Current Affairs

Coronavirus Important Questions in Hindi

Published

on

क्या है कोरोनावायरस? ||what is coronavirus?

कोरोनाबायरस का संबंध ऐसे विषाणु परिवार से है जिसके संक्रमण (Coronavirus Important Questions in Hindi) से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं हो सकती है इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के बुहान में शुरू हुआ था और धीरे-धीरे यह पूरी दुनिया में फैल रहा है।

क्या है इस बीमारी के लक्षण?

इस संक्रमण के लक्षण बुखार, जुखाम , सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसे समस्या उत्पन्न होती है । यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है,इस वायरस से इटली (Coronavirus Important Questions in Hindi) के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं । इसका मुख्य कारण यह है, कि चीन के अधिकतर पर्यटक इटली जाते है जो एक दूसरे के संपर्क में आते रहे। इस कारण वहां यह संक्रमण सबसे अधिक पाया गया इसलिए भारत मे इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है । क्योंकि यह वायरस प्राणघातक है, जिसका कोई इलाज नहीं है ,खासतौर पर अधिक उम्र के लोग जिन्हें पहले से अपना डायबिटीज और हार्ट की बीमारी है ,उन्हें इससे अधिक बचाव की जरूरत है।

कोरोना वायरस पर आधारित प्रश्नोत्तरी (Question Based on Coronavirus)

प्रश्न कोरोना वायरस की शुरुआत कहां से हुई?

उत्तर चीन के बुहान शहर से

प्रश्न डब्ल्यूएचओ द्वारा कोरोनावायरस को क्या नाम दिया गया है?

उत्तर 2019 ncov

प्रश्न कोरोना वायरस क्या है?

उत्तर यह Nido वायरस के परिवार से संबंधित है

प्रश्न सूक्ष्मदर्शी द्वारा देखने पर इस वायरस की संरचना किसके समान दिखाई पड़ती है?

उत्तर CROWN

प्रश्न किस संगठन के द्वाराकोरोना वायरस के प्रकोप के कारण ग्लोबल इमरजेंसी लागू की गई है?

उत्तर WHO

प्रश्न भारत के किस राज्य में कोरोना वायरस के कारण राज्य की आपदा की घोषणा की गई?

उत्तर केरल

प्रश्न WHO ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए कितनी राशि दान की है?

उत्तर Uso 675 मिलियन

प्रश्न एडीबी ने कोरोनावायरस का मुकाबला करने के लिए कितनी राशि की मंजूरी दी है?

उत्तर दो मिलियन अमेरिकी डॉलर

प्रश्न किस भारतीय वैज्ञानिक की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार की जा रही है?

उत्तर S.S Vasan

प्रश्न किस देश ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है?

उत्तर भारत

प्रश्न हाल ही में चाइना के दौरान में फंसे 324 भारतीयों को किस विमान के द्वारा बाहर निकाला गया?

उत्तर एयर इंडिया

(Coronavirus Important Questions in Hindi)

प्रश्न हाल ही में किस राज्य सरकार ने चीन ,म्यांमार और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से डिब्बाबंद खाद्य पदार्थों के आयात पर प्रतिबंध लगाया है?

उत्तर भारत

प्रश्न वायरस का नाम कोरोना किस आधार पर रखा गया है?

उत्तर आकार

प्रश्न 2019 में कोरोनावायरस की उत्पत्ति किस रूप में हुई थी?

उत्तर नावेल कोरोनावायरस 2019 n-cov

प्रश्न कोरोनावायरस नाम के आगे नोबेल शब्द क्यों जोड़ा गया?

उत्तर यह कोरोना परिवार का नया सदस्य है

प्रश्न सर्वप्रथम नोबेल कोरोनावायरस को किस नाम से जाना गया था?

उत्तर SARS COV 2

प्रश्न कोरोनावायरस किस प्रकार का एक बीमारी है?

उत्तर जूनोटिक (जो जानवर से मनुष्य में फैलती है)

प्रश्न कोरोना वायरस किस विशाल विषाणु परिवार से संबंधित है?

उत्तर Nido फैमिली

प्रश्न कोरोना वायरस की दो मुख्य वायरस कौन से हैं?

उत्तर MARS COV & SARS COV

प्रश्न कोरोना वायरस किस प्रकार का वायरस है?

उत्तर RNA

प्रश्न कोरोनावायरस परिवार की कितने विषाणु जो केवल इंसानों को संक्रमित कर सकते हैं?

उत्तर 7

प्रश्न covid 19 का पूर्ण रूप क्या है?

उत्तर कोरोना वायरस डिजीज

प्रश्न कोरोना वायरस से प्रभावित होने वाला मानवीयम कौन सा है?

उत्तर फेफड़े

प्रश्न भारत में पहला मामला किस राज्य में सामने आया था?

उत्तर केरल

प्रश्न कोरोनावायरस वैक्सीन का प्रथम मानवीय परीक्षण किस पर किया गया?

उत्तर जेनिफर हॉलर

प्रश्न मानव पर परीक्षण कॉमेडी 19 के लिए तैयार वैक्सीन को किस नाम से जाना जाएगा?

उत्तर MRNA 1273

प्रश्न प्रधानमंत्री मोदी ने किस दिन को जनता कर्फ्यू डे के रूप में चुना है?

उत्तर 22 मार्च

प्रश्न कौन सी बॉलीवुड सिंगर जो कोरोना पॉजिटिव के कारण अखबार में सुर्खियों में रही?

उत्तर कनिका कपूर

प्रश्न अब तक के आंकड़ों के अनुसार कौर वायरस के कारण सर्वाधिक मोती किस देश में हो रही हैं?

उत्तर इटली

प्रश्न किस अंतरराष्ट्रीय संगठन ने कोरोना वायरस को वैश्विक आपदा घोषित किया?

उत्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन

प्रश्न कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह क्या मानी जा रही है?

उत्तर सीफूड

प्रश्न कितने डिग्री तापमान पर कौन और अब आएगा उसका प्रभाव खत्म हो जाएगा?

उत्तर 30 से 35 डिग्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version