CTET & Teaching
CTET 2023: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है कि CDP के यह सवाल, इन्हें जरूर पढ़ ले
CDP Practice Set for CTET 2023: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 अगस्त माह की 20 तारीख को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं। जो कि आगामी सीटेट परीक्षा की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों को एक बार जरुर पढ़े, ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने से पूर्व बाल विकास और शिक्षाशास्त्र प्रश्न को जरूर पढ़ें—CDP important question answer for CTET exam 2023
1. छोटे बच्चे की ज्ञानेंद्रियों को क्रियाशील व सक्षम बनाने हेतु –
(a) उनके समक्ष सामग्री रखकर निरिक्षण करवाएंगे
(b) वस्तु उठाने रखने का काम सौंपेंगे
(c) उनको क्रियाशील रखेंगे
(d) कक्षा-कक्षमें शांत बैठने के लिए कहेंगे
Ans- (c)
2. समाज की उन्नति का मूल है
(a) बाल-बालिका शिक्षा एकसमान हो
(b) बालिका शिक्षा को कम महत्व मिलें
(c) बालिका शिक्षा अलग विद्यालय में हो
(d) केवल महिला अध्यापक हो
Ans- (a)
3. स्कूल से भागने वाले बालकों को आप
(a) समझ-बुझा कर स्कूल में रहने के लिए प्रेरित करेंगे
(b) मिड डे मील खिला कर रोकेंगे
(c) कारण जानकर उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे
(d) कोई ध्यान नहीं देंगे
Ans- (c)
4. निम्नलिखित में से किस स्थिति में उपचारात्म शिक्षण दिया जाना चाहिए?
(a) विद्यार्थी अधिगम का आनन्द ले रहे हैं।
(b) विद्यार्थी पढ़ाई गई अवधारणा को समझ नहीं पा रहे हैं।
(c) विद्यार्थी अपनी गति से स्वयं अध्ययन करना चाहते हैं।
(d) विद्यार्थी कहानी की पुस्तक पढ़ना चाहते हैं और पठन का आनन्द ले रहे हैं।
Ans- (b)
5. पठन को प्रभावित करने वाली अधिगम विकलांगत है
(a) लेखन वैकल्य
(b) पठन वैकल्य
(c) गणन वैकल्य
(d) आचरण वैकल्य
Ans- (b)
6. श्री जगबीर अपनी कक्षा दो में श्रुतलेख के प्रयोग से अपने विद्यार्थियों की………. क्षमता में सुधार कर रहे हैं।
(a) लेखन एवं श्रवण
(b) श्रवण एवं लेखन
(c) पठन एवं लेखन
(d) श्रवण एवं पठन
Ans- (b)
7. सुश्री सुधीना कक्षा एक में भाषा पढ़ाती है। वह अपने विद्यार्थियों को कविता और शिशुगीत पढ़ाना पसंद करती हैं जिन्हें विद्यार्थी पहले सुनते हैं फिर दोहराते हैं। सुश्री सुधीन अपने विद्यार्थी के ………. को पुष्ट कर रही है।
(a) श्रवण एवं वाचन
(b) वाचन एवं पठन
(c) श्रवण एवं पठन
(d) पठन एवं लेखन
Ans- (a)
8. बहुविकल्पी प्रश्र, क्लोज़ परीक्षण, निम्नलिखित का मिलान करो आदि प्रश्नों के उन प्रकारों के उदाहरण हैं जिन्हें हम बहुधा ……….. परीक्षणों में देखते हैं
(a) वस्तुनिष्ठ
(b) पत्र लेखन
(c) मौखिक
(d) निबंध
Ans- (a)
9. भाषा संकेत परिवर्तन और भाषा संकेत मिश्रण बहुधा …………. देखे जाते हैं।
(a) एकलभाषी बच्चों में
(b) द्विभाषी बच्चों में
(c) पठन वैकल्य ग्रसित बच्चों में
(d) गणन वैकल्य ग्रसित बच्चों में
Ans- b
10. जब विद्यार्थी आनन्द के लिए पढ़ते है, इसका तात्पर्य वे …………….. में संलग्र हैं।
(a) सरसरी दृष्टि से पठन
(b) बारीकी से पठन
(c) गहनता के साथ पठन
(d) विस्तार से पठन
Ans- d
11. समग्र भौतिक प्रतिक्रिया विधि में…… अवबोधन विषय का आधार है।
(a) श्रवण
(b) पठन
(c) वाचन
(d) लेखन
Ans- a
12. निम्नलिखित में से किस कार्य के लिए शब्दकोश से सहायता नहीं मिलेगी?
(a) उच्चारण में सुधार
(b) शब्द संपदा में सुधार
(c) वर्तनी में सुधार
(d) लिखावट में सुधार
Ans- d
13. दिव्यांग छात्रों की शिक्षा के संदर्भ में निम्नलिखित में से किस प्रावधान को राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 द्वारा बढ़ावा नहीं दिया गया है?
(a) उपयुक्त इमारती ढाँचा
(b) प्रत्येक विद्यार्थी के लिए एक शिक्षा और निजी शिक्षक
(c) अनिवार्य विशेष शिक्षा
(d) संपयुक्त तकनीकी सुविधाएँ
Ans- c
14. निम्नलिखित में से कौन-सा बच्चों के संवेगात्मक विकास के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है?
(a) कक्षा-कक्ष का प्रजातान्त्रिक परिवेश
(b) अध्यापकों की कोई भी सहभागिता, नहीं, क्योंकि यह माता-पिता का कार्य है।
(c) कक्षा-कक्ष का नियन्त्रित परिवेश
(d) कक्षा-कक्ष का अधिकारवादी परिवेश
Ans- a
15. मूल्यांकन का केंद्र क्या होना चाहिए?
(a) अधिगमकर्ता क्या नहीं कर सकता, इसका चत्रिण करना ।
(b) कक्षा के दुसरे बच्चों की तुलना में अधिगमकर्ता के प्रदर्शन का स्पष्टीकरण करना।
(c) मानक वर्ग में बच्चे की लेबलिंग करना।
(d) अधिगमकर्ता क्या और कैसे सीख रहा है, इसका वर्णन करना।
Ans- d
Read More:
CTET 2023: ‘हिंदी व्याकरण’ पर आधारित इस प्रैक्टिस सेट से जाने सीटेट परीक्षा की तैयारी का लेबल!
परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.