CTET & Teaching
CTET 2023: ‘पर्यावरण पेडागोजी’ के इन सवालों से चेक करें केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी!
CTET EVS Pedagogy MCQ Test: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन कुछ ही दिनों पश्चात 20 अगस्त को होने जा रहा है । जिसमें शिक्षक बनने की चाहिए देश के लाखों युवा उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं। यदि आप भी इस परीक्षा मेंबैठने जा रहे हैं तो आपके लिए यहां पर हम नवीनतम परीक्षा पैटर्न पर आधारित सभी विषयों के प्रैक्टिस सेट नियमित रूप से शेयर करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम पर्यावरण पेडागोजी के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जो की परीक्षा के अंतिम दिनों में आपके बेहद कम आने वाले हैं। अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा हाल में जाने से पूर्व एक बार जरूर कर देना चाहिए ताकि बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके ।
परीक्षा हॉल में जाने से पहले पर्यावरण पेडागोजी के इन सवालों पर डालें एक नजर
Q. कक्षा V की पाठ्य-पुस्तक में गोलकोण्डा के किले का मानचितर् छपा है । इस मानचितर् के निचले दाहिने भाग पर एक पैमाना दिया गया है जो नीचे दिए गए है : पैमाना 1 सेन्टीमीटर = 110 मीटर
किसी छातर् ने इस मानचितर् पर फतेह दरवाजा और जमाली दरवाजा के बीच की दूरी 9.8 सेन्टीमीटर मापी । इस माप के आधार पर इन दोनों स्थानों के बीच की वास्तविक दूरी होनी चाहिए
A. 1078 सेन्टीमीटर
B. 107.8 मीटर
C. 1. 078 किलोमीटर
D. 10.78 किलोमीटर
Ans c
Q. निम्नलिखित में से सही कथन चुनिए :
A. गोआ और पुदुचेरी दोनों अरब सागर के तटव्तीर हैं ।
B. गोआ और पुदुचेरी दोनों बंगाल की खाड़ी के तटव्तीर हैं ।
C. गोआ बंगाल की खाड़ी का तटव्तीर है जबकि पुदुचेरी अरब सागर का तटव्तीर है ।
D. पुदुचेरी बंगाल की खाड़ी का तटव्तीर है जबकि गोआ अरब सागर का तटव्तीर है ।
Ans d
Q. “लिंग संबंधी विषयों’ से संबंधित गलत धारणा की पहचान कीजिए
A. यह व्यक्ति के लिंग से संबंधित नहीं है ।
B. यह महिलाओं के विषयों से संबंधित है ।
C. यह एक सामाजिक ढाँचा है ।
D. यह पर्कृति में गतिशील है ।
Ans b
Q. निम्नलिखित में से, भारत के राज्यों के किस समूह में तेल क्षेतर् है ?
A. असम, गुजरात, महाराष्टर्, आंधर् पर्देश
B. उत्तर पर्देश, महाराष्टर्, गुजरात, आंधर् पर्देश
C. अरुणाचल पर्देश, उत्तर पर्देश, गुजरात, असम
D. तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्टर्,
Ans a
Q. घरों के विषय में निम्नलिखित कथनों / वणरनों पर विचार कीजिए :
A. लेह में दो मंजिले समतल छतों के मकान होते हैं । निचली मंजिल पर जानवरों और आवश्यक वस्तुओं को रखा जाता है ।
B. हिमाचल पर्देश में घर बाँस के खम्भों पर बनाए जाते हैं ।
C. राजस्थान के गाँवों के लोग कंटीली झाड़ियों की छतों वाले मिट्टी के घरों में रहते हैं ।
D. जम्मू और कश्मीर के अधिकतर लोग हाउसबोटों में रहते हैं ।
सही कथन / व्णरन है / हैं
A. केवल A
B. केवल D
D. A c
Ans d
Q. नए काम की तलाश में लोगों का मौसमी आवागमन कहलाता है :
A. विस्थापन
B. ऋतु-पर्वास
C. आपर्वास
D. खानाबदोशी
Ans b
Q. निम्नलिखित पहेली को हल कीजिए
“रंग सलेटी पंजे गुलाबी
गुटर-गूँ, गुटर-गूँ, करता हूँ
दिन भर शोर मचाता हूँ
घरों में अपना घर बनाता हूँ
बोलो क्या कहलाता हूँ ।” इसका हल है
A. फाख़ता
B. कोयल
C. कबूतर
D. वसन्त गौरी
Ans c
Q. मधुमक्खियों और उनके छत्तों के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
A. किसी शहद के छत्ते में केवल कुछ ही नर मधुमक्खियाँ होती है ।
B. किसी छत्ते में केवल एक रानी मक्खी
होती है जो अण्डे देती है ।
C. छत्ते बनाने के लिए नर मधुमक्खियाँ बहुत महत्त्वपूणर होती है।
D. नर मधुमक्खियाँ रस की खोज में फूलों के चारों ओर नाचती है और मादा मधुमक्खियाँ फूलों से शहद के लिए रस एकतर् करती हैं । इनमें सही कथन है
A. केवल A और B
B. A, B और C
C. केवल C और D
D. B, C और D
Ans a
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा खेल – कूद का लक्ष्य नहीं है ?
A. जीतना
B. संरचनात्मक सामाजिक क्षमताएँ
C. मानसिक सत्करता
D. भावनात्मक परिपक्वता
Ans a
Q. ‘बीन’ तथा ‘तुम्बा’ जैसे वाद्य यंतर्
किस सूखी चीज़ से बनाए जाते हैं ?
A. लौकी
B. कद्दू
C. कटहल
D. हाथीचक/वजरांगी
Ans a
Q. सीखने के रूप में आकलन के लिए अवसर पर्दान करता है
A. आत्म-पर्तिबिंब
B. सहक्मीर आकलन
C. योगात्मक आकलन
D. रचनात्मक पर्तिपुष्टि
A. A और D
B. A, B और D
C. B, C और D
D. A, B और C
Ans b
Q. एक आकलन उपकरण जो न केवल स्वोरत्तम बल्कि बच्चे के सभी पर्कार के कायोरं या समय की अवधि में की गई गतिविधियों को एकतर् करता है, वह है
A. पोटरफोलियो
B. उपाख्यानात्मक रिकॉडर
C. रुबिर्क
D. संचयी रिकॉडर
Ans a
Q. ई.वी.एस. को एक एकीकृत विषय के रूप में देखा जाता है क्योंकि
A. यह विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और प्यारवरण शिक्षा से अंतदृरष्टि पराप्त करता है ।
B. इसमें ई.वी.एस. के अध्ययन में छातरों, शिक्षकों और अभिभावकों को शामिल किया गया है।
C. यह समुदाय को ई.वी.एस. सीखने में एकीकृत करता है।
D. यह गतिविधियों, पर्योगों और च्चारओं को ई. वी. एस. की शिक्षा में एकीकृत करता है ।
Ans a
Read More:-
CTET 2023: ‘जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत’ पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न यहां पढ़ें!
परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.