CTET & Teaching
CTET SST Practice Set: ‘सामाजिक विज्ञान’ के इस प्रैक्टिस सेट करें और चेक करें सीटेट परीक्षा की तैयारी का लेबल!
CTET Social Science Practice Set: सीबीएसई बोर्ड के द्वारा सीटेट परीक्षा का आयोजनअगस्त माह की 20 तारीख को होने जा रहा है इस परीक्षा में यदि आप भी सम्मिलित होने जा रहे हैं तो आपको अपनी तैयारी और बेहतर बनाने के लिए नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास प्रारंभ कर देना चाहिए ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके यहां पर हम सभी विषयों पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न शेयर करते आ रहे हैं इसी कड़ी में आज सामाजिक विज्ञान पर आधारित प्रैक्टिस सेट आपके लिए लेकर आए हैं इस प्रैक्टिस सेट के माध्यम से आप अपनी तैयारी के स्तर को चेक कर सकेंगे ।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए सामाजिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न—Social Science Multiple Choice Questions For CTET 2023
1. सत्य विकल्प का चयन करें
1. भारत पूर्वी देशान्तर में स्थित है
2. भारत का सबसे छोटा केन्द्र शासित राज्य लद्दाख है
3. भारत में 29 राज्य 7 केन्द्र शासित राज्य हैं
(a) 1, 2, 3 सही है
(b) केवल 1 सही
(c) केवल 2, 3 सही
(d) केवल 1, 3 सही
Ans- b
2. हिमालय का दक्षिणी भाग कहलाता है?
(a) हिमाद्री
(b) हिमाचल
(c) काराकोरम
(d) शिवालिक
Ans- d
3. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) भिलाई – मध्य प्रदेश
(b) दुर्गापुर – पश्चिम बंगाल
(c) जमशेदपुर – झारखंड
(d) राउरकेला – ओडिशा
Ans- a
4. स्वर्णिम चतुर्भुज क्या है?
(a) महानगरों को जोड़ने वाला रेलमार्ग
(b) प्रमुख वायु मार्ग
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना
(d) स्वर्ण व्यापार का मार्ग
Ans- c
5. भारत में अस्पृश्यता का निवारण निम्न में से किन उपायों द्वारा किया जा सकता है –
1. कानून बनाकर
2. शिक्षा की उन्नति द्वारा
3. जन जागरण के द्वारा
4. नौकरियों में प्रवेश दिलाकर
(a) 1, 2, 3 सही हैं
(b) 2, 3, 4 सही हैं
(c) 1, 2 सही हैं
(d) 2, 4 सही हैं
Ans- a
6. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: संवैधानिक सरकार वह है:
1. जो राज्य की सत्ता के हित में व्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रभावकारी प्रतिबंध लगाती है।
2. जो व्यक्ति की स्वतंत्रता के हित में राज्य की सत्ता पर प्रभावकारी प्रतिबंध लगाती है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans- b
7. किन-किन परिस्थितियों में राष्ट्रपति संसद का संयुक्त अधिवेशन आहूत कर सकते हैं?
(a) एक सदन द्वारा पारित विधेयक को दूसरे सदन द्वारा रद्द कर देना
(b) एक सदन द्वारा विधेयक में प्रस्तावित संशोधन दूसरे सदन द्वारा स्वीकार न किया जाना
(c) एक सदन द्वारा विधेयक की प्राप्ति के 6 माह तक कोई कार्यवाही न करना
(d) उपर्युक्त सभी परिस्थितियों में
Ans- d
8. लोकसभा के अध्यक्ष को कैसे हटाया जा सकता है –
(a) लोकसभा के उपस्थिति सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत से पारित संकल्प द्वारा
(b) लोकसभा के सभी सदस्यों के बहुमत से पारित संकल्प के द्वारा
(c) प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- b
9. भारतीय संसदीय प्रणाली ब्रिटिश संसदीय प्रणाली से इस बात में भिनन है कि भारत में –
(a) वास्तविक और नाममात्र दोनों प्रकार की कार्यपालिका है
(b) सामूहिक उत्तरदायित्व की प्रणाली है
(c) द्विसदनीय विधायिका है
(d) न्यायिक पुनर्विलोकन की प्रणाली है।
Ans- d
10. भारत की संघात्मक व्यवस्था निम्नलिखित में से किस देश से सम्बन्धित है –
(a) कनाडा
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) आयरलैण्ड
Ans- a
11. निम्नलिखित शब्दों में से कौन- – सा शब्द सन् 1975 में भारतीय संविधान की प्रस्तावना में सम्मिलित नहीं था?
(a) बन्धुत्व
(b) सम्प्रभु
(c) समानता
(d) अखण्डता
Ans- d
12. भारत के प्रादेशिक जल क्षेत्र का विस्तार है –
(a) तट से 3 समुद्री मील तक
(b) तट से 6 समुद्री मील तक
(c) तट से 12 समुद्री मील तक
(d) तट से 24 समुद्री मील तक
Ans- c
13. भारत की तट रेखा की कुल लंबाई लगभग है –
(a) 3500 किमी.
(b) 800 किमी.
(c) 6000 किमी.
(d) 7500 किमी.
Ans- d
14. तमिलनाडु का समुद्र तट कहलाता है –
(a) सरकार तट
(b) कोंकण तट
(c) मालाबार तट
(d) कोरोमंडल तट
Ans- d
15. अरावली श्रेणियां किस राज्य में स्थित है?
(a) राजस्थान
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) आंध्र प्रदेश
Ans- a
Read More:-
परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.