RRB Group D

RRB Group D Chemistry Practice Set: परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘रसायन विज्ञान’ के इन प्रश्नों पर डालें एक नजर!

Published

on

RRB Group D Chemistry MCQ Test: रेलवे ग्रुप डी की परीक्षाएं जुलाई के अंतिम सप्ताह से सितंबर के बीच देशभर में आयोजित  होने वाली है जिसके लिए एडमिट कार्ड बहुत जल्द बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।इस परीक्षा के माध्यम से एक लाख से अधिक पदों पर ग्रुप डी की भर्ती की जाएगी I बता दें कि इस परीक्षा के लिए देशभर से करोड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है लिहाजा अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा होने वाली है, यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपके लिए यहां पर हम परीक्षा पैटर्न पर आधारित प्रैक्टिस सेट नियमित रूप से शेयर करते आ रहे हैं इसी कड़ी में आज हम रसायन विज्ञान पर आधारित प्रैक्टिस सेट आपके साथ साझा कर रहे हैं जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी को परख पाएंगे।

रेलवे परीक्षा के लिए रसायन विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न—Chemistry Practice Questions For RRB Group D Exam 2022

Q. Petroleum is a mixture of / पेट्रोलियम एक मिश्रण है?

(1) elements / तत्वों का

(2) hydrocarbons हाइड्रोकार्बन

(3) polymers पॉलिमर

(4) salts लवण

Ans.2

Q. By-product obtained by soap-industry is /साबुन उद्योग को मिलने वाला उपोत्पाद है?

(1) Caustic soda/कॉस्टिक सोडा

( 2 ) Glycerol / ग्लिसरॉल

(3) Naphthalene / नेफ्थलीन

(4) Caustic potash / कॉस्टिक पोटाश

Ans.2

Q. Vulcanization of rubber is carried out by adding / रबड़ के वल्कनीकरण के लिए उसमें मिलाया जाता है?

(1) Sulphur / सल्फर

(2) Carbon/कार्बन

(3) Ozone / ओजोन

(4) Phosphorus/फास्फोरस

Ans.1

Q. The major constituent of air is / वायु का मुख्य घटक है:

(1) nitrogen / नाइट्रोजन

(2) carbon dioxide / कार्बन डाइऑक्साइड

(3) oxygen / ऑक्सीजन

(4) hydrogen/हाइड्रोजन

Ans.1

Q. Rusting of iron takes place due to / लोहे को जंग लगता है?

(1) oxidation / ऑक्सीकरण के कारण

( 2 ) carbonation / कार्बोनेटीकरण के कारण

( 3 ) exfoliation / अपशल्कन के कारण

( 4 ) corrosion / संक्षारण के कारण

Ans.1

Q. which metal is extracted from sea water?/ समुद्र के पानी से कौन-सी धात निकाली जाती है? धातु

(1) Potassium / पोटैशियम

(3) Aluminium/एल्युमिनियम

(2) Magnesium/ मैग्नीशियम

(4) Beryllium / बेरिलियम

Ans.2

Q. Helium gas is used in gas balloons instead of hydrogen gas because it is/ गैस के गुब्बारों में हाइड्रोजन गैस की जगह हीलियम गैस का प्रयोग किया जाता है क्योंकि यह

(1) lighter than hydrogen / हाइड्रोजन से हल्की होती है।

( 2 ) more abundant than hydrogen हाइड्रोजन से अधिक प्रचुरता में पाई जाती है

( 3 ) non-combustible / अदाह्य है

(4) more stable / अधिक स्थायी है

Ans.3

Q. Which gas does not form the part of atmosphere?/ कौन-सी गैस वायुमंडल का अंग नहीं है ?

(1) Nitrogen / नाइट्रोजन

(2) Helium / हीलियम

(3) Chlorine / क्लोरीन

(4) None / कोई नहीं

Ans.3

Q. What are the major pollutants of cigarette smoke?/ सिगरेट के धुएँ का मुख्य प्रदूषक क्या है?

(1) Carbon monoxide and dioxin कार्बन मोनोक्साइड और डाइऑक्सिन

(2) Carbon monoxide and nicotine कार्बन मोनोक्साइड और निकोटीन

(3) Carbon monoxide and benzene कार्बन मोनोक्साइड और बेन्जीन

(4) Dioxin and benzene / डाइऑक्सिन और बेन्जीन

Ans.2

Q. Zinc sulphide is commonly used as/ जिंक सल्फाइड का आम तौर पर प्रयोग किया जाता है:

(1) fungicide / कवकनाशी के रूप में

(2) herbicide / शाकनाशी के रूप में

(3) rodenticide / कृन्तकनाशी के रूप में

(4) deodorant / गन्धहारक के रूप में

Ans.3

Q. Mortar is a mixture of water, sand and/ मसाला (मॉर्टर) एक मिश्रण होता है, जल, बालू और

(1) Slaked lime / बुझे हुए चूने का

( 2 ) Quick lime / बिना बुझे चूने का

(3) Limestone / चूना पत्थर का

(4) Gypsum / जिप्सम का

Ans.1

Q. One of the constituents of tear gas is/ निम्नलिखित में से अश्रु-गैस का घटक कौन-सा है?

(1) Ethane / एथेन

(2) Ethanol / एथानॉल

(3) Ether / ईथर

(4) Chloropicrin/क्लोरोपिक्रिन

Ans.4

Read More:-

RRB Group D Exam 2022: ‘भौतिक विज्ञान’ (Physics) के इन प्रश्नों से करें रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की पक्की तैयारी!

RRB Group D History Practice Set: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए ‘इतिहास’ पर आधारित इन रोचक सवालों पर डालें एक नजर

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version