Child Development and Pedagogy

Child Development and Pedagogy Important Questions for CTET & All TET

Published

on

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (child development and pedagogy)

नमस्कार! दोस्तों इस पोस्ट में हम बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करेंगे जो प्रमुख (Child Development and Pedagogy Important Questions for CTET) रूप से सीटेट की परीक्षा में पूछा जाता है।जो उम्मीदवार CTET ,TET,UPTET,HTET,MPTET परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह सेक्शन अत्यंत महत्वपूर्ण होता है ।इसीलिए सीटेट की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगॉजी (Child Development and Pedagogy ) से संबंधित जानकारी होना चाहिए आज इस पोस्ट में हम बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर का अध्ययन करेंगे। यह महत्वपूर्ण प्रश्न पहले भी सीटीईटी की परीक्षा में पूछे गए हैं इसलिए आप इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें जो आपके आगामी परीक्षा में अत्यंत हेल्पफुल होगा

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र महत्वपूर्ण प्रश्न (Child Development and Pedagogy Important Questions for CTET & All TET Exams)

प्रश्न विकास की प्रक्रिया संबंधित होती है

उत्तर- अधिगम से एवं कौशल अधिगम से

प्रश्न अधिगम के लिए आवश्यक है

उत्तर – बालक की मानसिक स्वस्थता एवं शारीरिक स्वास्थ्यता

प्रश्न कौशल आत्मक अधिगम के लिए प्रमुख आवश्यकता होती है

उत्तर- शारीरिक विकास की

प्रश्न व्यक्तित्व को प्रभावशाली बनाने एवं व्यक्तित्व गुणों के सीखने में आवश्यक होता है

उत्तर – शारीरिक , मानसिक एवं सामाजिक विकास

प्रश्न स्वस्थ शरीर में निहित है

उत्तर – स्वस्थ मन

प्रश्न गतिविधि आधारित अधिगम के लिए आवश्यक है

उत्तर शारीरिक एवं मानसिक विकास

प्रश्न विकलांग बालकों के समक्ष विद्यालय में समायोजन की समस्या का प्रमुख कारण होता है

उत्तर शारीरिक विकास

प्रश्न शारीरिक विकास को महत्वपूर्ण क्यों माना जाता है

उत्तर क्योंकि यह मानसिक विकास में योगदान देता है यह अधिगम में योगदान देता है तथा कौशलों के सीखने में भी योगदान देता है

प्रश्न अवधान का संबंध किससे होता है

उत्तर – मानसिक विकास से

प्रश्न प्रभावी एवं उच्च अधिगम के लिए आवश्यक है

उत्तर – मानसिक विकास

प्रश्न अधिगम से संबंधित मानसिक शक्तियां हैं

उत्तर – स्मृति, अवधान, चिंत

प्रश्न कक्षा में अधिगम प्रक्रिया हेतु बालकों का समूह विभाजन किस आधार

उत्तर – मानसिक विकास के आधार पर

प्रश्न अधिगम प्रक्रिया में चिंतन की प्रभावशीलता प्रदर्शित करती है

उत्तर -मानसिक विकास के आधार पर

प्रश्न अधिगम प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका होती है

उत्तर मानसिक शक्तियों की

प्रश्न किसी कार्य को सीखने में सफलता के लिए आवश्यक होता है

उत्तर उचित मानसिक विकास, उचित शारीरिक विकास

प्रश्न मानसिक विकास की मंदता प्रभावित करती है

उत्तर अधिगम को

प्रश्न उत्तर विकास के लिए आवश्यक है

उत्तर उत्तम स्वास्थ्य

प्रश्न शिक्षक के मानसिक स्वास्थ्य का प्रभाव पड़ता है

उत्तर शिक्षण व अधिगम दोनों पर

प्रश्न भौतिक विकास एवं अधिगम के मूल में समावेश है

उत्तर संवेगात्मक विकास

प्रश्न स्रजन की प्रक्रिया किस समय से बाधित होती है

उत्तर घृणा से

प्रश्न व्यवहार के सीखने में योगदान होता है

उत्तर संवेगो का

प्रश्न बालक शीघ्रता से निर्णय लेने की क्षमता सीखता है

उत्तर किशोरावस्था में

प्रश्न एक किशोर भूख लगने पर खाना बनाने का प्रयास करता है तथा खाना बनाना सीख जाता है उसका यह प्रयास माना जाता है

