CTET & Teaching

CTET EVS Pedagogy in Hindi pdf

Published

on

CTET EXAM (CTET EVS Pedagogy in Hindi pdf): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली (CTET) केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षाका आयोजन 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 के मध्य किया जाना है वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली इस शिक्षक पात्रता परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं,और अपने शिक्षक बनने के सपने को साकार करते हैं।

इस परीक्षा के आयोजन में अब कुछ ही दिन का समय शेष बचा है, ऐसे में सभी अभ्यर्थी अपनी तैयारी में जी-जान से जुटे हुए हैं परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करने के लिए आवश्यक है कि वह अधिक से अधिक रिवीजन करें साथ ही प्रैक्टिस सेट और मॉक टेस्ट लगावे इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आज हम ईवीएस पेडगॉजी की महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (CTET EVS Pedagogy in Hindi pdf) लेकर आए हैं, जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए।

Q.1 प्राथमिक स्तर पर पर्यावरण अध्ययन के आकलन हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा एक संकेतक उपयुक्त है ?

a) प्रश्न पूछना

b) न्याय और समानता के प्रति

c) सहयोग

d) स्मरण रखना

Ans- (d)

Q.2 आपकी प्रधानाचार्य ने आपको कहा कि कक्षा 5 के विद्यार्थियों को शैक्षिक अवलोकन यात्रा के लिए ले जाए इस अवलोकन यात्रा को सार्थक बनाने के लिए आप अपनी योजना में क्या सम्मिलित करेंगी

a) जहां जाना हो उसके बारे में जानकारी प्राप्त करने और पढ़ने के लिए विद्यार्थियों को कहना ।

b) आनंद के लिए पर्याप्त भोजन और खेलों को साथ ले जाना ।

c) यह सुनिश्चित करना कि विद्यार्थी अनुशासित रहें और उस स्थान का शांति पूर्वक अवलोकन करें ।

d) क्रियाकलापों की एक स्तरिकृत शीट उस स्थान के बारे में तैयार करना और प्रमाणिक तथा सार्थक अध्ययन के लिए उसे विद्यार्थियों के साथ यात्रा से पूर्व सांझा करना ।

Ans- (d)

Q.3 एक प्राथमिक स्तर की अध्यापिका ‘जलभाव’ के विषय पर अपने कक्षा चार के बच्चों को प्रभावपूर्ण तरीके से किस प्रकार आंकेगी ?

a) उपयुक्त विषय पर एक लिखित परीक्षा का आयोजन करके ।

b) यह पता करके कि उन्होंने अपने दैनिक जीवन में जल की बचत कैसे प्रारंभ की ।

c) जल संरक्षण में पोस्टर बनाने की गतिविधि का आयोजन करके ।

d) बच्चों को जल संरक्षण पर नारे लिखने के लिए कह कर ।

Ans- (b)

Q.4 प्राथमिक स्तर पर पर्यावरण अध्ययन के शिक्षण में कहानियों और कविताओं का प्रभावी ढंग से उपयोग किया जा सकता है पर्यावरण अध्ययन में इनके उपयोग का मुख्य उद्देश्य है ?

a) सीखने के लिए संदर्भ गत वातावरण प्रदान करना ।

b) पाठकों को आनंददायक बनाना ।

c) भाषा कौशलों को बढ़ावा देना ।

d) कक्षा की विविधता की पूर्ति ।

Ans- (a)

Q.5 इस पौधे में पत्तियां हैं जिन्हें सब्जी की तरह प्रयोग में लाया जाता है इसके बीजों से तेल प्राप्त किया जाता है। यह पौधा है ?

a) नारियल

b) बंद गोभी

c) सरसो

d) पालक

Ans- (c)

Q.6 पर्यावरण अध्ययन के शिक्षण से उन प्रक्रिया आधारित कौशलों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए जो पूछताछ आधारित प्रत्यक्ष अनुभवों के केंद्र बिंदु हैं निम्नलिखित में से कौन सा एक ऐसा कौशल नहीं है ?

a) निर्धारण

b)निष्कर्ष निकालना

c) अवलोकन

d) पूर्वानुमान

Ans- (a)

Q.7 प्राथमिक स्तर पर मानचित्रांकन सीखने से शिक्षार्थियों में निम्नलिखित में से किस कौशल को बढ़ावा मिलता है ?

a) गणना और अनुमान ।

b) माप के अनुसार चित्रण करना ।

c) सापेक्ष स्थिति और दिशा बोध की जानकारी ।

d) साफ सुथरा रेखांकन ।

Ans- (c)

Q.8 यदि हम पक्षियों का अवलोकन करते हैं तो हम यह पाते हैं कि अधिकांश पक्षी अपनी गर्दन अत्यधिक हिलाते हैं , इसका कारण यह है कि-

a) इनकी कान ढके होते हैं और वे उड़ सकते हैं।

b) पक्षियों के दो नेत्र होते हैं।

c) इनके नेत्र दो भिन्न-भिन्न वस्तुओं को एक ही समय पर फोकस कर सकते हैं।

d) अधिकांश पक्षियों के नेत्र स्थिर होते हैं, पर घूम नहीं सकते

Ans- (d)

Q.9 निम्नलिखित में से कौन सा मच्छरों से फैलने वाले रोगों का समुच्चय है ?

a) हैजा , डेंगू ,मलेरिया

b) चिकनगुनिया , डेंगू , मलेरिया

c) चिकनगुनिया ,हैजा , मियादी बुखार

d) चिकनगुनिया , मलेरिया , मियादी बुखार

Ans- (b)

Q.10 रीना आम पसंद करती है वह उन्हें जाडे के लिए संरक्षित करना चाहती है निम्नलिखित में से कौन सा तरीका संरक्षण के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है ?

a) जूस तैयार करना और वायुरोधी डिब्बे में संचित करना ।

b) प्लास्टिक के थैले में रखना ।

c) रेफ्रिजरेटर में संचित करना ।

d) अचार और आम पापड़ बनाना ।

Ans- (d)

Read Many More:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version