CTET & Teaching
CTET EVS Test 2023: क्या आप जानते हैं? ‘कुडुक’ कहाँ के लोगों की बोलचाल की भाषा है!
CTET EVS MCQ Test 2023: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे हम सीटेट के नाम से जानते हैं, का आयोजन सीबीएसई बोर्ड के द्वारा जुलाई माह में होने जा रहा है। यह परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर मोड में कई चरणों में आयोजित होगी। जिसमें देश के लाखों युवा उम्मीदवार शामिल होंगे, अगर आपने भी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है, तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके बेहद काम आने वाली है। यहां पर हम पर्यावरण अध्ययन के कुछ ऐसे रोचक सवाल (CTET EVS MCQ Test 2023) आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को एक बार जरुर कर लेना चाहिए I
पर्यावरण अध्ययन पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—CTET EVS Important Question With Answer
1. ‘कुडुक’ कहाँ के लोगों की बोलचाल की भाषा है?
(a) असम
(b) अरूणाचल प्रदेश
(c) मिजोरम
(d) झारखण्ड
Ans- d
2. आपका घर X पर स्थित है तथा आपका विद्यालय Y पर स्थित है। यद्यपि विद्यालय ठीक सामने है, परन्तु बीच में व्यस्त राजमार्ग होने के कारण आप सीधे नहीं जा सकते हैं। अतः आप पहले ठीक उत्तर में 100 मीटर ळें, फिर ठीक पश्चिम में 75 मीटर लंबा सुरंगपथ पार करते हैं और अंत में दूर जाते आप 100 मीटर दूरी पर ठीक दक्षिण में Y पर अपने विद्यालय पहुंचते हैं। Y पर विद्यालय के सापेक्ष X पर आपका घर कहाँ स्थित है?
(a) 100 मीटर ठीक उत्तर में
(b) 100 मीटर ठीक दक्षिण में
(c) 75 मीटर ठीक पूर्व में
(d) 75 मीटर ठीक पश्चिम में
Ans- c
3. कोई रेलगाड़ी नागरकोइल में 5 जून, 2020 को प्रातः 4:15 बजे स्टेशन छोड़कर जून, 2020 को प्रातः 3 : 15 बजे गांधी धाम पहुंचती है। रेलगाड़ी द्वारा चली गई दूरी 2460 किमी. है। यात्रा की अवधि में रेलगाड़ी की औसत चाल किमी./ घण्टा में है, लगभग
(a) 52
(b) 54
(c) 56
(d) 58
Ans- c
4. बिहार के लोगों के लिए मधुमक्खी पालन प्रारम्भ करने की सबसे अच्छे अवधि है?
(a) जुलाई से सितम्बर
(b) अक्टूबर से दिसम्बर
(c) जनवरी से मार्च
(d) अप्रैल से जून
Ans- b
5. वेल्क्रो का उपयोग बहुत सी चीजों को एक दूसरे के साथ चिपकाने में किया जाता है। निम्नलिखित में से किसने प्रकृति से प्रेरणा लेकर वेल्क्रो को बनाया था?
(a) आइसक असिमोव
(b) रोनाल्ड रॉस
(c) जार्ज मेस्ट्रल
(d) ग्रेगर मेण्डल
Ans- c
6. निम्नलिखित में से कौन भारत का संघ शासित प्रदेश है?
(a) अरूणाचल प्रदेश
(b) मणिपुर
(c) मेघालय
(d) जम्मू और कश्मीर
Ans- d
7. हमारे देश के नीचे दिए गए राज्यों में से किसमें एल्युमिनिन की खान हैं?
(a) ओडिशा
(b) असम
(c) बिहार
(d) पश्चिम बंगाल
Ans- a
8. ब्रेल लिपि में मोटे कागज पर उभरे हुए बिंदु बने होते हैं। यह लिपि आधारित होती है?
(a) 5 बिन्दुओं पर
(b) 6 बिन्दुओं पर
(c) 7 बिन्दुओं पर
(d) 8 बिन्दुओं पर
Ans- b
9. प्याज की फसल उगाने के लिए कई तरह के कार्य करने होते हैं। नीचे दिए गए चरणों पर विचार कीजिए और वह विकल्प चुनिए जिसमें इन चरणों को सही क्रम में दिया गया है?