उत्तर संवेग द्वारा सीखना

प्रश्न व्यक्तित्व निर्माण एवं विकास की प्रक्रिया में योगदान होता है

उत्तर संवेगो का स्थायित्व

प्रश्न एक बालकधन कमाने के लिए विभिन्न कौशलों को सीखने लगता है इस कार्य में किस संवेग का योगदान होता है

उत्तर आत्मा अभिमान का

प्रश्न एक बालक मर्यादित व्यवहार को सीखता है इसके मूल में उद्देश्य निहित होता है

उत्तर चारित्रिक, नैतिक, सामाजिक विकास का

प्रश्न मुनरो के अनुसार चरित्र में समावेश होता है

उत्तर स्थायित्व का एवं सामाजिक निर्णय लेने का

प्रश्न चरित्र को माना जाता है

उत्तर सामाजिक धरोहर

प्रश्न एक बालक सत्य इसलिए बोलना सीखता है क्योंकि यह चरित्र का सर्वोत्तम गुण है उसकी यह सीखने की प्रक्रिया है

उत्तर सकारात्मक

प्रश्न चारित्रिक विकास संबंधी क्रियाओं को बालक सीखता है

उत्तर पूर्वजों से, परिवार से, शिक्षक एवं विद्यालय से

प्रश्न नैतिक क्रियाओं को सीखने के समय बालक की आयु होती है

उत्तर लगभग 4 वर्ष

प्रश्न बालक अपनी क्रियाओं को परिणाम के आधार पर सीखने का प्रयास किस अवस्था में करता है

उत्तर 5 से 6 वर्ष

प्रश्न एक बालक चोरी करना छोड़ कर सत्य का आचरण करना सीखता है तो उसको सीखने की प्रक्रिया के मूल में समाहित होता है

उत्तर चारित्रिक विकास की भावना

प्रश्न हम की भावना से संबंधित क्रियाओं को बालक किस अवस्था में सीखता है

उत्तर बाल्यावस्था में

प्रश्न अच्छे चरित्र की ओर संकेत करता है

उत्तर नैतिकता, मानवता, कर्तव्यनिष्ठा

प्रश्न क्रो एंड क्रो के अनुसार जन्म के समय बालक होता है

उत्तर सामाजिक व असामाजिक

प्रश्न बालक सामाजिक व्यवहार को तीव्र गति से सीखता है

उत्तर सामाजिक विकास की अवस्था में

प्रश्न गिरोह बनाने की प्रवृत्ति बालक सीखता है

उत्तर बाल्यावस्था में

प्रश्न सामूहिक व्यवहार को बालक प्रथम रूप में सीखता है

उत्तर शैशवावस्था के अंत में

प्रश्न किशोर अवस्था में बालक को द्वारा समायोजन की प्रक्रिया को सीखने में स्थिरता का समावेश होने का कारण है

उत्तर संवेगो की तीव्रता

प्रश्न सामाजिक कार्यों में उत्साह एवं तीव्रता का प्रदर्शन एवं उन्हें सीखने की प्रक्रिया किस अवस्था में तीव्र गति से संभव होती है

उत्तर किशोरावस्था

प्रश्न सामाजिक विकास एवं कार्यों के सीखने में प्रभाव होता है

उत्तर वंशानुक्रम का

प्रश्न बालक को सामाजिक गुणों को सीखने में सहायता करता है

उत्तर खेल व पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाएं

प्रश्न तथ्यात्मक ज्ञान को सीखने में सर्वप्रथम आवश्यकता होती है

उत्तर भाषाई विकास की

प्रश्न भाषाई क्रियाओं को बालक सर्वप्रथम सीखता है

उत्तर परिवार से

प्रश्न भाषा को परिष्कृत करने का साधन है

उत्तर विद्यालय

प्रश्न शैशवावस्था में भाषाई तथ्यों के सीखने में सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है

उत्तर परिवार की संस्कृति एवं सभ्यता का

प्रश्न सामान्य भाषाई अधिगम की स्थिति में बालक लगभग 200 से 250 तक शब्द किस आयु वर्ग में सीखता है

