Computer Gk
Computer Online Quiz for MP Police ASI 2021
Computer Quiz Questions for MP Police 2021
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली (Computer Online Quiz for MP Police ASI 2021) मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा जो कि 6 अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाली है उसमें पुलिस कांस्टेबल की अनेक पदों पर भर्तियां होनी है जिसमें एएसआई के पद भी हैं और इसके सिलेबस में कंप्यूटर के प्रश्न पूछे जाते हैं इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम इस आर्टिकल में कंप्यूटर GK के कुछ वस्तुनिष्ठ प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो आपको इस परीक्षा के लिए बहुत ही हेल्प फुल होंगे
Computer GK Objective Questions in Hindi
Q.1 भारत में कंप्यूटर का प्रथम बार प्रयोग कहाँ किया गया था? Where was the first use of computers in India?
(A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (Indian Institute of Technology, Delhi)
(B) प्रधान डाकघर, नई दिल्ली (Head Post Office, New Delhi)
(C) प्रधान डाकघर, बेंगलुरु (Head Post Office, Bengaluru)
(D) भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता (Indian Statistical Institute, Kolkata)
Q.2 निम्न में से किसका सम्बन्ध कम्प्यूटर के प्रोसेसर से नहीं है? Which of the following is not related to computer processor?
(A) Dual Core
(B) i7
(C) Celeron
(D) Android
Q.3 सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?
(A) ATARIS
(B) ENIAC
C) TANDY
(D) NOVELLA
Q.4 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
(A) 1024 बाइट
(B) 1024 मेगाबाइट
(C) 1024 गीगाबाइट
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.5 1 गीगाबाइट (GB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
(A) 1024 KB
(B) 1024 MB
(C) 1024 GB
(D) 1024 TB
Q.6 कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनते हैं ?
(A) क्रोमियम से
(B) आयरन औकसाइड से
(C) सिल्वर से
(D) सिलिकॉन से
Q.7 इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप है ?
(A) higher text transfer protocol
(B) higher transfer tex protocol
(C) hybrid text transfer protocol
(D) hyper text transfer protocol
Q.8 CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं ?
(A) माइक्रो
(B) प्रोसेसर
(C) आउटपुट
(D) अर्थमैटिक/लॉजिक
Q.9 CPU के ALU में होते हैं ?
(A) RAM स्पेस
(B) रजिस्टर
(C) बाइट स्पेस
(D) इनमें से सभी
Q.10 प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग है ?
(A) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM
(B) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
(C) कैश, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.11 कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है ?
(A) डेटा डिलीट करता है
(B) इनवाइस बनाता है
(C) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.12 निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?
(A) डाटा को प्रोसैस करना
(B) टैक्सट को स्कैन करना
(C) इनपुट को स्वीकार करना
(D) डाटा को स्टोर करना
Q.13 कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमे होती है ?
(A) मदरबोर्ड
(B) मेमोरी
(C) CPU
(D) RAM
(Computer Online Quiz for MP Police ASI 2021)
Q.14 माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है ?
(A) सॉफ्टवेयर
(B) माइक्रोचिप
(C) मॅक्रोचिप
(D) सभी कथन सत्य है
Q.15 प्रोसेस्ड डेटा को कहते हैं ?
(A) आउटपुट
(B) प्रोसेस
(C) इनपुट
(D) सभी
इन्हें भी पढ़ें:-
1. | मध्य प्रदेश के प्रमुख जलप्रपात | Click Here |
2. | मध्य प्रदेश के प्रमुख अनुसंधान केंद्रों की सूची | Click Here |
3. | मध्य प्रदेश की नदियाँ और उनके उदगम स्थल | Click Here |
4. | मध्यप्रदेश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान | Click Here |