CTET

CTET 2022 Notification: जानें कब जारी हो सकता है नोटिफिकेशन, कौन कर सकता अप्लाई

Published

on

CTET 2022 Notification: CBSE द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के जुलाई सत्र परीक्षा के नोटिफ़िकेशन का इंतज़र कर रहे लाखों अभ्यर्थीयो के लिए अच्छी खबर है। नवभारत टाइम की रिपोर्ट के मुताबिक़ CBSE जल्द ही सीटेट के परीक्षा का नोटिफ़िकेशन अधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर सकता है। यह नोटिफिकेशन जून माह के पहले सप्ताह मे जारी किया जा सकता है। हालाँकि, आपको बता दें बोर्ड की ओर से इस संबंध मे कोई औपचारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है। नोटिफिकेशन जारी होते ही उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर देख सकेंगे।

ये भी पढ़ें- CTET अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर! सीटीईटी सर्टिफिकेट DigiLoker में हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

जानें क्या है CTET, कौन कर सकता है आवेदन

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) CBSE द्वारा आयोजित एक चयन परीक्षा है। जिसके द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षक पदों हेतु उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। CTET में 2 परीक्षाएँ होती है, पेपर 1 व पेपर 2। पेपर 1 कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक पदों हेतु एवं पेपर 2 कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक पदों हेतु आयोजित की जाती है।

CTET परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार के पास हायर सेकंडरी और ग्रेजुएशन के साथ-साथ एलीमेंटरी एजुकेशन से संबंधित डिप्लोमा (बीएड, बीएलएड, डीएलडी) होना अनिवार्य है। शैक्षणिक योग्यता से संबन्धित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन चेक करें।

सीटीईटी हेतु नया पाठ्यक्रम- CTET Exam Pattern 2022 (PAPER-1 and PAPER 2)

CTET PAPER-1 (CLASS 1 TO 5)

CTET SubjectsNumber of QuestionsMarks for Each Section
Child Development and Pedagogy3030
Language-I (compulsory)3030
Language-II (compulsory)3030
Mathematics3030
Environmental Studies3030
Total- Question/Marks150150

CTET PAPER-2 (CLASS 6 TO 8)

CTET SubjectsNumber of QuestionsMarks for Each Section
Child Development & Pedagogy (compulsory)3030
Language-I (compulsory)3030
Language-II (compulsory)3030
Mathematics and Science (for Mathematics and Science teacher) OR Social Studies/Social Science (for Social Studies/Social Science teacher) OR Mathematics, Science and Social Studies/Social Science (for teacher of any other subject)30+3030+30
Total- Questions/Marks150150

News Source- TimesNow Navbharat

ये भी पढ़ें-

CTET 2022 EVS Pedagogy Set 1: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘पर्यावरण शिक्षण शास्त्र’ के संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version