Child Development and Pedagogy

Child Development Multiple Choice Test Questions

Published

on

Child Development and Pedagogy Question and Answer in Hindi||For CTET & All TET Exams

नमस्कार! प्रिय अभ्यार्थियों यह आर्टिकल TET एग्जाम की (Child Development Multiple Choice Test Questions) तैयारी कर रहे सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें हमने TET एग्जाम में पूछे जाने वाले बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के कुछ महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न को आपके साथ शेयर किया है जो कि आने वाली CTET परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है

Read Many More:-

Child Development and Pedagogy MCQ in Hindi

Q.1 किसी इच्छा या आवश्यकता में रुकावट पड़ने पर उससे उत्पन्न होने वाला सांवेगिक तनाव —– कहलाता है

(1) कुण्ठा

(2) द्वन्द्व

(3) चिन्ता

(4) तनाव

उत्तर:(1)

Q.2 ‘मिरर ड्रांइग परीक्षण’ निम्न में किसके मापन हेतु प्रयुत्त होता है?

(1) बुद्धि

(2) व्यत्तित्व

(3) अधिगम

(4) नैतिकता

उत्तर: (3)

Q.3 बच्चे कैसे सीख सकते हैं?” निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प इस संबंध में सत्य नहीं है?

(1) बच्चे कई तरीकों से सीख सकते हैं।

(2) बच्चे केवल कक्षा में ही सीख सकते हैं।

(3) बच्चे सीखने के लिए स्वाभाविक रूप से प्रेरित होते हैं।

(4) बच्चे तब सीखते हैं, जब वे संज्ञानात्मक रूप से तैयार होते हैं।

उत्तर: (2)

Q.4 किसने सबसे पहले बुद्धि परीक्षण का निर्माण किया?

(1) डेविड वैश्लर

(2) चार्ल्स डार्विन

(3) रॉबर्ट स्टर्नबर्ग

(4) अल्फ्रेड बिने

उत्तर: (4)

Q.5 क्रियाप्रसूत अनुकूलन सिद्धान्त का प्रतिपादन —— ने किया था –

(1) स्किनर

(2) पावला व

(3) थौर्नडाइक

(4) कोहलर

उत्तर: (1)

(Child Development Multiple Choice Test Questions)

Q.6 निम्नलिखित में से कौन सा सीखने का नियम नहीं है-

(1) तनाव का नियम

(2) तत्परता का नियम

(3) प्रभाव का नियम

(4) अभ्यास का नियम

उत्तर: (1)

Q.7 …………….. सम्बद्ध प्रतिक्रिया सिद्धांत में पावला व ने प्रयोग किया –

(1) कुत्ते पर

(2) बिल्ली पर

(3) बन्दर पर

(4) चूहे पर

उत्तर: (1)

Q.8 कार्य को आरम्भ करने, जारी रखने और नियमित करने की प्रक्रिया है –

(1) संवेदना

(2) प्रेरणा

(3) सीखना

(4) प्रत्यक्षीकरण

उत्तर: (2)

Q.9 क्रोध व भय प्रकार हैं –

(1) संवेग

(2) अभिप्रेरणा

(3) परिकल्पना

(4) मूलप्रवृत्ति

उत्तर:(1)

Q.10 अभिक्रमायोजित अधिगम का प्रत्यय किसने दिया था –

(1) थार्नडाइक

(2) हल

(3) स्किनर

(4) वाटसन

उत्तर:(3)

Related Article:-

  • child development and pedagogy important questions in Hindi Click Here
  • Albert bandura ka Samajik adhigam ka Siddhant Click Here
  • Kriyatmak Anusandhan Important Questions Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version