 मई 2022 को जारी किया गया है. सीटेट परीक्षा में category-wise कट ऑफ निर्धारित है जिसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 60% जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 55% अंक लाना आवश्यक है.

सीटेट परीक्षा पास कर अभ्यर्थी केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न स्कूलों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में शिक्षक पदों पर आवेदन के पात्र हो जाते हैं. सीटेट परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाते हैं कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थी पेपर-1 देते हैं जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए पेपर-2 लिया जाता है. सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बन सकते हैं ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version