CTET
CTET 2024: आकलन और मूल्यांकन से पूछे जाएंगे सीटेट परीक्षा में कुछ ऐसे सवाल, एक बार जरूर पढ़ें
MCQ On Assessment and Evaluation for CTET Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई के द्वारा 21 जनवरी 2024 को आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा में इस वर्ष लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होने जा रहे हैंजिसका आयोजन भारत के अलग-अलग राज्यों मेंऑफलाइन माध्यम से किया जाएगामीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षा के एडमिट कार्डजल्द ही जारी किए जा सकते हैं,जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे देखा जाए तो परीक्षा प्रारंभ होने में बेहद कम समय बचा हुआ है इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम इस आर्टिकल में CDP के अंतर्गत आकलन और मूल्यांकन से पूछे जाने वाले कुछ वस्तुनिष्ठ प्रश्न शेयर करने जा रहे हैं जहां से परीक्षा में हमेशा एक से दो प्रश्न पूछे जाते हैं,इसलिए इन्हें अवश्य पढ़े.
सीटेट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व आकलन और मूल्यांकन पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास जरूर करें—CDP assessment and evaluation Based MCQ for ctet exam 2024
Q. एक छात्र के प्रदर्शन की तुलना दूसरे छात्र के साथ किस प्रकार के परीक्षण में की जाती है? / The performance of a student is compared with another student in which type of testing?
(a) मानदंड-संदर्भित परीक्षण (Criterion-referenced testing
(b) नैदानिक परीक्षण / Diagnostic testing
(c) योगात्मक परीक्षण / Summative testing
(d) मानक-संदर्भित परीक्षण / Norm-referenced testing
Ans- d
Q.निम्नांकित में से कौन सा एक इकाई परीक्षणे से संबंधित नहीं है? / Which one of the following is not associated with a unit test?
(a) मानकीकृत संप्राप्ति परीक्षण / Standardized Achievement Tests
(b) दक्षताओं की सीमित संख्या तक परिरोधन / Confined to limited number of competencies
(c) शिक्षक द्वारा पूर्णत: नियंत्रित / Totally controlled by the teacher
(d) उपचारात्मक कार्य हेतु प्रयुक्त / Used for Remedial purpose
Ans- a
Q. निम्नांकित में से कौनसा ‘अधिगम के आकलन’ का उदाहरण नहीं है? / Which of the following is not an example of ‘Assessment of Learning’?
(a) वार्षिक परीक्षा / Annual Examination
(b) गृहकार्य का आकलन / Assessment of Homework
(c) छात्रवृत्ति परीक्षण / Scholarship Examination
(d) संचयी अभिलेख / Anecdotal Records
Ans- d
Q. निम्न में से कौन-सा एक उत्तम परीक्षण की विशेषताओं से भिन्न है? / Which among the following is different from the characteristics of a good test?
(a) विश्वसनीयता / Reliability
(b) वैधता / Validity
(c) वस्तुनिष्ठता / Objectivity
(d) अभिक्षमता / Aptitude
Ans- d
Q. आकलन का कौन सा प्रकार शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया से सम्बन्धित नहीं है? / Which assessment type is NOT related to teaching- learning process?
(a) उपलब्धि / Achievement
(b) सतत् / Continuous
(c) चिकित्सकीय / Clinical
(d) उपचारात्मक / Remedial
Ans- c
Q. आकलन का उपकरण है / The assessment tool is
(a) असाइनमेंट (दत्त) प्रश्न / Assignment Question.
(b) प्रोजेक्ट (परियोजना) कार्य / Project work.
(c) संचयी अभिलेख / Cumulative record.
(d) निबंध / Essay.
Ans- c
Q. व्यापक मूल्यांकन शब्द का तात्पर्य है/ The term comprehensive evaluation implies for
(a) मूल्यांकन कई समय बिंदुओं पर किया गया / Evaluation conducted at several points of time
(b) शिक्षकों के समूह द्वारा मूल्यांकन / Evaluation by group of teachers
(c) विद्यार्थियों के विकास के शैक्षिक और सह-शैक्षिक पहलुओं का मूल्यांकन / Evaluation of scholastic and co-scholastic aspects of Pupil’s growth
(d) लंबे समय तक कई परीक्षण / Several tests for long hour
Ans- c
Q. किसी कक्षा में शिक्षार्थियों के वैयक्तिक विभिन्नता की पहचान करने के लिए, शिक्षक द्वारा निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जा सकता है? / In order to identify individual differences of learners in a class, which of the following can be used by a teacher?
(a) योगात्मक आकलन / Summative Assessments
(b) रचनात्मक आकलन / Formative Assessments
(c) नैदानिक आकलन / Diagnostic Assessments
(d) सहकर्मी आकलन / Peer Assessments
Ans- c
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा मूल्यांकन शिक्षण की अवधि में प्रदत्त किया जाएगा न कि उसके पूर्ण होने के पश्चात प्रदत्त किया जाएगा? / Which assessment will be given to learners during the course of instructions rather than after it is completed?
(a) निदानात्मक मूल्यांकन / Diagnostic assessment
(b) रचनात्मक मूल्याकन / Formative assessment
(c) सारांशित मूल्यांकन / Summative assessment
(d) स्थापन मूल्यांकन / Placement assessment
Ans- b
Q. सतत तथा व्यापक मूल्यांकन (CCE) के तहत निम्नलिखित में से कौन सा एक सामाजिक-व्यक्तिगत गुणवत्ता का मूल्यांकन नहीं है? / Which one of the following is NOT a social-personal quality assessed under Continuous and Comprehensive Evaluation (CCE)?
(a) स्वच्छता / Cleanliness
(b) चित्रकारी / Painting
(c) सहकारिता / Co-operation
(d) अनुशासन / Discipline
Ans- b
Read More: