RRB Group D
RRC Group D 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित चौथे चरण की अगली शिफ्ट में पूछे जा सकते है ‘रासायनिक अभिक्रिया’ के यह सवाल, अभी पढ़े!
RRC Group D Chemical Reactions Questions: भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा के पहले दूसरे एवं तीसरे चरण सफलतापूर्वक संपन्न किए जा चुके हैं वर्तमान में चौथे चरण की परीक्षा के आयोजन की प्रक्रिया जारी है। जो कि 7 अक्टूबर तक रहेगी। अगर आप की भी परीक्षा इसी फेज में आने वाले दिनों में होने वाली है तो इस लेख में हमने पिछले पेपर के विश्लेषण पर आधारित रसायनिक अभिक्रिया (CHEMICAL REACTION QUESTIONS ) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को शेयर किया है, जिनकी सहायता से अभ्यर्थी परीक्षा में बेहतर अंक हासिल कर सकेंगे। अतः आप लेख में दिए गए प्रश्नों को परीक्षा में सम्मिलित होने से एक नजर अवश्य पढ़ ले।
बता दे रेलवे में ग्रुप डी के 1 लाख पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित कराई जा रही है, जिसमें आवेदकों की संख्या 1 करोड़ से अधिक है। लिहाजा अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा होने वाली है।
Chemical Reactions Questions and Answers For RRC Group D Exam
Q1. परमाणु का कौन-सा मौलिक कण रासायनिक बन्ध में भाग लेता है / Which fundamental particle of an atom takes part in a chemical bond?
(a) प्रोटॉन / proton
(b) न्यूट्रॉन / neutron
(c) मेसॉन / Meson
(d) इलेक्ट्रॉन / Electron
Ans- d
Q2. आबन्ध निर्माण के दौरान मुक्त ऊर्जा कहलाती है / The energy released during bond formation is called
(a) वियोजन ऊर्जा / dissociation energy
(b) आबन्ध ऊर्जा / bond energy
(c) आण्विक ऊर्जा / atomic energy
(d) परमाणवीय ऊर्जा / atomic energy
Ans- b
Q3. किसी परमाणु द्वारा रासायनिक आबन्ध बनाने की प्रवृत्ति का मुख्य कारण हैं / The main reason for the tendency of an atom to form chemical bonds is –
(a) इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृत्ति / tendency to lose electrons
(b) इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने की प्रवृत्ति / tendency to accept electrons
(c) अष्टक संरचना ग्रहण करने की प्रवृत्ति / Tendency to assume octal structure
(d) इलेक्ट्रॉन युग्म दान करने की प्रवृत्ति / Tendency to donate electron pair
Ans- c
Q4. जब [दो परमाणुओं के बीच आबन्ध बनता है, तो तन्त्र (System) की ऊर्जा / When a bond is formed between two atoms, the energy of the system –
(a) बढ़ती है / increases
(b) घटती है। / decreases
(c) वैसी ही रहती है। / remains the same.
(d) बढ़ती या घटती रहती है। / keeps on increasing or decreasing.
Ans- b
Q5. सहसंयोजकता में – / in covalency –
(a) इलेक्ट्रॉन का स्थानान्तरण होता है। / transfer of electrons takes place
(b) इलेक्ट्रॉन की बराबर साझेदारी होती है/ There is an equal sharing of electrons
(c) इलेक्ट्रॉन का न स्थानान्तरण होता है, न साझेदारी / neither transfer nor sharing of electrons takes place
(d) इलेक्ट्रॉन का क्षय होता है / electron is lost
Ans- b
Q6. निम्न में से कौन-सा/से कथन सही है / Which of the following statement(s) is/are correct?
1. वे तत्व जिनके बाह्यतम कोश में 8 इलेक्ट्रॉन होते हैं, रासायनिक रूप से सक्रिय होते हैं / Elements which have 8 electrons in their outermost shell are chemically active.
2. अष्टक सिद्धान्त के अनुसार, तत्व इलेक्ट्रॉनों के आदान प्रदान या साझे के द्वारा अपना अष्टक पूर्ण करने का प्रयास करते हैं। कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans- b
Q7. निम्नलिखित में से किस अणु के लिए अष्टक नियम वैध नहीं है?
For which of the following molecules the octet law is not valid?
(a) CO₂
(b) H₂S
(c) NH3
(d) BF3
Ans- d
Q8. CCI4 में कार्बन की संयोजकता है-
The valency of carbon in CCI4 is –
(a) 1
(c) 3
(b) 2
(d) 4
Ans- d
Q9. यदि एक ऋणायन x के सोडियम लवण का सूत्र Na₂X है, तो इसके ऐलुमिनियम लवण का सूत्र क्या होगा?
If the sodium salt of an anion X has the formula Na₂X, then what will be the formula for its aluminum salt?
(a)AIX
(b)AIX3
(c)Al₂ X3
(d)AlsX₂
Ans- c
Q10. किसी तत्व की किसी अन्य तत्व अथवा तत्वों के साथ संयोजन क्षमता कहलाती है / is the ability of an element to combine with another element or elements –
(a) संयोजकता / Valency
(b) इलेक्ट्रॉन बन्धुता / Electron affinity
(c) विद्युत-ऋणात्मकता / Electronegativity
(d) विद्युत धनात्मकता / Electropositivity
Ans- a
Q11. एक तत्व ‘A’ की संयोजकताएँ 3 तथा 5 हैं। यह एक दूसरे तत्व ‘B’ जिसकी संयोजकता 2 है, से संयोग करता है। इस प्रकार बने यौगिकों के सूत्र क्या होंगे?
The valencies of an element ‘A’ are 3 and 5. It combines with another element ‘B’ whose valency is 2. What would be the formulas of the compounds thus formed ?
(a) A1B1 तथा A₂B₂
(b) A₂B1 और A₂B₂
(c) A₂B3 और A₂B5
(d) A₂B3 तथा A₂ B5
Ans- c
Q12. एक धातु के फॉस्फेट का सूत्र MHPO, इसके क्लोराइड का सूत्र होगा
The formula for phosphate of a metal MHPO, will be the formula for its chloride –
(a) MCl
(b)M₂Cl₂
(c)MCI₂
(d)MCI₂
Ans- c
Q13. अधिक क्वथनांक वाले यौगिकों में होते हैं / Compounds with higher boiling points contain –
(a) विद्युत संयोजक बन्ध / electrovalent bond
(b) सहसंयोजक बंध / covalent bond
(c) हाइड्रोजन दन्ध / hydrogen gas
(d) इनमें से कोई नहीं / none of these
Ans- a
Q14. पारे द्वारा दर्शायी जाने वाली संयोजकताएँ हैं –
The valencies represented by mercury are –
(a)+1,+2
(b)+2,+3
(c)+3+1
(d)+1 केवल
Ans- a
Q15. बेरियम को आदर्श गैस का इलेक्ट्रॉन विन्यास प्राप्त करने के लिए ………. इलेक्ट्रॉनों को त्यागना होता है।
In order to obtain the electron configuration of barium ideal gas…………. Electrons have to be given up.
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Ans- b
Read More:-
रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।