REET 2022

REET 2022 Child Psychology: परीक्षा के बचे शेष दिनों में पढ़ें ‘बाल मनोविज्ञान’ से जुड़े यह महत्वपूर्ण सवाल!

Published

on

Child Psychology MCQ Questions For REET 2022: राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा रीट परीक्षा 2022 जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को आयोजित होने जा रही है। इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं।यदि आप भी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहां पर दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है। यहां पर हम रीट परीक्षा 2022 के लिए नवीनतम परीक्षा पैटर्न के आधार पर प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं इसी कड़ी में आज हम बाल मनोविज्ञान पर आधारित मॉडल टेस्ट आपके साथ शेयर कर रहे हैं जिसका अभ्यास आपको परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार जरूर कर लेना चाहिए I

रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले बाल मनोविज्ञान के संभावित प्रश्न—Child Psychology Multiple Choice Questions For REET Exam 2022

Q. ‘मंदितमना’ बालकों के शिशु हेतु कौन-सा उपागम उपयुक्त कहा जा सकता है?

(a) उच्चस्तरीय पाठ्यचर्या 

(b) त्वरण उपागम

(c) संवर्धन उपागम

(d) वैयक्तिक अनुदेशन

Ans:- (c)

Q. ‘ऑउट-ऑफ-द-बॉक्स’ चिंतन इनमे से किससे संबंधित है?

(a) अनुकूल चिंतन

(b) अभिसारी चिंतन 

(c) अपसारी चिंतन

(d) स्मृति-आधारित चिंतन

Ans:- ©

Q. एक शिक्षक प्रश्न-पत्र बनाने के बाद, यह जाँच करता है कि क्या प्रश्न परीक्षण के विशिष्ट उद्देश्यों की परीक्षा ले रहे हैं, यह मुख्य रूप से प्रश्न पत्र की/के के बारे में चिंतित है?

(a) प्रश्नों के प्रकार

(b) संपूर्ण विषय-वस्तु को शामिल करने 

 (c) वैधता

(d) विश्वसनीयता

Ans:- ©

Q. मूल्यांकन को-

(a) शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया का एक भाग होना चाहिए।

(b) एक अलग गतिविधि के रूप में लेना चाहिए। 

(c) वस्तुनिष्ठ प्रकार के लिखित कार्यों पर आधारित होना चाहिए।

(d)  केवल नम्बरों के संदर्भ में करना चाहिए।

Ans:- (a)

Q. आकलन का प्राथमिक उद्देश्य क्या होना चाहिए?

(a) विद्यार्थियों के लिए श्रेणी निश्चित करना।

(b) रिपोर्ट कार्ड में उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण अंकित करना।

(c) विद्यार्थियों के प्राप्तांकों के आधार पर उनको नामांकित करना। 

(d) संबंधित अवधारणाओं के बारे में बच्चों की स्पष्टता तथा भ्रांतियों का समझना

Ans:- (d)

Q. सम्प्रेषण संबंधी अक्षमता है?

(a) डिस्फेसिया

(b) डिस्लेक्सिया  

(c) डिस्ग्राफिया

(d) डिस्कैल्क्युलिया

Ans:- (a)

Q. संवेग एवं संज्ञान एक दूसरे से हैं?

(a) सन्निहित

(b) संबंधित नहीं

(c) पूर्णतया अलग

(d) स्वतंत्र

Ans:- (a)

Q. वस्तुनिष्ठ आत्मनिरीक्षण की प्रविधि का संबंध निम्नांकित में से किससे है?

(a) जेम्स एवं एंजिल

(b) वुंट एवं टिचनर

(c) फ्रायड

(d) एबिंगहास

Ans:- (b)

Q. प्रयोगात्मक मनोविज्ञान का आरंभ निम्नांकित में से किसके अन्तर्निरीक्षण अध्ययन में से हुआ?

(a) संज्ञान

(b) अधिगम

(c) संवेदी प्रक्रियाएं

(d) संवेग

Ans:- (c)

Q.मानवतावादी संदर्भ के ख्याल से निम्नांकित में से कौन बेमेल पद है?

(a) वर्द्धन आवश्यकताएं

(b) आंतरिक विभव का विकास

(c) आत्म-सम्मान

(d) केवल वस्तुनिष्ठ पर्यावरण पर केन्द्रण

Ans:- (a)

Read More:-

REET Exam 2022: ‘मनोविज्ञान’ के इन सरल से सवालों का दे सही जवाब और जाने अपनी तैयारी का लेवल!

REET 2022 Hindi Grammar: ‘वाक्य विचार’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न पूछे जा सकते हैं राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में जरूर पढ़ें!

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version