RRB Group D

RRB Group D Exam: ‘उत्तल और अवतल दर्पण’ के जुड़े ऐसे सवाल जो ग्रुप डी परीक्षा की अगली शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं अभी पढ़े!

Published

on

Convex and Concave Mirror Questions For RRB Group D: रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा आयोजित की जा रही आरआरबी ग्रुप डी भर्ती फेज 3 की परीक्षा 8 सितंबर से 19 सितंबर 2022 तक देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। बता दें कि दूसरे चरण की परीक्षाएं 8 सितंबर को पूर्ण हो जाएंगी । रेलवे में नौकरी करने की चाहत लिए लाखों अभ्यर्थी रोजाना इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। यदि आप की भी परीक्षा आने वाले इन दिनों में होने वाली है, तो आपके लिए यहां पर हम परीक्षा में पूछे जा रहे उत्तल और अवतल दर्पण से जुड़े ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो कि आपको अगली शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं। पहले और दूसरे चरण की परीक्षा में इस टॉपिक से सबसे ज्यादा सवाल पूछे गए थे। ऐसे में भी अभ्यर्थी जिनकी परीक्षा आने वाले कुछ दिनों में होने वाली है, उन्हें इन प्रश्नों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।

रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है उत्तल और अवतल दर्पण के यहां 15 प्रश्न—RRB Group D Exam Convex and Concave Mirror 15 Important Questions

1. एक उत्तल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी है। दर्पण के उत्तर पृष्ठ की वक्रता त्रिज्या होगी –

(a) 5 सेमी

(b) 10 सेमी

(c) 15 सेमी

(d) 20 सेमी

Ans- d 

2. एक अवतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या 12 सेमी है, तो इसकी फोकस , दूरी होगी –

(a) 12 सेमी

(b) 6 सेमी

(c) – 24 सेमी

(d) -6 सेमी

Ans- d 

3. किसी अवतल दर्पण की फोकस दूरी 15 सेमी है, तो वक्रता त्रिज्या होगी –

(a) 15 सेमी

(b) 30 सेमी

(c) 45 सेमी

(d) 60 सेमी

Ans- b 

4. एक उत्तल दर्पण की फोकस दूरी 12 सेमी है, तो दर्पण के उत्तल पृष्ठ की त्रिज्या होगी –

(a) 6 सेमी

(b) 12 सेमी

(c) 18 सेमी

(d) 24 सेमी

Ans- d 

5. यदि अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी है तथा वस्तु की अवतल दर्पण से दूरी 15 सेमी है, तो दर्पण से वस्तु के प्रतिबिम्ब की दूरी होगी –

(a) 30 सेमी 

(b) 20 सेमी 

(c) 10 सेमी 

(d) 5 सेमी

Ans- a

6. एक अवतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या 20 सेमी है। इसकी फोकस दूरी होगी

(a) – 20 सेमी

(b) -10 सेमी

(c) 40 सेमी

(d) 10 सेमी

Ans- b 

7. 16 सेमी फोकस दूरी के अवतल दर्पण के सामने एक वस्तु 18 सेमी दूरी पर रखी है। प्रतिबिम्ब की स्थिति की गणना कीजिए।

(a) 20 सेमी. आभासी- सीधा

(b) 32 सेमी. आभासी- सीधा 

(c) 16 सेमी. आभासी- सीधा

(d) 15 सेमी. आभासी- सीधा

Ans- c 

8. यदि कोई वस्तु उत्तल दर्पण के सम्मुख 40 सेमी दूरी पर स्थित है जिसका प्रतिबिम्ब 10 सेमी दूरी पर बनता है, तो उत्तल दर्पण की फोकस दूरी क्या होगी?

(a) 13.33 सेमी. 

(b) 15.33 सेमी. 

(c) 23.33 सेमी. 

(d) 20.33 सेमी.

Ans-  a

9. एक अवतल दर्पण के सम्मुख रखी वस्तु की लम्बाई 20 सेमी हैं। यदि वस्तु द्वारा बने प्रतिबिम्ब की लम्बाई 10 सेमी है, तब अवतल दर्पण में बने प्रतिविम्ब का रेखीय आवर्धन ज्ञात कीजिए।

(a)-1/2 सेमी.

(b)-1/3 सेमी. 

(c) – 1/4 सेमी.

(d) – 1/5 सेमी.

Ans- a 

10. कोई 6.0 सेमी आकार की वस्तु किसी 20 सेमी फोकस दूरी को अवतल दर्पण से 30 सेमी दूरी पर रखी है। दर्पण से कितनी दूरी पर किसी परदे को रखा जाए कि स्पष्ट प्रतिबिम्ब प्राप्त हो? प्रतिबिम्ब की प्रकृति तथा आकार ज्ञात कीजिए।

(a) 12 सेमी., 15 सेमी. ऊँचा

(b) -60 सेमी., 12 सेमी. ऊँचा 

(c) +25 सेमी., -16 सेमी. ऊँचा

(d) -15 सेमी., -25 सेमी. ऊँचा

Ans- b

Read More:-

RRB Group D Exam: हर शिफ्ट में पूछे जा रहे हैं Science NCERT से भर-भर कर सवाल यहां पढ़ें सभी संभावित प्रश्न! 

RRB Group D Exam: ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ‘Ranking and Index 2022’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न यहां देखें सभी संभावित प्रश्न

रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version