CTET & Teaching
EVS NCERT MOCK TEST For CTET EXAM 2024
CTET 2024 EVS NCERT Mock Test in Hindi: भारत के अलग-अलग राज्यों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु प्रतिवर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है जैसे उत्तर प्रदेश में UPTET और राजस्थान में REET परीक्षा का आयोजन होता है, जबकि केंद्र सरकार के द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु वर्ष में दो बार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें क्वालीफाई होने वाले अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक बनने के पात्र होते हैं.
इस बार सीबीएसई द्वारा CTET परीक्षा का 18वे संस्करण का आयोजन 21 जनवरी 2024 को किया जा रहा है तथा इसके लिये आवेदन की तिथि 24 नवम्बर 2023 है, शिक्षक बनने के लिए ज़रूरी इस CTET परीक्षा के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जा कर कर सकते है। यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दिए गए पर्यावरण अध्ययन (CTET EVS NCERT Mock Test in Hindi) के इन सवालों का अभ्यास एक बार अवश्य करें.
ये भी पढ़ें: CTET 2024 Practice Set: हर वर्ष पूछे जाते हैं ‘RTE Act-2009’ से जुड़े ये सवाल
एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित पर्यावरण अध्ययन के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न|CTET 2024 EVS NCERT MOCK TEST
Q.1 The wood of which plant is not affected by insects?/किस पौधे की लकड़ी कीट से प्रभावित नहीं होती है ?
(A) Common/आम
(B) acacia / बबूल
(C) cinchona / सिनकोना
(D) Khejri/ खेजड़ी
Ans-D
Q.2 घटपर्णी (शिकारी पौधा या पिचर प्लान्ट) जो कीट और मेंढक तक को फंसाकर खा सकता है। हमारे देश के एक पूर्वी राज्य में भी पाया जाता है। इस राज्य का नाम है? / Which of the following statements about Abu Dhabi is incorrect?
आबू धाबी के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है ?
(A) The climate is hot and dry. / जलवायु गर्म और शुष्क है।
(B) Coconut tree is found / नारियल का पेड़ पाया जाता है।
(C) Dirham is the currency of Abu Dhabi./दिरहम अबू धाबी की मुद्रा है।
(D) Water is costlier than petrol. / पेट्रोल की तुलना में पानी महंगा है
Ans-B
Q.3 अहोम जनजाति भारत के किस राज्य से संबंधित है- /hom tribe belongs to which state of India?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) असम
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखंड
Ans-B
Q.4 एक छोटे से पेड़ या झाड़ी की शाखा से लटकने वाला घोंसला बनाने वाला पक्षी है। /A bird makes a nest hanging from the branch of a small tree or bush.
A. सूर्यपक्षी / शक्कर खोरा
B. कौवा
C. बारबेट / बसंतगौरी
D. भारतीय रॉबिन / कलचिड
Ans-A
Q.5 What is tea called in Jammu and Kashmir?/जम्मू – कश्मीर में चाय को क्या कहा जाता हैं।
(A) Tea / चाय
(B) enough/काफी
(C) Coffee / कहवा
(D) none/ कोई नहीं
Ans-C
Q.6 गलसुआ वायरस से कारण मनुष्य का कौन सा अंग प्रभावित होता है?/ Which part of the human body is affected by mumps?
(A) तंत्रिका तंत्र
(B) आंत
(C) श्वास नाली
(D) पेरोटिड लार ग्रन्थियां
Ans-D
Q.7 Which acid is found in bee? /मधुमक्खी में कौन सा अम्ल पाया जाता हैं।
(A) Acetic acid / एसिटिक अम्ल
(B) formic acid/फॉर्मिक अम्ल
(C) Tannic acid/टैनिक अम्ल
(D) Tartaric acid/ टार्टरिक अम्ल
Ans-B
Q.8 घटपर्णी (शिकारी पौधा या पिचर प्लान्ट) जो कीट और मेंढक तक को फंसाकर खा सकता है। हमारे देश के एक पूर्वी राज्य में भी पाया जाता है। इस राज्य का नाम है? / Ghatparni (hunter plant or pitcher plant) which can trap and eat even insects and frogs. Also found in an eastern state of our country. What is the name of this state?
