CTET & Teaching

CTET Dec 2021: कब तक आएगा सीटीईटी सर्टिफ़िकेट-मार्कशीट, कैसे करें डाउनलोड

Published

on

CTET 2021-22 CERTIFICATE DOWNLOAD: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीटेट परीक्षा दिसंबर 2021 के परीक्षा परिणाम 9 मार्च 2022 को जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में 27 लाख से अधिक कैंडिडेट शामिल हुए थे जिसमें से 6.7 लाख से अधिक कैंडिडेट ने सीटेट परीक्षा क्वालीफाई की है.

परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थी अब अपने CTET Certificate जारी होने का इंतज़ार कर रहे है. सामान्य तौर पर CBSE द्वारा CTET Certificate परीक्षा परिणाम जारी होने के 15 दिनो के भीतर जारी कर दिया जाता है, परंतु इस बार रिज़ल्ट जारी हुए 15 दिन से ज़्यादा समय हो चुका है और अभी तक बोर्ड ने CTET Certificate/Marksheet Digiloker APP पर अपलोड नहीं किए है. इस समय विभिन्न केंद्रीय विद्यालय (KVS) में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जिसके लिए बहुत से अभ्यर्थीयो को CTET सर्टिफ़िकेट की आवश्यकता है.

कब जारी होगा सीटीईटी सर्टिफिकेट?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ CBSE द्वारा CTET Certificate 31 मार्च से पहले DigiLocker Application पर अपलोड कर दिया जाएगा, सीबीएसई द्वारा अभ्यर्थियों को सीटेट सर्टिफिकेट Mailing address पर नहीं भेजे जाएंगे बल्कि डिजी-लॉकर अकाउंट (DigiLocker Application) में सीधे अपलोड कर दिए जाएंगे. नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों के साथ आप बहुत ही आसानी से अपने सी टेट सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

Note: सीबीएसई द्वारा परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को CTET सर्टिफिकेट दिए जाएँगे. अभ्यर्थी DigiLocker Application के जरिए अपने सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.READ MORE: Check your CTET Exam Result Here..

Step by Step Guide to Download CTET Certificate from Digilocker– ऐसे डाउनलोड करें CTET सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट

सीटेट दिसंबर 2021 परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थी अपना CTET certificate digilocker app की मदद से बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें

Step-1 अपना सीटेट सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले डिजी लॉकर मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करें, मोबाइल एप को Google Play Store (Android user), App Store (IOS users) से डाउनलोड कर सकते हैं.

Step-2 अपने मोबाइल में Digilocker Mobile Application Install करने के बाद “Sign up” विकल्प का चुनाव करें. अभ्यर्थी अपने प्रोफाइल डिटेल जैसे- नाम, जन्म तिथि, जेंडर, मोबाइल नंबर, ईमेल id तथा आधार कार्ड नंबर भरकर सबमिट करें. 

नोट : यदि आपके पास Digilocker अकाउंट पहले से मौजूद है तो आधार कार्ड नंबर तथा 6 डिजिट पिन डालकर साइन इन करें

Step-3 Digilocker Account Setup करने के बाद “Central Government” सेक्शन के अंतर्गत “Central board of secondary education” विकल्प का चुनाव करें.

Step-4 इसके पश्चात “Teacher Eligibility Test Certificate” विकल्प का चुनाव करें, रोल नंबर व CTET exam session Dec 2021 चुने तथा “Get document” बटन पर क्लिक करें. इस प्रकार आपका सीटेट सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा.

Note:- Candidate can Also use the official website of Digilocker to Download the CTET Certificate and Marksheet (Digilocker Official Website- Click here )

About Digilocker- संक्षिप्त जानकारी

DigiLocker is nothing but a digital locker to store all your documents. Linked to both the Aadhaar card and cellphone numbers, DigiLocker eliminates the use of physical documents as part of the government’s Digital India drive, since all data is stored in the cloud.

ये भी पढ़ें-

CTET July 2022 Notification: जाने कब होगी अगली सीटेट परीक्षा, क्या है नई अपडेट?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version