CTET & Teaching
CTET 2023: ‘वृद्धि एवं विकास’ टॉपिक से पूछे जा सकते हैं एक से दो प्रश्न अभी पढ़ें
Growth and Development CTET MCQ: सीटेट परीक्षा 2023 का आयोजन अगस्त माह की 20 तारीख को होने जा रहा है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक इस परीक्षा के लिए देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के अंतर्गत वृद्धि एवं विकास पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न लेकर आए हैं।
इस टॉपिक से एक से दो प्रश्न हर वर्ष पूछे जाते रहे हैं। लिहाजा आगामी माह में होने जा रही सीटेट परीक्षा में भी यहां से प्रश्न पूछे जा सकते हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लेना चाहिए जिससे कि बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।
सीटेट परीक्षा के लिए वृद्धि एवं विकास पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—CTET Questions on Growth and Development
Q. मानव विकास के (डोमेन) क्या है?/What are the three major domains of human development?
(a) शारीरिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक/Physical, emotional and spiritual
(b) शारीरिक, संज्ञानात्मक और मनोवैज्ञानिक/Physical, cognitive and psychological
(c) संज्ञानात्मक, भावनात्मक और सामाजिक/Cognitive, emotional and social
(d) संज्ञानात्मक, आध्यात्मिक और भावनात्मक/Cognitive, spiritual and emotional
Ans:- (b)
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा किशोरो की सामाजिक क्षमता पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है?/Which of the following can have a significant impact on the social competence of an adolescent?
(a) माता-पिता के साथ संबंध/Relationship with parents
(b)कक्षाओं में तर्क/Reasoning in classrooms
(c)स्थितियों का जवाब/Response to situations
(d) मनोरंजक गतिविधियों/ Recreational activities
Ans:- (a)
Q. निम्नलिखित में से कौन यौवन अवस्था पर लागू नहीं होता है?/Which of the following does not apply to puberty?
(a)शारीरिक परिवर्तनों की शुरुआत/Onset of physical changes A transition
(b) वाल्यावस्था और वयस्कता के बीच एक संक्रमण/A between childhood and adulthood
(c) किशोरावस्था की शुरुआत/Beginning of adolescence
(d) शैशवावस्था का अंत/ End of infancy
Ans:- (d)
Q. ‘लगभग ______पर, बच्चे एक “सामाजिक मुस्कान” दूसरों के लिए पहली सामाजिक प्रतिक्रिया देते हैं।/At around ________babies offer a “social smile,” the first social response to others.
(a) 2 महीने/ 2 months
(b) 2 सप्ताह/ /2 weeks
(c) 6 महीने/ 6 months
(d)1 सप्ताह/ 1 week
Ans:- (a)
Q. निम्नलिखित में से किस अवस्था में बच्चे अपने समवयस्क समूह के सक्रिय सदस्य हो जाते हैं?/In which of the following stages do children become active members of their peer group?
(a) पूर्व वाल्यावस्था/Early childhood
(b) बाल्यावस्था/Childhood
(c) किशोरावस्था/Adolescence
(d) प्रौढ़ावस्था/Adulthood
Ans:- ©
Q. विकास कभी न समाप्त होने वाली प्रक्रिया है। यह विचार किससे संबंधित है?/ Development is a never ending process.” This idea is associated with
(a) एकीकरण का सिद्धांत/ Principle of integration
(b) अंतः क्रिया का सिद्धांत/ Principle of interaction.
(c) अंतः सम्बन्ध का सिद्धांत / Principle of interrelation
(d) निरंतरता का सिद्धांत/ Principle of continuity
Ans:- (d)
Q. निम्न में से किसका मिलान उचित हैं?/ Which one of the following is correctly matched?
(a) शारीरिक विकास -वातावरण/ Physical Development -Environment
(b) संज्ञानात्मक विकास – परिपक्कता/ Cognitive Development -Maturation
(c) सामाजिक विकास- वातावरण/Social Development – Environment
(d) संवेगात्मक विकास – परिपक्वता/ Emotional Development- Maturation
Ans:- ©
Read More:-
परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.