(A) Nagaland / नागालैण्ड
(B) Meghalaya / मेघालय
(C) Assam/असम
(D) Mizoram / मिज़ोरम
Ans-B
Q.9 A group of three birds, each member of which can see objects four times more clearly than us, (what we see from a distance of two meters, these birds can see the same thing from a distance of eight meters). Which is it ?
तीन पक्षियों का वह समूह जिसका प्रत्येक सदस्य वस्तुओं को हमारी तुलना में, चार गुना अधिक दूरी से स्पष्ट देख सकता है, (जो वस्तु हमें दो मीटर की दूरी से दिखाई देती है उसे ही ये पक्षी आठ मीटर दुरी से देख लेते हैं) कौन सा है?
(A) Hawk, Crow, Pigeon /बाज़, कौआ, कबूतर
(B) Falcon, Eagle, Vulture / बाज़, चील, गिद्ध
(C) Pigeon, Parrot, Eagle / कबूतर, तोता, चील
(D) crow, nightingale/ कौआ, चील, बुलबुल
Ans-B
Q.10 What is the rearing of honey bee called?/शहद मधुमक्खी का पालन करना क्या कहलाता है ?
(A) sericulture / सेरीकल्चर
(B) aquaculture / एक्वाकल्चर
(C) apiculture/एपीकल्चर
(D) Pisciculture / पिसीकल्चर
Ans-C
Q.11 Kuchipudi dance is related to which of the following states?/ कुचिपुड़ी नृत्य निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है ?
(A) Andhra Pradesh / आंध्र प्रदेश
(B) Uttar Pradesh / उत्तर प्रदेश
(C) Odisha / उड़ीसा
(D) Assam/असम
Ans-A
Q.12 Which means do village children use to reach their school in the plains? /मैदानी इलाकों में गांव के बच्चे अपने स्कूल तक पहुंचने के लिए किस साधन का प्रयोग करते हैं ?
(A) camel cart/ ऊंट गाड़ी
(B) Trolley /ट्रॉली
(C) Bullock cart / बैलगाड़ी
(D) Vallam/वल्लमना
Ans-C
Q.13 किस प्रकार के पक्षी की चोंच मीट को काटने और खाने के काम आती है? /The beak of which type of bird is used for cutting and eating meat?
A. तिकोने आकार की चोंच
B. सीधी और पतली चोंच
C. हुक जैसी चोंच
D. लम्बी पतली सुई जैसी चोंच
Ans-C
Q.14 बीज अंकुरण की अवधारणा को इस तरह सबसे बेहतर तरीके से पढ़ाया जा सकता है /The concept of seed germination can be best taught by
(a) अंकुरित बीजों की फोटो दिखाना
(b) कक्षा में अंकुरित बीजों को दिखाना और अंकुरण की प्रक्रिया को स्पष्ट करना
(c) बोर्ड पर चित्र बनाते अंकुरण के चरणों को प्रदर्शित करना
(d) बीज बोने, अंकुरण के विभिन्न चरणों का अवलोकन करने और उनका चित्र बनाने की गतिविधि को बच्चों को निष्पादित करने लिए करना
Ans-d
Q.15 अल बिरूनी, एक यात्री जिसने हमारे देश का भ्रमण किया था, के बारे •में नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए:-
(1) अल बिरूनी ने भारत का भ्रमण हज़ार वर्ष से भी पहले किया था।
(2) उसने उन चीज़ों के बारे में लिखा जो उसके अपने देश से बहुत भिन्न थी; विशेष रूप से पानी को एकत्र करने के लिए बनाए गए तालाब
(3) हम उनके लेखों से अपने इतिहास के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं। इनमें से सही कथन है
(A) Only 2 (B) Only 3
(C) 2 and 3 (D) 1, 2 and 3
Ans-D
Read More:
अगर आप CTET सहित अन्य शिक्षक भर्ती परीक्षा देने की सोच रहे हैं तो इस परीक्षा से जुड़ी तमाम नए अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बन जॉइन लिंक नीचे दी गई है।