CTET & Teaching

CTET 2023: परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं ‘समावेशी शिक्षा’ से जुड़े कुछ इस लेवल के सवाल अभी पढ़ें!

Published

on

MCQ on Inclusive Education For CTET 2023: देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल सीटेट परीक्षा 20 अगस्त 2023 को आयोजित होने जा रही है। इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में पूरे भारत में किया जाएगा । इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को केंद्रीय विद्यालयों में होने वाली सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने का मौका मिलेगा इसके साथ ही निजी विद्यालय में भी इस परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाती है।

यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, तो आपके लिए यहां पर हम बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक समावेशी शिक्षा (Inclusive Education)से संबंधित कुछ रोचक सवाल लेकर आए हैं। जिसका अध्ययन अभ्यर्थियों को एक बार जरूर कर लेना चाहिए इस टॉपिक से परीक्षा में हमेशा प्रश्न पूछे जाते रहे हैं। लिहाजा आगामी सीटेट परीक्षा में भी यहां से प्रश्न पूछे जाने की प्रबल संभावना है।

समेकित या समावेशी शिक्षा का अर्थ-

समावेशी शिक्षा वह शिक्षा होती है, जिसके द्वारा विशिष्ट क्षमता वाले बालक, जैसे- मन्दबुद्धि, अन्धे बालक, बहरे बालक तथा प्रभिाशाली बालकों का ज्ञान प्रदान किया जाता है ।

समावेशी शिक्षा के द्वारा सर्वप्रथम छात्रों के बौद्धिक स्तर की जाँच की जाती है. तत्पश्चात उन्हें दी जाने वाली शिक्षा का स्तर निर्धारित किया जाता है । यह एक ऐसी शिक्षा प्रणाली है, जो कि विशिष्ट क्षमता वाले बालकों हेतु ही निर्धारित की जाती है। अतः इसे समेकित अथवा समावेशी शिक्षा का नाम दिया गया ।

समावेशी शिक्षा की परिभाषा-

यरशेल के अनुसार:- समावेशी शिक्षा के कुछ कारण योग्यता, लिंग, प्रजाति, जाति, भाषा, चिन्ता, स्तर, सामाजिक-आर्थिक स्तर, विकलांगता, लिंग व्यवहार या धर्म से सम्बन्धित होते हैं

समावेशी शिक्षा से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न—Inclusive Education Based Important Questions For CTET 2023

Q. समावेशी शिक्षा -/Inclusive Education

(1) हाशिए पर स्थित वर्गों से शिक्षकों को सम्मिलित करने से सम्बन्धित है /includes teachers from marginalised groups 

(2) कक्षा में विविधता का उत्सव मनाती है /celebrates diversity in the classroom

(3) दाखिले सम्बन्धी कठोर प्रक्रियाओं को बढ़ावा देती है/encourages strict admission procedures 

(4) तथ्यों की शिक्षा (मतारोपण) से सम्बन्धित है/includes indoctrination of facts

Ans- 2 

Q. समावेशी शिक्षा मानती है कि हमें ———–  के अनुरूप बदलना है।/Inclusive education assumes that we should change the ———— to fit the

(1) व्यवस्था/बच्चे/system/child

(2) परिवेश/परिवार/environment/family

(3) बच्चे / परिवेश/child/environment

(4) बच्चे/व्यवस्था/child/system

Ans- 1 

Q. ‘सभी के लिए विद्यालयों में सभी की ‘शिक्षा’ निम्नलिखित में से किसके लिए प्रचार वाक्य हो सकता है/’Education-of-all-in schools-for-all’ could be a tagline for which of the following?

(1) संसक्तिशील शिक्षा/Cohesive education 

(2) समावेशी शिक्षा/Inclusive education

(3) सहयोगात्मक शिक्षा/Cooperative education 

(4) पृथक् शिक्षा/Exclusive education

Ans- 2 

Q. ‘सभी के लिए विद्यालयों में सभी की ‘शिक्षा’ निम्नलिखित में से किसके लिए प्रचार वाक्य हो सकता है/’Education-of-all-in schools-for-all’ could be a tagline for which of the following?

(1) संसक्तिशील शिक्षा/Cohesive education 

(2) समावेशी शिक्षा/ Inclusive education

(3) सहयोगात्मक शिक्षा/Cooperative education 

(4) पृथक् शिक्षा/Exclusive education

Ans- 2 

Q. वंचित समूहों के विद्यार्थियों को सामान्य विद्यार्थियों के साथ-साथ पढ़ाना चाहिए। इसका अभिप्राय है/Students of disadvantaged groups should be taught along with the normal students. It implies

(1) समावेशी शिक्षा/inclusive education

(2) विशेष शिक्षा/special education

(3) एकीकृत शिक्षा/integrated education

(4) अपवर्जक शिक्षा/exclusive education

Ans- 1 

Q. एक समावेशी कक्षा में, एक शिक्षक को विशिष्ट शैक्षिक योजनाओं को -/In an inclusive classroom, a teacher Individualized Education Plans.

(1) तैयार नहीं करना चाहिए। /should not prepare

(2) कभी-कभी तैयार करना चाहिए। /should occasionally prepare

(3) सक्रिय रूप से तैयार करना चाहिए।/should actively prepare  

(4) तैयार करने के लिए हतोत्साहित होना चाहिए।/should discourage the preparation of

Ans- 3 

Q. निम्लिखित संरचनाओं में से शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 किसकी वकालत करता है?/Which of the following constructs does Right to Education Act, 2009 advocate?

(1) मुख्यधारा शिक्षा/Mainstreaming

(2) एकीकृत शिक्षा/Integrated education

(3) समावेशी शिक्षण/Inclusive education

(4) पृथक्करण/Segregation,

Ans- 3 

Read More:-

CTET 2023: ‘हिंदी पेडागोजी’ से जुड़े इन सवालों का सही जवाब देकर चेक करें सीटेट परीक्षा की अपनी तैयारी!

CTET 2023: सीटेट परीक्षा में सम्मिलित होने से पहले ‘गणित पेडागोजी’ के इस प्रैक्टिस सेट का अभ्यास जरूर करें!

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version