CGTET
CG TET Exam 2022 Hindi: छत्तीसगढ़ TET के आयोजन का समय नजदीक, हिंदी व्याकरण के इन सवालों से, चेक! करें अपनी अंतिम तैयारी
Hindi Grammar for CG TET 2022: छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर यह है कि प्रदेश में आने वाले सप्ताह यानी 18 सितंबर को छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिस के आवेदन की प्रक्रिया 23 अगस्त से प्रारंभ हो चुकी है जो कि 6 सितंबर तक चलेगी जिसमें योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन कर सकते हैं इसके बाद 12 सितंबर तक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे ऐसे में शिक्षण के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए ताकि बेहतर परिणाम हासिल किया जा सके इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जाने वाले हिंदी व्याकरण के सवालों (Hindi Grammar for CG TET 2022) को लेकर आए हैं जिनका अभ्यास आपको एक बार अवश्य करना चाहिए.
हिंदी व्याकरण के चुनिंदा सवाल, जो छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े—Hindi grammer expected question for CG TET exam 2022
प्रश्न.(1)- कौनसा सामासिक पद बहुव्रीहि समास का सही उदाहरण है
(1) निशदिन
(2) त्रिभुवन
(3) पंचानन
(4) पुरुषसिंह
Ans- 3
प्रश्न (2) जिस समास में दोनों पद अप्रधान होते हैं वहाँ पर कौन सा समास होता है ?
(1) द्वंद्व
(2) द्विगु
(3) तत्पुरुष
(4) बहुव्रीहि
Ans- 4
प्रश्न (3) पुरोगामी का विलोम है।
(1) उर्ध्वगामी
(2) पश्चगामी
(3) पतनगामी
(4) अपूर्ण
Ans- 2
प्रश्न (4) अनुरक्त का विलोम है।
(1) विरक्त
(2) निरक्त
(3) आरक्त
(4) आसक्त
Ans- 1
प्रश्न (5) इनमें से कौन स्वर संधि का उदाहरण है।
(1) संयोग
(2) नमस्कार
(3) पवन
(4) मनोहर
Ans- 3
प्रश्न (6) ‘पवन’ का सही संधि-विच्छेद है।
(1) प+अवन
(2) पौ+अन
(3) प+वन
(4) पो+अन
Ans- 4
प्रश्न (7) अनुनासिक व्यंजन कौन से होते है।
(1) वर्ग के तृतीयाक्षर
(2) वर्ग के पंचमाक्षर
(3) वर्ग के प्रथमाक्षर
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans- 2
प्रश्न (8) हिन्दी वर्णमाला में स्वरों की संख्या है।
(1) आठ
(2) नौ
(3) ग्यारह
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans- 3
प्रश्न (9) जो पहले कभी न हुआ हो ?
(1) अद्भुत
(2) अनुपम
(3) अपूर्व
(4) अभूतपूर्व
Ans- 4
प्रश्न (10)-विशेषण और विशेष्य के योग से कौन सा समास बनता है ?
(1) द्विगु
(2) द्वंद्व
(3) कर्मधारय
(4) तत्पुरुष
Ans- 3
प्रश्न (11)- अशुद्ध है?
(1) अभी तो पांच बजे है
(2) यह मेरा ही हस्ताक्षर है
(3) प्यास के मारे प्राण निकल गए
(4) अभी तुम्हे बहुत सी बातें सीखनी है
Ans- 2
प्रश्न (12)- द्वित्व का प्रयोग किस शब्द में नहीं हुआ है ?
(अ) सच्चा
(ब) कुत्ता
(स) वल्गा
(द) बग्गा
Ans- 3
प्रश्न (13)- ‘पांच लीटर दूध दे दो’ वाक्य में विशेषण है?
(1) निश्चित संख्यावाचक
(2) अनिश्चितपरिमाणवाचक
(3) निश्चित परिमाणवाचक
(4) अनिश्चित संख्यावाचक
Ans- 3
प्रश्न (14)-उबटन शब्द का तत्सम रूप है?
(1) उईटन
(2) उपलेपन
(3) उप: लेपन
(4) उद्वर्तन
Ans- 4
प्रश्न (15)- मछली का पर्यायवाची है?
(1) जलचर
(2) जलज
(3) मेष
(4) पंकज
Ans- a
Read More:-
EVS Pedagogy Expected MCQ: परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘पर्यावरण पेडगॉजी’ के ऐसे सवाल
CTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं के नवीनतम उपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने. Join Link नीचे दी गई है.