उत्तर 2 वर्ष में

प्रश्न सृजनात्मक विकास में निहित होती है

उत्तर बाल कल्पना

प्रश्न बालक द्वारा मिट्टी के घर एवं खिलौनों का निर्माण करना सूचक है

उत्तर सृजनात्मक विकास का

प्रश्न बालक में आयु की वृद्धि के साथ-साथ कल्पना का स्वरूप होता है

उत्तर मंद

प्रश्न गणित में सृजनात्मकता के माध्यम से शिक्षण में बालकों को प्रदान किया जा सकता है

उत्तर – गणितीय आकृतियों को बनाना

प्रश्न भाषाई अधिगम प्रभावित होता है

उत्तर सामाजिक स्थिति से

प्रश्न भाषा अधिगम को प्रभावित करने वाला कारक है

उत्तर स्वास्थ्य एवं बुद्धि

प्रश्न भाषायी अधिगम सर्वाधिक प्रभावित होता है

उत्तर हकलाने से एवं तुतलाने से

प्रश्न बालक द्वारा राजा, चोर एवं सिपाही की भूमिका का निर्वहन करना एवं उनकी गतिविधियों को सीखना निर्भर करता है

उत्तर सृजनात्मकता के विकास पर

प्रश्न बालकों को कविताओं के माध्यम से शिक्षण करना प्रभावशाली माना जाता है क्योंकि कविता में निहित होती है

उत्तर सौंदर्य

प्रश्न सौंदर्य आत्मक विकास एवं मूल्य अधिगम से संबंधित है

उत्तर प्रत्यक्ष रूप से एवं अप्रत्यक्ष रूप से

प्रश्न संगीत एवं लोकगीत का अधिगम बालक शीघ्रता से करते हैं क्योंकि इसमें निहित होता है

उत्तर सौंदर्य एवं भाव पक्

प्रश्न सीखने के नियमों के प्रतिपादक हैं

उत्तर थार्नडाइक

प्रश्न प्रयास एवं त्रुटि द्वारा सीखना ही कहलाता है

उत्तर उद्दीपक प्रतिक्रिया का सिद्धांत

प्रश्न सीखने के नियम आधारित होता है

उत्तर प्रयास एवं त्रुटि विधि पर

प्रश्न “व्यवहार के कारण व्यापार में कोई भी परिवर्तन अधिगम है” ऐसा कहा गया है

उत्तर गिलफोर्ड द्वारा

प्रश्न पावलव किस देश के वैज्ञानिक थे

उत्तर एक रूसी मनोवैज्ञानिक

प्रश्न अधिगम के विभिन्न विद्वान व्याख्या करते हैं

उत्तर अधिगम के उत्पन्न एवं व्यक्त होने की प्रक्रिया का

प्रश्न लगने संबंध प्रत्यावर्तन सिद्धांत का प्रयोग सर्वप्रथम किस पर किया था

उत्तर कुत्ते पर

प्रश्न अंतर्दृष्टि या सूज का सिद्धांत के जनक है

उत्तर कोहलर

प्रश्न अनुकरण सिद्धांत के द्वारा बालक में क्या विकसित किया जा सकता है

उत्तर सद्विचार, सदु व्यवहार

प्रश्न जिस सिद्धांत के अनुसार प्राणी किसी परिस्थिति को देखकर के एवं अनुभव करके उसकी पूर्ण आकृति बनाते हैं वह है

उत्तर गेस्टाल्ट का सिद्धांत

प्रश्न बालक को सीखने के समय जिस क्रिया को सीखना होता है टेप रिकॉर्डर पर करके उसका संबंध मस्तिष्क से कर दिया जाता है यह कथन है