1) मृदा को खोदकर नरम बनाना
2) प्याज के ऊपर की सूखी पत्तियों को काटना
3) बीज बोना
4) खरपतवार हटाना
5) प्याज को उखाड़कर निकालना
(a) 1 2 4 5 2
(b) 1 4 3 2 5
(c) 1 3 4 2 5
(d) 1 4 3 5 2
Ans- c
10. हमारे देश में एक स्थान है जिसे ठण्डा रेगिस्तान कहते हैं। यह क्षेत्र ऊँचा. सूखा और समतल है। यह क्षेत्र स्थित है?
(a) शिलांग (मेघालय)
(b) दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल)
(c) शिमला (हिमाचल प्रदेश)
(d) लेह (लद्दाख)
Ans- d
11. नीचे दिए गए फलों और सब्जियों में से उन्हें चुनिए जिनमें भीतर बीज होते हैं?
(a) खीरा, चीकू, भिण्डी, प्याज, नाशपाती
(b) करेला, खीरा, चीकू, भिण्डी, आलू, टमाटर
(c) करेला, खीरा, चीकू, भिण्डी, नाशपाती, टमाटर
(d) करेला, चीकू, भिण्डी, टमाटर, आलू
Ans- c
12. नीचे दिया गया कौन सा जन्तु भालू जैसा दिखता है परन्तु भालू नहीं है। यह दिन के लगभग 17 घण्टे वृक्षों की शाखाओं से उल्टे लटककर सोकर बिताता है और उसी वृक्ष की पत्तियों को खाता है। इस जन्तु की औसत आयु 40 वर्ष है तथा अपने पूरे जीवन में यह मुश्किल से आठ वृक्षों पर ही घूमता है?
(a) चिम्पैन्जी
(b) लंगूर
(c) पाण्डा
(d) स्लॉथ
Ans- d
13. कॉलम-1 में दिए गए स्थानों के नाम के साथ कॉलम-2 में दिए गए उन स्थानों के अधिकांश गांवों के सामान्य घरों के सही विवरण से मिलान कीजिए
कॉलम-1 कॉलम-2
1) असम पत्थर / लकड़ी से बने ढालू छतों वाले घर
2) लद्दाख पत्थर के बने घर, लकड़ी के फर्श और लकड़ी की चपटी छतें
3) मनाली बाँस के खम्भों पर बने ऊँचे उठे घर
4) राजस्थान बर्फ के घर (इग्लू)
मिट्टी के घर कंटीली झाड़ियों से बनी छतें
(a) 3 1 2 5
(b) 5 4 2 1
(c) 3 2 1 5
(d) 3 1 4 5
Ans- c
14. हमारी पृथ्वी ग्लोब की भांति गोल है। वास्तव में पृथ्वी पर ‘ऊपर या नीचे’ कुछ नहीं होता है। यह सब सापेक्ष है। हम भारत के लोग वास्तव में पृथ्वी के पृष्ठ पर नीचे दिए गए जिस देश के लोगों के सापेक्ष उलटे खड़े हैं वह देश है?
(a) अल्जीरिया
(b) अर्जेटीना
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) ऑस्ट्रिया
Ans- b
15. अपने खेतों से अधिक उपज प्राप्त करने के लिए कोई किसान उर्वरकों और पीड़नकनाशियों का आधिक्य में उपयोग करके खेतों में बार-बार धान की फसल उगा रहा है। उसका यह व्यवहार उसके खेतों की मृदा को
(a) केवल धान की फसलों के लिए उपयोगी बनाएगा
(b) अन्य फसलों के लिए भी उपजाऊ बनाएगा
(c) जुताई और बुआई के लिए उपयुक्त बनाएगा
(d) अन्ततः किसी भी फसल को उगाने के लिए अनुपयुक्त बनाएगा
Ans- d
Read More:-
CTET 2023: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘CDP’ के संभावित प्रश्न
परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.