science gk

Class 10th Science Objective Questions in Hindi

Published

on

Magnetic Effect of Electric Current Class 10 MCQs in Hindi

प्रिय! विद्यार्थियों नमस्कार इस आर्टिकल में हम आपके लिए कक्षा- दसवीं के विज्ञान विषय (Class 10th Science Objective Questions in Hindi) से संबंधित कुछ वस्तुनिष्ठ प्रश्न शेयर करने जा रहे हैं जिसमें हमने कक्षा दसवीं के पाठ- धारा का चुंबकीय प्रभाव के लगभग 10 MCQs के आपके साथ शेयर किया है क्योंकि यह आपकी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है जैसा कि आपको ज्ञात होगा कि कोविड-19 के चलते इस वर्ष कक्षा दसवीं के पाठ्यक्रम में कुछ कटौती की गई है और साथ ही यह भी तय किया गया है कि परीक्षा में 30% वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे इसलिए यह आवश्यक हो जाता है कि आप इन की तैयारी अच्छे से करें ताकि परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर सकें

Objective Type Questions of Science Class 10

Q.1 फ्लेमिंग के दायीं हथेली के नियम से पता किया जा सकता है

(A) धारावाही तार पर चुंबकीय क्षेत्र से लगनेवाले बल की दिशा
(B) प्रेरित धारा की दिशा
(C) सीधे धारावाही तार से पैदा चुंबकीय क्षेत्रकी दिशा
(D) कोई नहीं

Q.2 किसी प्रोटॉन का निम्नलिखित में से कौन-सा गुण किसी चुंबकीय क्षेत्र में मुक्त गति करते समय परिवर्तित हो जाता है?

(A) द्रव्यमान एवं वेग
(B) चाल एवं संवेग
(C) वेग एवं संवेग
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.3 विद्युत फ्यूज काम करता है—

(A) धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर
(B) धारा के चुंबकीय प्रभाव पर
(C) धारा के रासायनिक प्रभाव पर
(D) किसी पर भी

Q.4 1 kWh तुल्य है—

(A) 3600 J का
(B) 3 ]6×10°J का
(C) 36 x 10° का
(D) 36 ]00 J का

Q.5 अतिभारण के समय विद्युत परिपथ में विद्युत धारा का मान–

(A) बहुत कम हो जाता है
(B) परिवर्तित नहीं होता है
(C) बहुत अधिक बढ़ जाता है
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.6 DC मोटर की कुंडली के दोनों सिरों पर होते हैं

(A) अर्द्धवलय
(B) पूर्णवलय
(C) कोई भी
(D) आयताकार रचना

Q.7 चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है

ओर्टेड
(B) टेसला
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.8 चुम्बक के विजातीय ध्रुवों के बीच होता है

(A) आकर्षण
(B) प्रतिकर्षण
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.9 किसी ac जनित्र तथा dc जनित्र में एक मूलभूत अंतर यह है कि

(A) ac जनित्र में विद्युत चुम्बक होता है जबकि_dc मोटर में स्थायी चुम्बक होता है
(B) dc जनित्र उच्च वोल्टता को उत्पन्न करता है
(C) ac जनित्र उच्च वोल्टता को उत्पन्न करता है
(D) ac जनित्र में सी वलय होते हैं जबकि dc जनित्र में दिक् परिवर्तक होता है ।

Q.10 विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज किसने की थी?

(A) फैराडे ने
(B) मैक्सवेल ने
(C) एम्पियर ने
(D) फ्लेमिंग ने

Can Read Also:

  1. List of Father of all Subject in Hindi Click Here
  2. MCQ on Periodic Table in Hindi Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version