CTET
CTET January 2024: सीटेट आवेदन में सुधार का आखिरी मौका, 8 दिसंबर तक ऐसे करें कनेक्शन
CTET 2024 Application Form Correction Last Date Reminder: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही सीटेट यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन फार्म में कलेक्शन करने की आखिरी तारीख 8 दिसंबर 2023 है.ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने सीटेट के लिए आवेदन किया है तथा आवेदक के दौरान यदि कोई त्रुटि हो गई है तो, इसे सुधारने का कल आखिरी मौका है. इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर लॉगिन करना होगा. अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े.
CTET Application Form Correction 2024: सीटेट आवेदन फार्म में कर सकते हैं ये करेक्शन
आपको बता दे की उम्मीदवार अपने सीटेट एप्लीकेशन फॉर्म में सब कुछ नहीं बदल सकते हैं सीबीएसई ने इसके लिए जारी निर्देश में निम्न बदलाव करने की अनुमति दी है
- Candidate name
- father and mother name
- Date of Birth
- Category
- differently-abled category
- Paper opted (i.e.Paper I or Paper II)
- Subject for Paper II
- First choice of Centre
- language I and/or II opted
- Address of correspondence
- Name of the Institution/College/University from where he/she has obtained
कैसे करें आवेदन फार्म में सुधार? How to Make Correction in CTET Application 2024
Step-1 सबसे पहले सीटेट के आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं
Step-2 वेबसाइट के होम पेज पर दिखाई दे रहे “Correction in Application Form for CTET December 2023” लिंक पर क्लिक करें।
Step-3 आपके सामने अब एक लोगों स्क्रीन ओपन होगी अपनी लॉगिन डिटेल्स डालकरसबमिटकरें
Step-4 लोगिन करने के पश्चात सभी जरूरी कलेक्शन कर सबमिट करें तथा अंत में प्रिंट आउट ले लें