उत्तर सुप्त अधिगम

प्रश्न सीखने का सूझ का सिद्धांत किस जानवर पर प्रयोग किया गया था

उत्तर चिंपैंजी पर

प्रश्न अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक है

उत्तर भूख एवं परिपक्वता, प्रशंसा एवं निंदा, शिक्षण पद्धति एवं अभ्यास

प्रश्न लक्ष्य प्राप्ति मैं सूज का महत्व माना है

उत्तर ड्रेवर ने

प्रश्न सीखने की अंतिम अवस्था में सीखने की गति होती है

उत्तर धीमी

प्रश्न अधिगम की प्रक्रिया में किन प्रति रूपों का अनुकरण नहीं किया जाता है

उत्तर अयोग्य प्रति रूपों का

प्रश्न सीखने की प्रक्रिया संपादित होती है

उत्तर शिक्षकों से

प्रश्न बंडूरा के अनुसार, के प्रति रूपों का बालक द्वारा अनुकरण किया जाता है

उत्तर जो पुरस्कृत साधनों पर नियंत्रण रखते हैं जो उच्च स्तर रखते हैं

प्रश्न बंडूरा के व्यक्तित्व के सिद्धांत से संबंधित है

उत्तर सामाजिक पुरस्कार

प्रश्न बंडूरा ने अपने सिद्धांत का प्रयोग किस पर किया था

उत्तर बालक को पर

प्रश्न बंडूरा ने प्रमुख रूप से अपनी प्रयोग संबंधी क्रियाओं में किन तत्वों को स्थान प्रदान किया

उत्तर पुरस्कार और दंड

प्रश्न बालकों द्वारा प्रतिरूप के किस व्यवहार का अनुकरण नहीं किया जाता है

उत्तर दंडित व्यवहार का

प्रश्न बंडूरा के द्वारा प्रस्तुत अधिगम सिद्धांत में फिल्म के भाग थे

उत्तर 3

प्रश्न बालकों द्वारा सर्वाधिक प्रतिरूप के किस व्यवहार का अनुकरण किया जाता है

उत्तर पुरस्कृत व्यवहार का

प्रश्न तदत्तमिकरन का आशय है

उत्तर प्रतिरूप की क्रियाओं को आत्मसात करना

प्रश्न एक बालक द्वारा शिक्षक की शिक्षण कला को देखकर उसके व्यवहार का अनुकरण किया जाता है बालक द्वारा बंडूरा के किस सिद्धांत का अनुकरण किया जाता है

उत्तर तादाTत्मीकरण के सिद्धांत का

प्रश्न अधिगमकर्ता किसी प्रतिरूप का चयन किस आधार पर करता है

उत्तर सहानुभूति एवं आत्मीय व्यवहार

प्रश्न एक बालक अपने सहपाठी राम को दौड़ने में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए देखता है तो वह भी उसी का अनुकरण करने लगता है उसका यह अनुकरण माना जाएगा

उत्तर ईर्ष्या के आधार पर

प्रश्न एक बालक में खेल के प्रति रुचि अधिक है इसलिए वह अन्य शिक्षकों की तुलना में खेल शिक्षकों प्रतिरूप के रूप में स्वीकार करता है उसका यह प्रतिरूप चयन आधारित होगा

उत्तर आदतों की समानता

प्रश्न मोहन अपने बड़े भाई को दूसरे की सहायता करते हुए देखता है परिणाम स्वरूप वह भी इस कार्य में लग जाता है इस प्रक्रिया में प्रमुख भूमिका होती है

उत्तर प्रभावशीलता की

प्रश्न सामाजिक अधिगम की प्रक्रिया में स्थायित्व की स्थिति उत्पन्न होती है

उत्तर जब कोई घटना बार-बार होती है

प्रश्न सामाजिक रूप से उपयोगी तथा अधिगमकर्ता धारा उसकी स्वीकृत उपयोगिता किसी क्रिया में उत्पन्न करती है

उत्तर स्थाई अधिगम

प्रश्न सामाजिक अधिगम की तीव्रता एवं स्थाई गति होती है

उत्तर शिक्षित समाज में

प्रश्न अन्य देशों की तुलना में भारतीय बाला को में सामाजिक अधिगम की गति तीव्र होती है क्योंकि भारतीय समाज संपन्न है

उत्तर शिक्षा से

दोस्तों इस पोस्ट में हमने बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र की अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया जो आपके आगामी सीटेट की परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण (Child Development and Pedagogy Important Questions for CTET) होंगे एग्जाम में इस टॉपिक से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं पूछे जाते हैं इस पोस्ट में जिन प्रश्नों का अध्ययन किया है वह अधिकतर सीटेट के एग्जाम में पूछे जा चुके हैं ऐसे ही उपयोगी प्रश्नों के अध्ययन के लिए हमारे वेबसाइट स्टडी सफर पर विजिट करते रहें ताकि आपको सीटेट से संबंधित अन्य टॉपिक के बारे मे जानकारी मिलती रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version