CTET

CTET 2024 NCERT SCIENCE: सीटेट पेपर 2 में बेहद काम आएंगे साइंस एनसीआरटी से पूछे जाने वाले यह सवाल, अभी पढ़े

Published

on

CTET 2024 Science NCERT Based Question: 21 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन की उल्टी गिनती प्रारंभ हो चुकी है देखा जाए तो परीक्षा का समय अब धीरे-धीरे नजदीक आता जा रहा है ऐसी में अभी तकों को अपनी तैयारी जारी रखना बेहद जरूरी है ताकि बेहतर अंकों के साथ एग्जाम क्वालीफाई किया जा सके. इस आर्टिकल में हम केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) पेपर 2 में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अंतर्गत पूछे जाने वाले विज्ञान के कुछ चुनिंदा प्रश्नों को लेकर आए हैं, जहां से प्रश्न पूछे जाने की संभावना प्रबल है इसलिए इन्हें एक बार अवश्य पढ़े.

विज्ञान में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां देखें—CTET 2024 science NCERT based question and answer for paper 2

Q. पृथ्वी पर ऋतुएं बदलती हैं क्यों कि –

a) पृथ्वी का घूर्णन अक्ष, इसकी कक्षा के तल के सापेक्ष झुका हुआ है

b) पृथ्वी और सूर्य के बीच दूरी नियत नहीं है

c) पृथ्वी का घूर्णन अक्ष, इसकी कक्षा के तल के समानान्तर है

(d) पृथ्वी का घूर्णन अक्ष, इसकी कक्षा के तल के लम्बवत्

Q. निम्नलिखित में से किसका उपयोग एक परिरक्षक के रुप में किया जाता है –

a) सोडयम बेंजोएट

b) अमोनियम सल्फेट

c) सोडियम क्लोराइड

d) कॉपर सल्फेटे

Q. निम्नलिखित में से कौन सी धातु वायु में रखने पर जल उठती है-

a) मैग्नीशियम

b) जस्ता (जिंक)

c) ऐल्यूमीनियम

d) सोडियम

Q. मैग्नीशियम हाईड्राक्साइड [Mg(OH)2] का उपयोग किया जाता है –

a) अपचायी कारक

b) प्रतिअम्ल

c) किण्वन कारक

d) ऑक्सीकारक

Q.निम्न में से कौन सी गैस पॉप की ध्वनि के साथ जलती है –

a) हाइड्रोजन

b) नाइट्रोजन डाईऑक्साइड

c) सल्फर डाईऑक्साइड

d) ऑक्सीजन

Q. सेलुलोज-बहुल खाद्य पदार्थ (रुक्षांश) मानव के संतुलित आहार के आवश्यक अवयव माने जाते हैं। निम्नलिखित में कौन-सा एक कथन सेलुलोज के बारे में सही हैं?

a) मानव में सेलुलोज-पाचक एन्जाइम नहीं होते ।

b) सेलुलोज एक प्रकार का कार्बोहाइड्रेट है, जो मानव रुधिर में अवशोषित होकर ऊर्जा प्रदान करता है।

c) सेलुलोज आसानी से छोटे-छोटे अवयवों में टूट जाता है, जो रुक्षांश के रुप में निष्कासित हो जाते हैं।

d) मानव में उपस्थित सेलुलोज-पाचक जीवाणु, सेलुलोज को रेशों में र्तित कर देते है

Q. सिर और ऊपरी जबड़े के बीच का जोड़ एक उदाहरण हैं-

a) श्रोणि संधि (पेल्विक जॉइन्ट ) का

b) बद्ध संधि (फिक्सड जॉइण्ट) का

c) कन्दुक खल्लिका संधि (बॉल एण्ड सॉकेट जॉइण्ट) का

d) हिंज संधि का

Q. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?

(a) पाचन एक रासायनिक परिवर्तन है।

(b) प्रकाश संश्लेषण एक रासायनिक परिवर्तनहै।

(c) श्वसन एक रासायनिक परिवर्तन है। 

(d) क्रिस्टलीकरण एक रासायनिक परिवर्तन है।

Q. कणों के साइज़ (आकार) के अनुसार कौन सा आरोही क्रम को निरूपित करता है ?

(a) चट्टान, मृत्तिका, रेत (बालू), बजरी, गाद

(b) मृत्तिका, गाद, रेत (बालू), बजरी, बट्टान

(c) गाद, मृत्तिका, रेत (बालू), बजरी, बट्टान 

(d) चट्टान, बजरी, रेत (बालू), गाद, मृतिका

Q. मछली (मत्स्य) में क्लोम (गिल) का कार्य होता है –

(a) वायु से ऑक्सीजन ग्रहण करना ।

(b) जल में उपस्थित पोषकों को अवशोषित करना ।

(c) जल में उपस्थित विलेय (घुलनशील) ऑक्सीजन अवशोषित करना।

(d) जल में अपशिष्टों को उत्सर्जित करना ।

Q. यदि संयोजक तार नहीं है, तो विद्युत परिपथ को पूरा करने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जा सकता है ?

(a) कागज़ की पट्टिका

(b) रबड़ की पेटी (पट्टिका)

(c) लकड़ी की छड़

(d) ब्लेड

Read More:

CTET 2024: सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा में पूछे जाते हैं संस्कृत पेडागोजी के ऐसे सवाल, अभी पढ़े

CTET 2023: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘Sanskrit Pedagogy’ की इन प्रश्नों का अभ्यास जरूर करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version