REET 2022
REET 2022 Child Psychology: ‘बाल मनोविज्ञान’ पर आधारित इन सवालों से करें REET परीक्षा की पक्की तैयारी!
Child Psychology For REET Exam 2022: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान 23 और 24 जुलाई को करने जा रहा है। इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। बता दें की इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी राजस्थान में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति में आवेदन कर सकेंगे यदि आप भी शिक्षक बनने की चाह रखते हैं, और रीट परीक्षा देने वाले हैं तो आपको अपनी तैयारी विशेष रणनीति के तहत प्रारंभ कर देनी चाहिए। जिससे कि परीक्षा में बेहतर से बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।
यहां पर हम रीट परीक्षा के लिए नवीनतम परीक्षा पैटर्न पर आधारित प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम बाल मनोविज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ साझा कर रहे हैं, जिन का अध्ययन आपको परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए ताकि अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए बाल मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न—Child Psychology Multiple Choice Questions For REET Exam 2022
Q. इस अवस्था में बालकों में नयी खोज करने की ओर घूमने की प्रवृति बहुत अधिक बढ़ जाती है?
(a) किशोरावस्था
(b) उत्तर बाल्याकाल
(c) शैशवावस्था
(d) प्रौढ़ावस्था
Ans:- (b)
Q. निम्न में से कौन-सा कथन मिडिल स्कूल स्तर के विद्यार्थियों के विकास से सहमति नहीं रखता
(a) अधिकांश विद्यार्थी विशेष रूप से स्वकेन्द्रित हो जाते हैं।
(b) इस अवस्था में अधिकांश बालक तीव्र गति से वृद्धि प्राप्त नहीं करते ।
(c) बौद्धिक एवं सामाजिक व्यवहार एवं स्व-प्रभावित का महत्वपूर्ण प्रभाव होता है।
(d) सामाजिक व्यवहार उत्तरोत्तर समवयस्क समूह के आदर्शों से प्रभावित होता है।
Ans:- (b)
Q. 6-10 वर्ष की अवस्था में बालक रूचि लेना प्रारम्भ करते हैं?
(a) मानव शरीर में
(b) धर्म में
(c) यौन सम्बन्धों में
(d) मानव में
Ans:- (d)
Q. निम्न में से कौनसा विकासात्मक कार्य उत्तर बाल्यावस्था के उपयुक्त नहीं है?
(a) अपने हम उम्र के साथ रहना सीखना
(b) पुरूषोचित या स्त्रियोचित सामाजिक भूमिकाओं को प्राप्त करना ।
(c) वैयक्तिक आत्मनिर्भरता प्राप्त करना
(d) सामान्य खेलों के लिए आवश्यक शारीरिक कुशलताएँ सीखना ।
Ans:- (b)
Q. निम्न में से कौनसी पूर्व बाल्यावस्था की विशेषता नहीं है ?
(a) दल/समूह में रहने की अवस्था
(b) प्रश्न करने की अवस्था
(c) अनुकरण करने की अवस्था
(d) खेलने की अवस्था
Ans:- (d)
Q. निम्न में से किसका अर्थ आकार बढ़ने से है?
(a) अभिवृद्धि
(b) विकास
(c) परिपक्वता
(d) उन्नयन
Ans:- (a)
Q. निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं हैं?
(a) वृद्धि एवं विकास पर्यायवाची है।
(b) वृद्धि में मात्रात्मक परिवर्तन निहित है।
(c) वृद्धि के साथ विकास भी होता है।
(d) वृद्धि जीवनपर्यन्त नहीं होती ।
Ans:- (a)
Q. जेरोम तूनर के आधुनिक संज्ञानात्मक सिद्धान्त के अनुसार कौनसा भाग सही नहीं हैं
(a) अन्तर्दर्शी चिंतन बनाम विश्लेषणात्मक चिंतन
(b) अन्वेषणात्मक सीखना
(c) विषय की संरचना
(d) असंबंद्धता का महत्व
Ans:- (d)
Q. अधिगम प्रतिस्थापन सिद्धान्त या स्थानापन्नता का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया।
(a) एडविन गुथरी
(b)अलबर्ट बण्डुरा
(c) एडवर्ड टोलमैन
(d) जेरोम ब्रुनर
Ans:- (a)
Read More:-
REET 2022: जुलाई माह में आयोजित रीट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘सर्वनाम’ पर आधारित ऐसे प्रश्न अभी पढ़ें
REET 2022: ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ से जुड़े इन सवालों का निकाले हल और जाने अपनी तैयारी का लेवल!
इस आर्टिकल में हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए बाल मनोविज्ञान पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नों (Child Psychology For REET Exam 2022) का अध्ययन किया। रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.